2 years ago

India vs New Zealand 3rd ODI: भारत ने इंदौर में खेले गए तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड को 90 रनों से करारी शिकस्त देकर तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया. इसी के साथ भारत ने वर्ल्ड रैंकिंग में अपना नंबर 1 का ताज भी हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड के खिलाफ 386 रनों का टारगेट सेट करने के बाद टीम इंडिया ने मेहमानों को 41.2 ओवर में 295 रन पर ऑल आउट किया. भारत के लिए शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि युजवेंद्र चहल ने दो विकेट चटकाए. न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉन्वे ने शतकीय पारी खेली. अपनी 100 गेंदों की पारी में कन्वे ने 12 चौके और 8 छक्के लगा कर 138 रन बनाए. 

भारत की सलामी जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई थी. शुभमन गिल ने 112 रन और कप्तान रोहित शर्मा ने 101 रन बनाकर जीत की नींव रखने का काम किया. जिसके बाद हार्दिक पांड्या ने 58 रन की तेजतर्रार पारी खेल एक बड़ा स्कोर करने में अहम रोल निभाया. न्यूजीलैंड के लिए जैकब डफी और ब्लेयर टिकनर ने तीन-तीन विकेट लिए थे.

इससे पहले, न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. भारत ने पहले वनडे में 12 रन और दूसरे वनडे में 8 विकेट से जीत हासिल की थी.

भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा वनडे मैच

प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, जैकब डफी, ब्लेयर टिकनर

Here are the Highlights of the 3rd ODI Match between India and New Zealand straight from Holkar Cricket Stadium, Indore 

Jan 24, 2023 21:41 (IST)
IND vs NZ 3rd ODI: धन्यवाद
क्रिकेट फैंस आपका हमारे साथ जुड़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. आप से फिर मुलाकात होगी. भारत और न्यूजीलैंड को अब तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 27 जनवरी को रांची में होगी. स्पोर्ट्स सी जुड़ी खबरों के लिए आप बने रहिए NDTV के साथ. आपका शुक्रिया. 
Jan 24, 2023 21:31 (IST)
Jan 24, 2023 21:25 (IST)
IND vs NZ 3rd ODI: प्लेयर ऑफ द मैच
शार्दुल ठाकुर को तीन विकेट और 25 रन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. बल्ले के बाद ठाकुर ने गेंद से भी कमाल किया. उन्होंने डेरिल मिचेल, टॉम लाथम और ग्लेन फिलिप्स को आउट किया.
Jan 24, 2023 21:21 (IST)
India vs New Zealand: प्लेयर ऑफ द सीरीज
शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. गिल ने पहले मैच में 208 रन और तीसरे मैच में 112 रन बनाए. वो इस सीरीज के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.
Jan 24, 2023 21:12 (IST)
Jan 24, 2023 21:02 (IST)
IND vs NZ: भारत ने न्यूजीलैंड को 90 रनों से हराया
India vs New Zealand Live: भारत ने तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड को 90 रन से करारी शिकस्त दी है. युजवेंद्र चहल ने मिचेल सेंटनर को आउट कर कीवी पारी का अंत किया. इसी के साथ टीम इंडिया वनडे में एक बार फिर वर्ल्ड नंबर 1 बन गई है.

NZ 295 (41.2 ओवर)

Advertisement
Jan 24, 2023 20:52 (IST)
IND vs NZ: जैकब डफी आउट
IND vs NZ: युजवेंद्र चहल ने जैकब डफी को LBW आउट किया. अब भारत जीत से सिर्फ एक विकेट दूर है. 

न्यूजीलैंड 280/9 (39.4 ओवर)

Jan 24, 2023 20:48 (IST)
IND vs NZ: लॉकी फर्ग्यूसन आउट
IND vs NZ: कुलदीप यादव ने लॉकी फर्ग्यूसन को पवेलियन भेजा. फर्ग्यूसन ने 7 रन बनाए. रोहित शर्मा ने शॉर्ट मिड विकेट में उनका कैच पकड़ा.

NZ 279/8 (38.5 ओवर)
Advertisement
Jan 24, 2023 20:37 (IST)
IND vs NZ: ब्रेसवेल का विकेट चटकाया
IND vs NZ: कुलदीप यादव ने माइकल ब्रेसवेल को आउट कर न्यूजीलैंड को सातवां झटका दिया. ईशान किशन के उन्हें स्टंपिंग आउट किया. ब्रेसवेल ने 22 गेंदों में 26 रन बनाए. क्रीज पर लॉकी फर्ग्यूसन आए. 

