2 years ago

India vs New Zealand, 3rd T20I Match: भारत ने बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न्यूजीलैंड को 168 रनों की करारी शिकस्त देकर टी20 फॉर्मेट में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. तीसरे टी20 में जीत के साथ हार्दिक पांड्या की टीम ने तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया. एक विशालकाय टारगेट देने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड की पूरी टीम को सिर्फ 66 रन पर ऑलआउट कर दिया. इस फॉर्मेट में कीवी टीम का ये तीसरा सबसे छोटा स्कोर है. कप्तान पांड्या ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. जबकि अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और शिवम मावी ने 2-2 विकेट निकाले. कीवी टीम के लिए सबसे ज्यादा डेरिल मिचेल (35) ने रन बनाए. 

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ 234/4 का स्कोर खड़ा किया. जिसमें स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने 63 गेंदों में 126 रन की विस्फोटक पारी खेलकर टीम को एक बड़ा टारगेट सेट करने में अहम रोल निभाया. टी20 अंतरराष्ट्रीय में ये उनका पहला शतक है और एक भारतीय का सबसे बड़ा टी20 स्कोर. गिल ने अपनी पारी में 12 चौके और 7 छक्के लगाए. न्यूजीलैंड के सभी गेंदबाज गिल के सामने असहाय नजर आए. ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर, डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल को एक-एक सफलता हाथ लगी. 

शुभमन गिल को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार दिया गया. भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या को पूरे सीरीज के दौरान उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया.

इससे पहले, न्यूजीलैंड ने पहले टी20 में 21 रन से जीत हासिल करने के बाद दूसरे मैच में भारत के हाथों 6 विकेट से हार का सामना किया था. 

भारत बनाम न्यूजीलैंड का स्कोर

दोनों टीमें इस प्रकार रहीं:

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, ब्लेयर टिकनर.

भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.

Here are the Highlights of the 3rd T20 Match between India and New Zealand straight from Narendra Modi Stadium, Ahmedabad

Feb 01, 2023 22:57 (IST)
India vs New Zealand: धन्यवाद
India vs New Zealand: क्रिकेट फैंस, आज आपके साथ जुड़कर मजा आया. आपने भी भारत की सबसे बड़ी जीत का आनंद लिया होगा. आप से फिर मुलाकात होगी. आप बने रहिए NDTV के साथ. आपका धन्यवाद.
Feb 01, 2023 22:54 (IST)
Feb 01, 2023 22:54 (IST)
Feb 01, 2023 22:40 (IST)
Feb 01, 2023 22:39 (IST)
India vs New Zealand Live: प्लेयर ऑफ द सीरीज
India vs New Zealand Live: भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या को पूरे सीरीज के दौरान उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया.
Feb 01, 2023 22:37 (IST)
IND vs NZ 3rd T20 Match: प्लेयर ऑफ द मैच
IND vs NZ 3rd T20 Match: शुभमन गिल को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार दिया गया. गिल ने 63 गेंदों में नाबाद 126 रन बनाए.
Advertisement
Feb 01, 2023 22:28 (IST)
Feb 01, 2023 22:14 (IST)
3rd T20 Match: भारत की विशालकाय जीत
3rd T20 Match: भारत ने न्यूजीलैंड को 168 रनों से करारी शिकस्त देकर सीरीज अपने नाम कर लिया है. ये टी20 फॉर्मेट में भारत की सबसे बड़ी जीत है. उमरान मलिक ने मिचेल को 35 रन पर शिवम मावी के हाथों कैच कराया. इसी के साथ मेहमान टीम की पारी समाप्त हुई. 

 NZ 66 (12.1 ओवर)
Advertisement
Feb 01, 2023 22:11 (IST)
India vs New Zealand Live: 9वां विकेट गिरा
India vs New Zealand Live: हार्दिक पांड्या ने ब्लेयर टिकनर को 1 रन पर ईशान किशन के हाथों कैच कराया. 

NZ 66/9 (11.5 ओवर)
Feb 01, 2023 22:04 (IST)
India vs New Zealand: 11 ओवर
India vs New Zealand: भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को बैकफुट पर धकेल दिया है. 11 ओवर हो चुके हैं और कीवी टीम के 8 विकेट गिर चुके हैं. उन्हें डेरिल मिचेल से सम्मान बचाने की उम्मीद होगी. इतनी खतरनाक बल्लेबाजी के बाद भी डेरिल मिचेल 23 गेंद में 34 रन बनाकर क्रीज पर खड़े हैं. 

