IND vs NZ 2nd Test Day 3 Live: मुंबई टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल खत्म होने पर न्यूजीलैंड ने 5 विकेट पर 140 रन बनाए हैं. क्रीज पर निकल्स 36 और रवींद्र 2 रन बनाकर नाबाद हैं. न्यूजीलैंड अभी भी 400 रन पीछे है. इससे पहले भारत ने अपनी दूसरी पारी 276/7 पर घोषित कर दी है. न्यूजीलैंड को जीत के लिए 540 रनों का लक्ष्य दिय़ा गया है. दूसरी पारी में भारत की ओर से मयंक ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए. इसके बाद पुजारा ने 47 रन की पारी खेली. कोहली 36 रन बनाकर आउट हुए. इसके अलावा आखिरी समय में अक्षर पटेल ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंद पर 41 रन की नाबाद पारी खेली. न्यूजीलैंड की ओर से एजाज पटेल ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 विकेट चटकाए. रवींद्र ने 3 विकेट लिए. आज पहले सत्र में भारत के 2 विकेट गिरे थे, मयंक अग्रवाल 62 और पुजारा 47 रन बनाकर आउट हुए. 107 रन पर भारत को पहला झटका लगा था. इसके बाद भारत का दूसरा विकेट 115 रन के स्कोर पर लगा था. बता दें कि दूसरे दिन के खेल खत्म होने पर भारत ने अपनी दूसरी पारी में 69 रन बिना विकेट खोए बना लिए थे. बता दें कि भारत की 325 रन के सामने न्यूजीलैंड की पहली पारी केवल 62 रन पर सिमट गई थी. भारत ने पहली पारी के आधार पर 263 रन की बढ़त बनाई थी. वैसे, मुंबई टेस्ट मैच का पूरा दिन न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल के नाम रहा. भले ही भारत की पहली पारी में मंयक ने 150 रन की पारी खेली, लेकिन स्पिनर एजाज ने जो कमाल किया था वह क्रिकेट के इतिहास में कभी-कभार ही होता है. एजाज ने भारत की पहली पारी के दौरान सभी 10 विकेट लेकर नया इतिहास लिख दिया. एजाज इंटरनेशनल क्रिकेट में एक पारी में 10 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बने. उनसे पहले ऐसा अनोखा कारनामा जिम लेकर और अनिल कुंबले ने किया था. भारत Vs न्यूजीलैंड, मुंबई टेस्ट तीसरे दिन का लाइव स्कोरकार्ड
India vs New Zealand 2nd Test Day 3 Live Cricket Score updates Ind vs NZ Mumbai Test
तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 5 विकेट पर 140 रन बना पाने में सफल रही है. क्रीज पर निकल्स 36 और रवींद्र 2 रन बनाकर नाबाद हैं. न्यूजीलैंड अभी भी 400 रन पीछे है. भारत की ओर से अश्विन ने 4 और 1 विकेट अक्षर पटेल ने लिए हैं. बता दें कि भारत ने दूसरी पारी में 7 विकेट पर 276 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. भारत ने न्यूजीलैंड को 540 रन का टारगेट दिया है. अभी भी 2 दिन का खेल शेष है.
ब्लंडल रन आउट होकर पवेलिय़न लौटे हैं. न्यूजीलैंड को यह पांचवां झटका लगा है. ब्लंडल अपना खाता भी नहीं खोल पाए. भारत को जीत के लिए 5 विकेट की दरकार है.
60 रन बनाने के बाद मिचेल को अक्षर पटेल ने आउट कराकर न्यूजीलैंड को चौथा झटका दिया. मिचेल 128 रन के स्कोर पर आउट हुए. अब ब्लंडल क्रीज आए हैं.
डेरिल मिचेल का विकेट गिरा, न्यूजीलैंड को चौथा झटका
29.3 ओवर- मिचेल ने दवाब में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक जमा दिया है. 76 गेंद पर मिचेल ने पाचासा जड़ा है.
न्यूजीलैंड के 100 रन पूरे हो गए हैं. डेरिल मिचेल 43 और निकल्स 16 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत ने 540 का टारगेट दिया है.
न्यूजीलैंड के 3 विकेट 78 रन पर गिर गए हैं. मिचेल 31 और निकल्स 11 रन बनाकर नाबाद हैं.