NZ 269/7 (36.1 ओवर) 
Jan 24, 2023 20:29 (IST)
IND vs NZ Live: ब्रेसवेल और सेंटनर की जोड़ी क्रीज पर
IND vs NZ Live: माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सेंटनर एक बार फिर हैदराबद वनडे की तरह इस मैच को आगे ले जाना चाहेंगे. 6 विकेट गिरने के बाद भी भारत के लिए खतरा पूरी तरह टला नहीं है. अब जीत के लिए 130 रन की जरुरत है.

NZ 255/6 (35 ओवर) 
Advertisement
Jan 24, 2023 20:16 (IST)
India vs New Zealand Live: बड़ा विकेट गिरा
India vs New Zealand Live: आखिरकार डेवोन कॉन्वे 100 गेंदों पर 138 रन बनाकर आउट हुए. उमरान मलिक को बड़ी सफलता मिली है. कप्तान रोहित ने कैच पकड़ा. अब मिचेल सेंटनर क्रीज पर आए. 

NZ 230-6 (31.4 ओवर)

Jan 24, 2023 19:57 (IST)
IND vs NZ Live: कॉन्वे और ब्रेसवेल, भारत के लिए खतरा
IND vs NZ Live: डेवोन कॉन्वे ने 130 रन बना लिए हैं और माइकल ब्रेसवेल भी क्रीज पर हैं. यानी भारतीय टीम के लिए खतरा अभी बना हुआ है. ये दोनों बल्लेबाज काफी घातक साबित हो सकते हैं. देखना होगा मैच यहां से कहां जाता है.

NZ 212/5 (29 ओवर)
Advertisement
Jan 24, 2023 19:52 (IST)
India vs New Zealand Live: ठाकुर को मिला एक और विकेट
India vs New Zealand Live: शार्दुल ठाकुर ने ग्लेन फिलिप्स को विराट कोहली के हाथों कैच कराया. फिलिप्स 7 गेंद में 5 रन बनाए. ये न्यूजीलैंड को पांचवां झटका था. अब माइकल ब्रेसवेल क्रीज पर आ चुके हैं और कीवी टीम के 200 रन भी बन चुके हैं.

NZ 200/5 (27.4 ओवर) 
Jan 24, 2023 19:40 (IST)
IND vs NZ Live: ठाकुर ने लिया लगातार दूसरा विकेट
IND vs NZ Live: शार्दुल ठाकुर ने अपनी पहली गेंद पर डेरिल मिचेल को 24 रन पर आउट किया. इसके बाद कप्तान टॉम लाथम को शून्य पर हार्दिक पांड्या के हाथों कैच कराया. भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी की है.

NZ 184/4 (25.2 ओवर)

Jan 24, 2023 19:28 (IST)
IND vs NZ 3rd ODI: कॉन्वे ने ठोका शतक
IND vs NZ 3rd ODI: डेवोन कॉन्वे ने सिर्फ 71 गेंदों में शतक जड़कर न्यूजीलैंड को मजबूत स्तिथि में पहुंचा दिया है. उनकी पारी में 7 चौके और 7 छक्के शामिल हैं. ये उनका तीसरा वनडे शतक है.

NZ 175/2 (24 ओवर)

Jan 24, 2023 19:20 (IST)
India vs New Zealand Live: न्यूजीलैंड के 150 रन पूरे
India vs New Zealand Live: डेवोन कॉन्वे और डेरिल मिचेल क्रीज पर मौजूद हैं और समय-समय पर बाउंड्री लगाते हुए रन रेट को बनाए रखा है. न्यूजीलैंड के 150 रन पूरे कर लिए हैं और टारगेट से 235 रन दूर हैं.

NZ 151/2 (22 ओवर)
Jan 24, 2023 19:14 (IST)
IND vs NZ Live: न्यूजीलैंड 136/2 (20 ओवर)
IND vs NZ Live: न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 136 रन बना लिए हैं. डेवोन कॉन्वे और डेरिल मिचेल के बीच साझेदारी की शुरुआत हो गई है.