 NZ 65/8 (11 ओवर)
Advertisement
Feb 01, 2023 21:55 (IST)
India vs New Zealand Live: भारत को आठवीं सफलता
India vs New Zealand Live: हार्दिक पांड्या ने लॉकी फर्ग्यूसन को आउट किया. उमरान मलिक ने ये कैच पकड़ा. फर्ग्यूसन भी शुन्य पर आउट हुए. 

 NZ 54/8 (9.4 ओवर)
Feb 01, 2023 21:51 (IST)
3rd T20 Match: न्यूजीलैंड को सातवां झटका
3rd T20 Match: शिवम मावी ने एक ओवर में दूसरा विकेट चटकाया. राहुल त्रिपाठी ने ईश सोढ़ी का शानदार कैच पकड़ा. सोढ़ी शुन्य पर आउट हुए. 

 NZ 53/7 (8.5 ओवर)
Advertisement
Feb 01, 2023 21:47 (IST)
India vs New Zealand Live: सूर्या का एक और शानदार कैच
India vs New Zealand Live: न्यूजीलैंड के 6 विकेट गिर चुके हैं. शिवम मावी ने मिचेल सेंटनर को 13 रन पर आउट किया. 

 NZ 53/6 (8.3 ओवर)
Feb 01, 2023 21:43 (IST)
India vs New Zealand Live Score: न्यूजीलैंड 50 पर पहुंचा
India vs New Zealand Live Score: न्यूजीलैंड ने 50 रन पूरे किए. डेरिल मिचेल ने कुलदीप यादव को चौथी गेंद पर छक्का लगाया. ओवर में बने 12 रन. दोनों बल्लेबाज क्रीज पर टीकने के साथ-साथ बड़े शॉट लगाने में कतरा नहीं रहे हैं. 

 NZ 50/5 (8 ओवर)
Feb 01, 2023 21:36 (IST)
India vs New Zealand: सातवां ओवर
India vs New Zealand: मलिक को पहले गेंद पर सेंटनर ने चौका जड़ा. इस ओवर में कुल 8 रन बने. 

NZ 38/5 (7 ओवर)
Feb 01, 2023 21:32 (IST)
IND vs NZ Live Score: छक्का
IND vs NZ Live Score: डेरिल मिचेल और कप्तान मिचेल सेंटनर क्रीज मौजूद हैं. डेरिल मिचेल ने अर्शदीप को पांचवीं गेंद पर छक्का लगाया. 

 NZ 30/5 (6 ओवर)
Feb 01, 2023 21:30 (IST)
IND vs NZ 3rd T20 Match: मलिक का शानदार ओवर
IND vs NZ 3rd T20 Match: उमरान मलिक ने एक शानदार ओवर डाला है. एक वाइड के अलावा बल्ले से इस ओवर में कोई रन नहीं बने. कीवी बल्लेबाज 'तू चल मैं आया' बोलते हुए धड़ा-धड़ा आउट हो रहे हैं. 

 NZ 22/5 (5 ओवर)
Feb 01, 2023 21:25 (IST)
India vs New Zealand Live: उमरान मलिक को मिली सफलता
India vs New Zealand Live: उमरान मलिक ने माइकल ब्रेसवेल को किया बोल्ड कर न्यूजीलैंड का पांचवां विकेट गिराया. ब्रेसवेल ने सिर्फ 8 रन बनाए. आधी कीवी टीम पवेलियन लौट चुकी है और टारगेट बहुत दूर है. 

 NZ 21/5 (4.3 ओवर)
Feb 01, 2023 21:19 (IST)
IND vs NZ Live Cricket Score: चौका
IND vs NZ Live Cricket Score: डेरिल मिचेल ने अर्शदीप की आखिरी गेंद पर चौका लगाया. उनके साथ क्रीज पर माइकल ब्रेसवेल मौजूद हैं. 

 NZ 21/4 (4 ओवर)
Feb 01, 2023 21:16 (IST)
IND vs NZ 3rd T20 Match: DRS
IND vs NZ 3rd T20 Match: अर्शदीप सिंह की पहले गेंद पर कप्तान पांड्या ने डेरिल मिचेल के विकेट के लिए DRS का सहारा लिया. हालांकि रिव्यू फेल हुआ लेकिन भारतीय टीम काफी आक्रामक मूड में हैं, जिसे देखकर फैंस के हौंसले बुलंद हैं.