अनुभवी रॉस टेलर को अश्विन ने आउट कर न्यूजीलैंड को तीसरा झटका दिया है. अश्विन ने तीनों विकेट निकाले हैं.
अश्विन ने एक बार फिर कमाल करते हुए विल यंग को कैच कराकर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया है. यंग ने 20 रन की पारी खेली. न्यूजीलैंड को दूसरा झटका 45 रन के स्कोर पर लगा है. अश्विन ने अबतक दोनों विकेट लिए हैं.
विल यंग और डेरिल मिचेल क्रीज पर हैं. न्यूजीलैंड के ओपनर लेथम आउट हो चुके हैं.
न्यूजीलैंड ने टी ब्रेक तक अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट पर 13 रन बनाए हैं. विल यंग 7 और मिचेल 0 पर नाबाद हैं. अश्विन ने लेथम को आउट कर न्यूजीलैंड को पहलवा झटका दिया था.
अश्विन ने कमाल करते हुए लेथम को अपनी फिरकी में फंसाकर पवेलियन भेजा है. न्यूजीलैंड को पहला झटका 13 रन के स्कोर पर लगा है. अब क्रीज पर डेरिल मिचेल और विल यंग मौजूद हैं.
540 रन का पीछा करने के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी शुरू कर दी है. लेथम और यंग क्रीज पर हैं. सिराज ने गेंदबाजी की शुरूआत की है.
भारत ने अपनी दूसरी पारी 276/7 पर घोषित कर दी है. न्यूजीलैंड को जीत के लिए 540 रनों का लक्ष्य दिय़ा गया है. दूसरी पारी में भारत की ओर से मयंक ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए. इसके बाद पुजारा ने 47 रन की पारी खेली. कोहली 36 रन बनाकर आउट हुए. इसके अलावा आखिरी समय में अक्षर पटेल ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंद पर 41 रन की नाबाद पारी खेली. अपनी पारी में अक्षऱ ने 3 चौके और 4 छक्के लगाए. भारत ने पहली पारी के आधार पर 539 रन की बढ़त हासिल की थी. न्यूजीलैंड की ओर से एजाज पटेल ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 विकेट चटकाए. रवींद्र ने 3 विकेट लिए. एजाज पटेल ने मुंबई टेस्ट में कुल 14 विकेट लिए. भारत के खिलाफ भारत में एक टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले विदेशी गेंदबाज भी पटेल बने हैं.
भारत का सांतवां विकेट जंयत यादव के रूप में गिरा, एजाज पटेल ने उन्हें अपनी ही गेंद पर कैच लेकर पवेलियन भेजा.
अक्षर पटेल ने धुआंधार पारी खेली है, अबतक उन्होंने 24 गेंद पर 36 रन बना लिए हैं.
भारतीय टीम ने 6 विकेट पर 254 रन बना लिए हैं. अक्षऱ पटेल और जयंत यादव क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की बढ़त 523 रन की हो गई है.
साहा का विकेट गिरा, भारतीय टीम को लगा छठा झटका
अक्षर पटेल और साहा क्रीज पर हैं. भारत की बढ़त 480 रन तक पहुंच गई है.
रचिन रवींद्र ने भारत को तगड़ा झटका दिया है. अपनी बेहतरीन गेंद पर कोहली को बोल्ड कर दिया है. विराट 36 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अब भारत के 5 विकेट पर 271 रन हैं, बढ़त 480 रन की.
श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद क्रीज पर साहा आए हैं. भारत की बढ़त इस समय 476 रन की हो गई है.
एजाज पटेल ने श्रेयस अय्यर को स्टंप आउट कर भारत को चौथा झटका दिया है. अय़्यर 14 रन बनाकर लौटे.
क्रीज पर उतरते ही श्रेयस अय्यर ने आक्रमक बल्लेबाजी शुरू कर दी है. उन्होंने समरविल के एक ओवर में लगातार दो छक्के लगाकर अपने इऱादे स्पष्ट कर दिए हैं. भारत 61 ओवर में 211/3.
रचिन रवींद्र ने गिल को आउट कर भारत को तीसरा झटका दिया है. गिल ने 47 रन की पारी खेली. भारत को तीसरा झटका 197 रन पर लगा है. अब क्रीज पर कोहली और श्रेयस अय्यर मौजूद हैं. भारत की बढ़त 460 रन की हो गई है.