NZ 136/2 (20 ओवर)
Jan 24, 2023 19:04 (IST)
IND vs NZ Live: साझेदारी की शुरुआत
डेवोन कॉन्वे (62) क्रीज पर मजबूती के साथ बने हुए हैं. उनके साथ डेरिल मिचेल (13) मौजूद हैं. न्यूजीलैंड दोनों के बीच एक साझेदारी की उम्मीद हैं.

NZ 125/2 (18 ओवर)

Jan 24, 2023 18:53 (IST)
India vs New Zealand Live: अर्धशतक से चूके निकोल्स
India vs New Zealand Live: कुलदीप यादव ने हेनरी निकोल्स को LBW आउट कर अपना पहला विकेट लिया. निकोल्स ने 40 गेंदों में 42 रन बनाए. डेरिल मिचेल बल्लेबाजी के लिए आए.

NZ 106/2 (14.5 ओवर)

Jan 24, 2023 18:47 (IST)
India vs New Zealand Live: कॉन्वे का अर्धशतक
India vs New Zealand Live: डेवोन कॉन्वे ने 40 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. न्यूजीलैंड ने मैच में पकड़ी बना ली है. हेनरी निकोल्स (42 रन) भी अपने पचासा के काफी करीब हैं.

NZ 98/1 (13.4 ओवर)

Jan 24, 2023 18:37 (IST)
India vs New Zealand Live: न्यूजीलैंड 80/1 (11 ओवर)
India vs New Zealand Live: दोनों बल्लेबाजों ने रन के बहाव को जारी रखा है और जरुरी रन रेट के करीब बल्लेबाजी कर रहे हैं.

NZ 80/1 (11 ओवर) 
Jan 24, 2023 18:28 (IST)
IND vs NZ 3rd ODI: कॉन्वे और निकोल्स ने पारी को संभाला
IND vs NZ 3rd ODI: पहले विकेट के बाद डेवोन कॉन्वे और हेनरी निकोल्स ने न्यूजीलैंड की पारी को संभाला है. कॉन्वे (34) और निकोल्स (29) बनाकर क्रीज पर हैं. उनके सामने जीत के लिए 386 रनों का टारगेट है.

NZ 68/1 (9 ओवर)

Jan 24, 2023 18:20 (IST)
IND vs NZ 3rd ODI: न्यूजीलैंड के 50 रन पूरे
IND vs NZ 3rd ODI: डेवोन कॉन्वे और हेनरी निकोल्स ने एक बाद एक बाउंड्री लगाकर टीम के लिए शुरुआत को बेहतर किया है.

NZ 50/1 (7.2 ओवर)
Jan 24, 2023 18:13 (IST)
India vs New Zealand: ठाकुर के खिलाफ आक्रमण
India vs New Zealand: शार्दुल ठाकुर को हेनरी निकोल्स ने एक छक्के के बाद चौका लगाया. अब तक पांड्या के अलावा बाकी गेंदबाजों के खिलाफ कीवी बल्लेबाज आक्रामक रुख अपना रहे हैं.

NZ 36/1 (6 ओवर)  
Jan 24, 2023 18:05 (IST)
India vs New Zealand Live: महंगा ओवर
India vs New Zealand Live: वाशिंगटन सुंदर को डेवोन कॉन्वे ने इस ओवर में दो चौके लगाकर दबाव कम करने का काम किया. कॉन्वे और हेनरी निकोल्स एक साझेदारी का प्रयास कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाना चाहेंगे.

NZ 20/1 (4 ओवर)
Jan 24, 2023 18:01 (IST)
IND vs NZ 3rd ODI: न्यूजीलैंड 12/1 (3 ओवर)

बल्लेबाजों के बाद भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है. इस ओवर की आखिरी गेंद पर पांड्या ने विकेट के लिए अपील किया, लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया.

NZ 12/1 (3 ओवर)


Jan 24, 2023 17:52 (IST)
India vs New Zealand Live: पहले ओवर में न्यूजीलैंड को पहला झटका
India vs New Zealand Live: हार्दिक पांड्या ने फिन एलन को बोल्ड कर भारत के लिए पहला विकेट निकाला. टीम इंडिया के लिए ये एक शानदार शुरुआत है.