 NZ 14/4 (3.1 ओवर)
Feb 01, 2023 21:13 (IST)
IND vs NZ LIVE: न्यूजीलैंड को चौथा झटका
IND vs NZ LIVE: हार्दिक पांड्या ने ग्लेन फिलिप्स को आउट कर एक और विकेट चटकाया. ये कैच भी सू्र्यकुमार यादव ने स्लिप में उसी तरह लपका. कैच काफी मुश्किल था लेकिन सफल रहा. भारत ने न्यूजीलैंड को मुश्किल में डाल दिया है. 

 NZ 7/4 (2.4 ओवर)
Feb 01, 2023 21:08 (IST)
IND vs NZ 3rd T20 Match: अर्शदीप को एक ओवर में दो सफलता
IND vs NZ 3rd T20 Match: अर्शदीप सिंह ने अपनी पहली गेंद पर डेवोन कॉन्वे को पांड्या के हाथों कैच कराया. फिर आखिरी गेंद पर मार्क चैपमैन को आउट किया. विकेटकीपर ईशन किशन ने चैपमैन का कैच पकड़ा. 

 NZ 5/3 (2 ओवर)
Feb 01, 2023 21:04 (IST)
IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड को पहला झटका
IND vs NZ Live Score: हार्दिक पांड्या ने पहले ओवर में फिन एलन का विकेट लेकर कमाल कर दिया है. एलन सिर्फ 3 रन बनाए आउट हुए. सूर्या ने एक शानदार कैच लेकर कीवी बल्लेबाज को पवेलियन भेजा. 

 NZ 4/1 (0.5 ओवर)
Feb 01, 2023 20:55 (IST)
IND vs NZ 3rd T20 Match: न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी शुरू
IND vs NZ 3rd T20 Match: न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 235 रनों का टारगेट रखा है. फिन एलन और डेवोन कॉन्वे पारी की शुरुआत करेंगे. जबकि हार्दिक पांड्या पहला ओवर डालेंगे.
Feb 01, 2023 20:51 (IST)
Feb 01, 2023 20:43 (IST)
IND vs NZ Live Cricket Score: भारत ने बनाए 234/4
IND vs NZ Live Cricket Score: शुभमन गिल के शतक से भारत ने 20 ओवर में 4 विकेट गवांकर 234 का स्कोर खड़ा किया है. गिल ने 63 गेंदों में 126 रन की पारी खेली. जिसमें उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के जड़े.

 IND 234/4 (20 ओवर)
Feb 01, 2023 20:38 (IST)
India vs New Zealand Live: भारत का चौथा विकेट गिरा
India vs New Zealand Live: हार्दिक पांड्या 30 रन पर आउट हो चुके हैं. डेरिल मिचेल ने पांड्या का विकेट लिया. दीपक हुड्डा बल्लेबाजी के लिए आए. 

 IND 228/4 (19.1 ओवर)
Feb 01, 2023 20:33 (IST)
IND vs NZ Live Cricket Score: टी20 में सबसे बड़ा स्कोर
IND vs NZ Live Cricket Score: शुभगन गिल टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन गए हैं. फिलहाल वो 123 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. 

 IND 228/3 (19 ओवर)
Feb 01, 2023 20:30 (IST)
India vs New Zealand Live Score: शुभमन गिल का शतक
India vs New Zealand Live Score: शुभमन गिल ने विस्फोटक पारी खेलते हुए टी20 में अपन पहला शतक जड़ दिया है. गिल ने अब तक की अपनी सबसे तेज सेंचुरी लगाई है और आक्रामण अब भी जारी है. भारत बड़े स्कोर की ओर तेजी से बढ़ रहा है. फर्ग्यूसन के ओवर में दो छक्के और एक चौका के साथ कुल 18 रन बने. 

 IND 211/3 (18 ओवर)
Feb 01, 2023 20:24 (IST)
India vs New Zealand: शतक के करीब गिल
India vs New Zealand: शुभमन गिल ने फिलहाल 53 गेंद में 97 रन बना लिए हैं. गिल ने ब्लेयर टिकनर को दो छक्का और एक चौका लगाया, जिसके बाद पांड्या ने भी बाउंड्री लगाई. ओवर में 23 रन बने. 