कोहली और गिल अब तेजी से रन बनाने की कोशिश में हैं. भारत की बढ़त 450 के पार हो चुकी है. भारत 193/2.
भारत ने अबतक 168 रन 2 विकेट पर बना लिए हैं. गिल और कोहली ने गियर बदल लिया औऱ तेजी से रन बना रहे हैं. कोहली 23 और गिल 31 रन पर नाबाद हैं.
लंच के बाद दूसरे सत्र का खेल शुरू हो गया है. विराट कोहली औऱ शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं.
तीसरे दिन के पहले सत्र तक भारत ने 2 विकेट पर 142 रन बना लिए हैं. भारत के पास अब 405 रन की बढ़त है. इस समय क्रीज पर कोहली 11 और गिल 17 रन बनाकर नाबाद हैं. आज पहले सत्र में भारत के 2 विकेट गिरे, मयंक अग्रवाल 62 और पुजारा 47 रन बनाकर आउट हुए. 107 रन पर भारत को पहला झटका लगा था. इसके बाद भारत का दूसरा विकेट 115 रन के स्कोर पर लगा था, ये दोनों विकेट एजाज पटेल ने लिए.
भारत अब 403 रन न्यूजीलैंड से आगे हो गए हैं. इस समय क्रीज पर कोहली और गिल मौजूद हैं. भारत का स्कोर दूसरी पारी में 140/2
47 रन की पारी खेलने के बाद पुजारा स्लिप में कैच कर लिए गए हैं. एजाज पटेल की फिरकी में पुजारा फंस गए. भारत को दूसरा झटका 115 के स्कोर पर लगा है. अब क्रीज पर कोहली और शुभमन गिल मौजूद हैं. भारत की बढ़त 378 रन की हो गई है.
मयंक अग्रवाल के आउट होने के बाद गिल क्रीज पर आए हैं. भारत अब 370 रन से आगे है.
62 रन की पारी खेलने के बाद मयंक अग्रवाल को एजाज पटेल ने कैच कराकर आउट कर दिया है. 107 रन पर भारत को पहला झटका लगा है. पुजारा क्रीज पर मौजूद हैं.
दूसरी पारी में भारत के 100 रन पूरे हो गए हैं. पुजारा 41 रन और मयंक 97 रन बनाकर नाबाद हैं.
मयंक अग्रवाल ने एजाज पटेल की गेंद पर छक्का जमाकर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. इसके अगली ही गेंद पर उन्होंने चौका जमा दिया है. पटेल ने 90 गेंद पर पचासा पूरा किया. भारत की बढ़त अब 362 रन की हो गई है.
पुजारा और मयंक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पारी का आगाज कर दिया है. दोनों बल्लेबाज बड़ी आसानी के साथ स्कोर को आगे बढ़ा रहे हैं. भारत अब 86 रन पर पहुंच गया है. 349 रन की बढ़त भारत को मिल गई है.
तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. पुजारा और मयंक अग्रवाल क्रीज पर है. भारत का स्कोर 69/0 है.
मुंबई टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाज तेजी से रन बनाकर न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ी बढ़त बनाना चाहेंगे, इस समय तक भारत के पास 332 रन की बढ़त है. दूसरे दिन के खेल खत्म होने पर भारत ने 69 रन बना लिए थे. मयंक और पुजारा क्रीज पर मौजूद हैं. भारत चाहेगा कि उसके पास 500 या उससे ज्यादा रन की बढ़त हो. इसी रणनीाति के साथ आज भारतीय बल्लेबाज क्रीज पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. बता दें कि मुंबई टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने भारत की पहली पारी के दौरान पूरे 10 विकेट लेकर नया इतिहास लिख दिया था. एजाज दुनिया के केवल तीसरे ऐसे गेंदबाज बने हैं जिन्होंने पारी में पूरे 10 विकेट हासिल किए. उनसे पहले ऐसा कारनामा जिम लेकर और अनिल कुंबले ने किया था. एजाज पटेल की बेहतरीन गेंदबाजी के कारण भारतीय टीम पहली पारी में 335 रन बना पाई थी. लेकिन वहीं, दूसरी ओर न्यूजीलैंड की पहली पारी बेहद ही खराब रही और केवल 62 रन सिमट गई थी. भारत ने पहली पारी के आधार पर 263 रन की बढ़त हासिल की थी.