NZ 0/1 (0.2 ओवर)

Jan 24, 2023 17:50 (IST)
IND vs NZ 3rd ODI: न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी शुरू की
IND vs NZ 3rd ODI:न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 386 रनों का लक्ष्य है. बल्लेबाजी के लिए फिन एलन और डेवोन कॉन्वे क्रीज पर आए.
Jan 24, 2023 17:41 (IST)
Jan 24, 2023 17:12 (IST)
IND vs NZ Live: भारत ने बनाए 385/9
IND vs NZ Live: टीम इंडिया ने रोहित और शुभमन गिल के शतक के दम पर 50 ओवर में 385/9 का स्कोर खड़ा किया है. आखिरी गेंद पर कुलदीप यादव रन आउट हो गए. कुलदीप ने सिर्फ 3 रन बनाए.

IND 385/9 (50 ओवर) 
Jan 24, 2023 17:04 (IST)
IND vs NZ 3rd ODI: हार्दिक पांड्या आउट
IND vs NZ 3rd ODI: अर्धशतक लगाकर पांड्या ने जेकब डफी को अपना विकेट दे दिया. पांड्या ने 38 गेंद में 54 रन बनाए. इस तरह भारत के 8 विकेट गिर चुके हैं. उमरान मलिक बल्लेबाजी के लिए आए.

भारत 379-8 (48.4 ओवर)

Jan 24, 2023 17:00 (IST)
India vs New Zealand Live: भारत को सातवां झटका
India vs New Zealand Live: शार्दुल ठाकुर आक्रमक बल्लेबाजी करने के बाद आउट हो चुके हैं. उन्होंने 17 गेंदों में 25 रन बनाए. कुलदीप यादव क्रीज पर आए.

IND 367/7 (47.6 ओवर)

Jan 24, 2023 16:50 (IST)
IND vs NZ Live: भारतीय टीम ने दबाव हटाया
IND vs NZ Live: जैकब डफी पर दोनों भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर आक्रमण किया. पहले पांड्या ने एक छक्का और चौका लगाया. फिर ठाकुर ने एक शानदार चौका लगाकर ओवर को और बड़ा कर दिया. भारतीय टीम ने दबाव हटाकर सामने वाली टीम पर वापस डाल दिया है.

IND 342/6 (46 ओवर) 
Jan 24, 2023 16:43 (IST)
IND vs NZ 3rd ODI: भारत 321/6 (44 ओवर)
IND vs NZ 3rd ODI: शार्दुल ठाकुर और हार्दिक पांड्या क्रीज पर मौजूद हैं. पांड्या ने 16 रन, जबकि ठाकुर ने 6 रन बनाए हैं. भारतीय टीम यहां से भी एक बड़ा टारगेट सेट करने की कोशिश कर रही है. जिसकी जिम्मेदारी इन दो बल्लेबाजों पर हैं. वहीं न्यूजीलैंड इस मैच में एक बड़ा टारगेट चेज करना अफोर्ड नहीं कर सकती.

IND 321/6 (44 ओवर) 
Jan 24, 2023 16:36 (IST)
India vs New Zealand Live: भारत का छठा विकेट गिरा
India vs New Zealand Live: वाशिंगटन सुंदर 9 रन पर आउट हो चुके हैं. ब्लेयर टिकनर ने डेरिल मिचेल के हाथों कैच कराया. शार्दुल ठाकुर क्रीज पर आए.

IND 313/6 (42.2 ओवर)

Jan 24, 2023 16:28 (IST)
IND vs NZ 3rd ODI: भारत 309/5 (41 ओवर)
IND vs NZ 3rd ODI: विकेट गिरने के बाद भी क्रीज पर मौजूद हार्दिक पांड्या और वाशिंगटन सुंदर ने प्रहार जारी रखा है. खराब गेंद को दोनों ने एक-एक कर दिशा दिखाई और इस तरह ओवर में दो चौके आए. 

IND 309/5 (41 ओवर)  
Jan 24, 2023 16:20 (IST)
India vs New Zealand: SKY भी आउट
 सूर्या दबाव नहीं झेल पाए और अपना विकेट गंवा बैठे. ये भारत को पांचवां झटका है. सूर्यकुमार यादव को जैकब डफी ने डेवोन कॉन्वे के हाथों कैच कराया. भारतीय बल्लेबाज ने 9 गेंद में 14 रन ही बनाए. यहां ये न्यूजीलैंड ने पूरी तरह वापसी कर ली है.

IND 293/5 (38.4 ओवर)
Jan 24, 2023 16:11 (IST)
IND vs NZ 3rd ODI: विराट कोहली आउट
ईशान किशन के आउट होने के कुछ गेंद बाद विराट कोहली ने अपना विकेट गंवा दिया. यहां पर भारतीय पारी कुछ लड़खड़ें हुए नजर आ रही है. कोहली को जैकब डफी ने फिन एलन के हाथों कैच कराया. विराट ने 27 गेंदों में 36 रन बनाए.