 IND 193/3 (17 ओवर)
Feb 01, 2023 20:19 (IST)
IND vs NZ 3rd T20 Match: छक्के पे छक्का
IND vs NZ 3rd T20 Match: शुभमन गिल ने बेन लिस्टर को लगातार दो बड़े छक्के लगाए. अर्धशतक बना चुके गिल का आक्रामक नजर आ रहे हैं और अपने तेजी से अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं. 

IND 170/3 (16 ओवर)
Feb 01, 2023 20:13 (IST)
3rd T20 Match: सेंटनर को दो चौके
3rd T20 Match: सेंटनर के खिलाफ गिल और पांड्या ने एक-एक चौका लगाकर ओवर में 12 रन बनाए. भारतीय टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने की ओर बढ़ रही है. इस पिच पर आम तौर पर 200 से ज्यादा रन बनते हैं. 

 IND 156/3 (15 ओवर)
Feb 01, 2023 20:09 (IST)
IND vs NZ 3rd T20 Match: विकेट के बाद आक्रमण जारी
IND vs NZ 3rd T20 Match: सूर्या के आउट होने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या क्रीज पर आए. लॉकी फर्ग्यूसन के ओवर में एक छक्का और एक चौका मारा गिया. इस तरह ओवर में 13 रन बने. 

 IND 144/3 (14 ओवर)
Feb 01, 2023 20:06 (IST)
IND vs NZ Live Cricket Score: शुभमन गिल का अर्धशतक, लेकिन सूर्या आउट
IND vs NZ Live Cricket Score: शुभमन गिल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. वहीं सूर्यकुमार यादव के रूप में भारत को तीसरा झटका लगा है. 

IND 125/3 (12.3 ओवर)
Feb 01, 2023 19:54 (IST)
IND vs NZ Live Cricket Score: SKY की तूफानी शुरूआत
IND vs NZ Live Cricket Score: राहुल त्रिपाठी के आउट होने के बाद क्रीज़ पर आए सूर्यकुमार यादव ने तूफानी शुरुआत की है. 

IND 122/2 (11 ओवर)
Feb 01, 2023 19:48 (IST)
IND vs NZ Live Cricket Score: स्कोर 100 के पार
IND vs NZ Live Cricket Score: भारतीय टीम ने 10 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 102 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर हैं. मिचेल सेंटनर के ओवर में एक चौके के साथ कुल 8 रन बने. 

 IND 102/2 (10 ओवर)
Feb 01, 2023 19:45 (IST)
IND vs NZ Live Score: SKY क्रीज पर
IND vs NZ Live Score: त्रिपाठी के विकेट के बाद सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए आए हैं. उन्होंने आते ही तीसरी गेंद पर सोढी को चौका लगाया. इस ओवर में एक विकेट के साथ 13 रन बने. 

 IND 94/2 (9 ओवर)
Feb 01, 2023 19:42 (IST)
IND vs NZ 3rd T20 Match: भारत का दूसरा विकेट गिरा
IND vs NZ 3rd T20 Match: विस्फोटक पारी के बाद राहुल त्रिपाठी आउट हुए. त्रिपाठी ने 22 गेंदों में 44 रन बनाए. लॉकी फर्ग्यूसन ने बाउंड्री लाइन पर कैच पकड़ा और ईश सोढी को सफलता मिली. 

 IND 87/2 (8.2 ओवर)
Feb 01, 2023 19:36 (IST)
3rd T20 Match: एक और बड़ा ओवर
3rd T20 Match: भारत के लिए एक और बड़ा ओवर गया. त्रिपाठी ने ईश सोढ़ी को भी नहीं बक्शा और दूसरी गेंद पर चौका लगाया. ओवर में 11 रन बने. 

 IND 69/1 (7 ओवर)
Feb 01, 2023 19:31 (IST)
IND vs NZ Live Score: गिल के बाद त्रिपाठी भी
IND vs NZ Live Score: गिल को देखकर राहुल त्रिपाठी ने भी अटैक मोड धारण कर लिया है. त्रिपाठी ने फर्ग्यूसन को एक चौके के बाद शानदार छक्का लगाया. 

IND 58/1 (6 ओवर)
Feb 01, 2023 19:26 (IST)
India vs New Zealand Live Score: गिल का अटैक
India vs New Zealand Live Score: शुभमन गिल ने आक्रामक क्रिकेट खेलना शुरु कर दिया है. गिल ने ब्लेयर टिकनर को तीन चौके लगाए. 