IND 284/4 (36.2 ओवर )

Jan 24, 2023 16:03 (IST)
IND vs NZ: ईशान हुए रन आउट
ईशान किशन काफी हैरतअंगेज तरीके से रन आउट हुए हैं. कंफ्यूजन की वजह से विराट और किशन दोनों एक छोर की ओर बढ़ रहे थे. फिल्डर उसी ओवर थ्रो फेंका, जिसमें ईशान ने अपनी रफ्तार कम कर ली और कोहली को क्रीज पर पहले पहुंचने दिया. इस तरह भारत का तीसरा विकेट गिरा. ईशान ने 17 रन बनाए.

 IND 268/3 (34.3 ओवर)
Jan 24, 2023 15:51 (IST)
IND vs NZ: सैंटनर को सिक्स
विराट कोहली (25) और ईशान किशन (12) क्रीज पर मौजूद हैं. ईशान ने सैंटनर को इस ओवर की दूसरी गेंद पर मिड विकेट पर एक शानदार छक्का लगाया. 

IND 260/2 (33 ओवर )
Jan 24, 2023 15:35 (IST)
IND vs NZ: भारत 232/2 (29 ओवर)
IND vs NZ: रोहित और गिल के सुपर शो के बाद अब कोहली और ईशान किशन क्रीज पर मौजूद हैं. 

 भारत 232/2 (29 ओवर)

Jan 24, 2023 15:31 (IST)
IND vs NZ: भारत को लगा दूसरा झटका, गिल 112 रन बनाकर आउट
IND vs NZ: भारत को लगा दूसरा झटका, गिल 112 रन बनाकर आउट

Jan 24, 2023 15:29 (IST)
IND vs NZ: भारत 224/1 ( 27.4 ओवर)
IND vs NZ: भारत 224/1 ( 27.4 ओवर)
रोहित शर्मा 101 रन बनाकर आउट हुए तोवहीं शुभमन गिल शतक जमाकर क्रीज पर मौजूद हैं. अब क्रीज पर गिल का साथ कोहली दे रहे हैं. 
Jan 24, 2023 15:25 (IST)
IND vs NZ: रोहित 101 रन बनाकर आउट, भारत का पहला विकेट गिरा
IND vs NZ: रोहित शर्मा 101 रन बनाकर आउट हुए. भारत का पहला विकेट 212 रन पर गिरा है. अब क्रीज पर गिल औऱ कोहली मौजूद हैं. 
Jan 24, 2023 15:20 (IST)
IND vs NZ: रोहित ने जमाया शतक, वनडे करियर का 30वां सेंचुरी
IND vs NZ: रोहित ने 83 गेंद पर शतक लगाकर 3 साल से सुखे को खत्म किय ाहै. रोहित के बाद शुभमन गिल ने भी 72 गेंद पर शतक ठोका
Jan 24, 2023 15:16 (IST)
IND vs NZ: भारत ने 25 ओवर में 205 रन बना लिए हैं.
IND vs NZ: भारत ने 25 ओवर में 205 रन बना लिए हैं. 

भारत 205/0 (25 ओवर)
Jan 24, 2023 15:13 (IST)
IND vs NZ: रोहित शर्मा और शुभमन गिल शतक के करीब
IND vs NZ: रोहित शर्मा और शुभमन गिल शतक के करीब हैं. गिल और रोहित ने अबतक पहले विकेट के लिए 200 रनों की पार्टनरशिप पहले विकेट के लिए कर ली है जो पहले विकेट के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2019 के बाद की गई सबसे ज्यादा रनों की पार्टनरशिप का रिकॉर्ड है. 

भारत के 200 रन पूरे

भारत 200/0 (24.1 ओवर)
Jan 24, 2023 15:06 (IST)
IND vs NZ: रोहित और गिल का कोहराम
IND vs NZ: रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने मिलकर भारत के लिए कमाल कर दिया है. दोनों ने तेजी से रन बनाकर कीवी गेंदबाजों का हाल बेहाल कर दिया है. 

भारत 185/0 (22.2 ओवर)
Jan 24, 2023 14:49 (IST)
ND vs NZ Live: भारत के 150 रन पूरे
IND vs NZ Live:  भारत के 150 रन पूरे
भारत के 150 रन 18 ओवर में ही पूरे हो गए हैं. भारतीय टीम की ओर से रोहित और गिल का धमाकेदार अंदाज दिखाई पड़ रहा है. दोनों बल्लेबाज अपने शतक के करीब हैं. 

भारत 151/0 (18 ओवर)
Jan 24, 2023 14:42 (IST)
IND vs NZ: रोहित शर्मा और शुभमन गिल का धमाका
IND vs NZ: रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने एक बार फिर तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की है. दोनों ने मिलकर 17 ओवर में 147 रन बना लिए हैं. 

रोहित शर्मा 77 और शुभमन गिल 67 रन बनाकर नाबाद हैं. 

भारत 147/0 (17 ओवर)
Jan 24, 2023 14:29 (IST)
IND vs NZ: रोहित शर्मा का धमाका, ठोका अर्धशतक
IND vs NZ: रोहित शर्मा का धमाका, हिट मैन ने 41 गेंद पर ठोक दिया अर्धशतक

भारत 114/0 (14 ओवर)
Jan 24, 2023 14:25 (IST)
IND VS NZ;13 ओवर में भी भारत के 100 रन पूरे
IND vs NZ: 13 ओवर में ही भारत के 100 रन पूरे हो गए हैं. रोहित शर्मा 51 रन और गिल 54 रन बनाकर खेल रहे हैं. 
Jan 24, 2023 14:20 (IST)
IND VS NZ: शुभमन गिल ने 33 गेंद पर जमाया तूफानी अर्धशतक
IND VS NZ: शुभमन गिल ने 33 गेंद पर पचासा ठोककर कीवी गेंदबाजों की खूब धुनाई की है. भारत ने 12वें ओर में ही 97 रन बना लिए हैं. रोहित और गिल विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. 

भारत 97/0 (12 ओवर)
Jan 24, 2023 14:17 (IST)
IND vs NZ: रोहित और गिल का धूम धड़ाका
IND vs NZ: रोहित और गिल ने तीसरे वनडे में धूम धड़ाका शुरू कर दिया है. भारत ने केवल 11 ओवर में ही 90 रन बना लिए हैं. रोहित और गिल अर्धशतक के करीब हैं. 

भारत 90/0 (11 ओवर)
Jan 24, 2023 14:04 (IST)
IND vs NZ: रोहित शर्मा और शुभमन गिल की तूफानी बल्लेबाजी
IND vs NZ: भारत के ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत के 64 रन सिर्फ 8 ओवर में ही बन गए हैं. 

भारत 64/0 (8 ओवर)
Jan 24, 2023 13:50 (IST)
IND vs NZ: गिल और रोहित की शानदार बैटिंग
IND vs NZ: गिल और रोहित की शानदार बैटिंग ने भारत को सटीक शुरूआत दी है. पांचवें ओवर में गिल और रोहित ने जैकब डफी की गेंद पर छक्का जड़कर अपने इरादे गेंदबाज को बता दिए हैं. 

भारत 31/0 (5 ओवर)
Jan 24, 2023 13:38 (IST)
IND vs NZ: रोहित और गिल शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे
IND vs NZ: रोहित और गिल का फॉर्म शानदार रहा है. यही कारण है कि इस मैच में भी दोनों बल्लेबाजों को शॉट खेलने में ज्यादा तकलीफ नहीं हो रही है और वो क्रीज पर आत्मविश्वास के साथ नजर आ रहे हैं. 

भारत 7/0 (2.0 ओवर)
Jan 24, 2023 13:34 (IST)
IND vs NZ: भारत की बैटिंग शुरू, रोहित औऱ गिल क्रीज पर

IND vs NZ: भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनर के तौर पर क्रीज पर है. कीवी टीम की ओर से जैकब डफी ने पहला ओवर किया है. 
भारत 3/0 (1.0 ओवर)
Jan 24, 2023 13:30 (IST)
India vs New Zealand Live: भारत की बैटिंग शूरू
India vs New Zealand Live: भारत की बैटिंग शूरू हो गई है. ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर उतरे हैं. 
Jan 24, 2023 13:19 (IST)
IND vs NZ: उमरान मलिक की वापसी, चहल भी प्लेइंग इलेवन में
Jan 24, 2023 13:06 (IST)
IND vs NZ Live: प्लेइंग इलेवन में चहल और उमरान मलिक की वापसी