 IND 44/1 (5 ओवर)
Feb 01, 2023 19:22 (IST)
IND vs NZ 3rd T20 Match: लिस्टर ने डाला प्रभाव
IND vs NZ 3rd T20 Match: बेन लिस्टर ने अपने दूसरे ओवर में सिर्फ 5 रन दिए. ये उनका पहला मैच है और वो प्रभान डालने में अब तक कामयाब रहे हैं. 

 IND 30/1 (4 ओवर)
Feb 01, 2023 19:17 (IST)
IND vs NZ Live Score: बाउंड्री पर बाउंड्री
IND vs NZ Live Score: लॉकी फर्ग्यूसन को शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी ने एक-एक चौका जड़ा. ये भारत के लिए अच्छे संकेत हैं. इस ओवर में 11 रन बने.

 IND 25/1 (3 ओवर)
Feb 01, 2023 19:12 (IST)
IND vs NZ 3rd T20 Match: चौकाााााा
IND vs NZ 3rd T20 Match: पहली गेंद पर ईशान के आउट होने के बाद शुभमन गिल ने ब्रेसवेल की आखिरी गेंद पर बाउंड्री लगाया. 

 IND 14/1 (2 ओवर)
Feb 01, 2023 19:10 (IST)
IND vs NZ Live Cricket Score: भारत को पहला झटका
IND vs NZ Live Cricket Score: ईशान किशन को माइकल ब्रेसवेल ने LBW आउट कर पवेलियन भेजा. किशन ने सिर्फ 1 रन बनाए थे. राहुल त्रिपाठी क्रीज पर आए. 

 IND 7/1 (1.1 ओवर)
Feb 01, 2023 19:05 (IST)
IND vs NZ 3rd T20 Match: भारतीय टीम ने बल्लेबाजी शुरू की
IND vs NZ 3rd T20 Match: शुभमन गिल और ईशान किशन ने भारत के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत की. डेब्यू कर रहे बेन लिस्टर पहला ओवर डालेंगे.
Feb 01, 2023 18:53 (IST)
IND vs NZ 3rd T20 Match: उमरान मलिक की वापसी
IND vs NZ 3rd T20 Match: उमरान मलिक को युजवेंद्र चहल के स्थान पर भारतीय इलेवन में शामिल किया गया. जबकि न्यूजीलैंड के लिए बेन लिस्टर डेब्यू कर रहे हैं. लिस्टर ने जैकब डफी की जगह ली.
Feb 01, 2023 18:49 (IST)
IND vs NZ Live Cricket Score: अंडर-19 टीम का सम्मान
IND vs NZ Live Cricket Score: महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इस समय नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद हैं. जहां वो भारत की अंडर 19 महिला टीम को वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई और उतसाह वर्धन कर रहे हैं. BCCI ने महिला टीम की कप्तान शेफाली वर्मा को 5 करोड़ का ईनामी राशी का चेक थमाया.
Feb 01, 2023 18:44 (IST)
Feb 01, 2023 18:44 (IST)
Feb 01, 2023 18:41 (IST)
IND vs NZ Live Score: भारतीय टीम
IND vs NZ Live Score: भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.
Feb 01, 2023 18:40 (IST)
India vs New Zealand Live Score: न्यूजीलैंड टीम
India vs New Zealand Live Score: न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, ब्लेयर टिकनर.
Feb 01, 2023 18:36 (IST)
India vs New Zealand: भारत ने जीता टॉस
India vs New Zealand: भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है.
Feb 01, 2023 18:23 (IST)
Feb 01, 2023 18:21 (IST)
Feb 01, 2023 18:20 (IST)
IND vs NZ LIVE: नमस्कार
IND vs NZ LIVE: हैलो क्रिकेट फैंस. स्वागत है आपका भारत बनाम न्यूजीलैंड के तीसरे और आखिरी टी20 मैच की लाइव कमेंट्री में. दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीत लिए हैं और आज का मैच सीरीज के लिए निर्णायक होगा इसलिए दोनों पक्ष जीत के लिए इसमें अपनी जान झोंक देंगी. एक रोमांचक मैच की उम्मीद है. मैच के लिए टॉस कुछ ही देर में किया जाएगा.
Featured Video Of The Day
Trump 2.0: क्या हज़ारों भारतीयों को अमेरिका से वापस भारत आना ही होगा या निकल सकता है बीच का रास्ता?