IND vs NZ Live:

प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (w), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (w/c), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, जैकब डफी, ब्लेयर टिकनर

Jan 24, 2023 13:04 (IST)
IND vs NZ: कीवी टीम ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला
India vs New Zealand Live: तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर किया पहले बैटिंग का फैसला
Jan 24, 2023 12:56 (IST)
IND vs NZ: कुछ ही देर में होना है टॉस
IND vs NZ: कुछ ही देर में टॉस होना है. दोपहर 1 बजे टॉस होगा, भारत पिछले दोनों वनडे मैच जीत चुका है.
Jan 24, 2023 12:05 (IST)
IND vs NZ: भारत के पास वनडे में नंबर वन टीम बनने का मौका, जानिए पूरा समीकरण
IND vs NZ Live: आज तीसरे वनडे में यदि भारतीय टीम जीत हासिल करने में सफल रही तो फिर टीम इंडिया वनडे में नंबर वन टीम बन जाएगी. भारत इस समय टी-20 में नंबर वन टीम है तो वहीं टेस्ट में नंबर 2 टीम है.


Jan 24, 2023 12:00 (IST)
IND vs NZ: इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत ने बनाया है सबसे बड़ा स्कोर
IND vs NZ: इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत ने  वनडे क्रिकेट में अपना सबसे बड़ा स्कोर 418 रन बनाया है. साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच खेलते हुए भारत ने इस मैदान पर 5 विकेट पर 418 रन बनाए थे. जिसमें भारत को 153 रन से जीत मिली थी. उस मैच में वीरेंद्र सहवाग ने दोहरा शतक 219 रन की पारी खेली थी. क्या आज तीसरे वनडे में भारत के बल्लेबाज इस मैदान पर चमत्कार कर पाएंगे. 
Jan 24, 2023 11:57 (IST)
IND vs NZ 3rd ODI Live: 13 साल बाद भारत इतिहास दोहराने के कगार पर
IND vs NZ 3rd ODI Live: 13 साल बाद भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में इतिहास को दोहरा के कगार पर है. यदि भारतीय टीम तीसरा वनडे मैच जीतने में सफल रहती है तो फिर 2010 के बाद पहली बार टीम इंडिया अपने घर पर वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप करेगी. इससे पहले 2010 में भारत ने न्यूजीलैंड को गौतम गंभीर की कप्तानी में 5-0 से हराया था. वहीं, 1988 में दिलीप वेंगसरकर की कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने का कमाल कर दिखाया था. 
Jan 24, 2023 11:55 (IST)
IND vs NZ 3rd ODI: विराट कोहली, मोहम्मद शमी और रोहित शर्मा बना सकते हैं खास रिकॉर्ड
IND vs NZ 3rd ODI: विराट कोहली, मोहम्मद शमी और रोहित शर्मा के पास ऐतिहासिक कमाल करने का मौका

Jan 24, 2023 11:54 (IST)
IND vs NZ Live: उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल की हो सकती है भारतीय XI में वापसी, ऐसा बन रहा समीकरण
India predicted XI vs New Zealand 3rd ODI: उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल की हो सकती है भारतीय XI में वापसी, ऐसा बन रहा समीकरण

Jan 24, 2023 11:53 (IST)
India vs New Zealand Live: दोनों टीम इस प्रकार है:
India vs New Zealand Live: टीम इस प्रकार है:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, रजत पाटीदार, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक

न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सै।टनर, हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर

Jan 24, 2023 11:52 (IST)
India vs New Zealand 3rd ODI: भारत के पास क्लीन स्वीप करने का मौका
India vs New Zealand 3rd ODI:  पहले दो मैचों में जीत दर्ज करके उत्साह से ओतप्रोत भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ मंगलवार को यहां होने वाले तीसरे और आखिरी वनडे मैच में क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान पर उतरेगी जिसमें उसके मध्यक्रम के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे. सीरीज पहले अपने नाम करने के कारण भारत इस मैच में अपनी गेंदबाजी में कुछ बदलाव कर सकता है. तीसरे वनडे में उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल को भारतीय XI का हिस्सा बनाया जा सकता है.

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack:Maharashtra की ज़मीन पर छिड़ी है बांग्लादेशी घुसपैठियों के ख़िलाफ़ बड़ी मुहिम!