3 years ago

IND vs NZ 1st Test Day 5: कानपुर टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुआ. एजाज पटेल और रचिन रवींद्र ने आखिरी सत्र में आखिरी के 52 गेंद खेलकर न्यूजीलैंड के लिए यह मैच ड्रा करा दिया. भारतीय गेंदबाज आखिरी एक विकेट नहीं ले पाए. न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी 9 विकेट पर 165 रन बनाए. भारत की ओर से जडेजा ने 4 और अश्विन ने 3 विकेट लिए. बता दें कि भारत ने अपनी दूसरी पारी 7 विकेट पर 234 रन बनाकर घोषित कर दी थी. जिसके कारण भारत ने न्यूजीलैंड को 284 रन का लक्ष्य दिया था. भारत vs न्यूजीलैंड पहला टेस्ट मैच, लाइव स्कोरकार्ड

भारत प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (c), श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (wk), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, उमेश यादव

न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन

टॉम लैथम, विल यंग, केन विलियमसन (c), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (wk), रचिन रवींद्र, काइल जैमीसन, टिम साउथी, एजाज पटेल, विलियम सोमरविले

Ind vs Nz 1st Test: दूसरे टेस्ट में श्रेयस को खिलाने के लिए जाफर ने सुझाया यह रास्ता, विराट लौट रहे

India vs New Zealand, 1st Test Live Cricket Score Updates @ Green Park, Kanpur 

Nov 29, 2021 16:35 (IST)
रचिन रवींद्र और एजाज पटेल ने भारत से छीनी जीत
रचिन रवींद्र और एजाज पटेल की जोड़ी ने संघर्ष दिखाते हुए भारत से जीत छीन ली और मैच को ड्रा पर खत्म करा दिया., 2018 के बाद भारत में कोई टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुआ है. रवींद्र ने कमाल की बल्लेबाजी की और एक छोर से क्रीज पर डटे रहे. रचिन ने 91 गेंद का सामना किया और 18 रन बनाकर नाबाद रहे, वहीं एजाज पटेल ने 23 गेंद पर 2 रन बनाए. न्यूजीलैंड दूसरी पारी में 9 विकेट पर 165 रन बना पाया. भारत की ओर से दूसरी पारी में जडेजा ने 4 विकेट लिए तो वहीं अश्विन को 3 विकेट मिला. एक विकेट अक्षर पटेल और उमेश यादव चटकाने में सफल रहे. न्यूजीलैंड की ओर से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन टॉम लेथम ने बनाए, नेथम 52 रन बनाकर आउट हुए. इसके अलावा नाइट वॉचमैन समरविले ने 110 गहेंद पर 36 रन बनाए.
Nov 29, 2021 16:26 (IST)
न्यूजीलैंड ने कराया मैच ड्रा
रचिन रवींद्र और एजाज पटेल ने आखिरी के 52 गेंद खेलकर न्यूजीलैंड के लिए यह मैच ड्रा करा दिया. रवींद्र दिवार की तरह डटे रहे औऱ मैच को ड्रा करा दिया.
Nov 29, 2021 16:22 (IST)
आखिरी समय का खेल शेष, भारत को 1 विकेट चाहिए
भारत को जीत के लिए एक विकेट चाहिए..
Nov 29, 2021 16:20 (IST)
आखिरी ओवर का खेल शेष
जडेजा आखिरी ओवर लेकर आए हैं
Nov 29, 2021 16:17 (IST)
2 ओवर का खेल शेष
दिन के खेल में 2 ओवर का खेल शेष है, क्रिकेट का रोमांच चरम पर
Nov 29, 2021 16:13 (IST)
3 ओवर का खेल शेष
कम से कम 3 ओवर का खेल शेष है, भारत की जीत के बीच एजाज पटेल और रवींद्र खड़े हैं. रवींद्र ने 85 गेंद का सामना कर लिया है.
Advertisement
Nov 29, 2021 16:09 (IST)
4 ओवर का खेल शेष
4 ओवर का खेल और शेष है. एजाज और रवींद्र संघर्ष करते हुए. न्यूजीलैंड 161/9
Nov 29, 2021 15:57 (IST)
जडेजा की घातक गेंदबाजी
एजाज पटेल और रवींद्र आखिरी जोड़ी क्रीज पर
Advertisement
Nov 29, 2021 15:56 (IST)
साउदी आउट
जडेजा ने फिर से कमाल किया और साउदी को आउट कर न्यूजीलैंड को 9वां झटका दिया,भारत जीत से एक कदम दूर
Nov 29, 2021 15:53 (IST)
न्यूजीलैंड 155 पर 8
89 ओवर के खेल के बाद न्यूजीलैंड ने 8 विकेट पर 155 रन बनाए हैं. रवींद्र और साउदी क्रीज पर है. भारत अब जीत से केवल 2 विकेट दूर है. 9 ओवर का खेल कम से कम बाकी है.
Advertisement
Nov 29, 2021 15:47 (IST)
भारत जीत से दो विकेट दूर
भारत को जीत से केवल दो विकेट दूर है. जैमिसन के आउट होने के बाद अब टिम साउदी क्रीज पर हैं. उनके साथ रवींद्र भी मौजूद हैं.
Nov 29, 2021 15:46 (IST)
85.6: जडेजा ने किया जैमिसन को आउट
रविंद्र जडेजा ने जैमिसन को आउट कर न्यूजीलैंड को 8वां झटका दिया. जैमिसन 30 गेंद पर 5 रन बनाकर एलबी डब्लू आउट हुए.
Advertisement
Nov 29, 2021 15:27 (IST)
मैच का रोमांच चरम पर
इस समय क्रीज पर रचिन रवींद्र और काइल जेमिसन हैं, दोनों बल्लेबाजों को भारतीय स्पिनरों से मुकाबला करना पड़ा राह है. मैच का रोमांच चरम पर पहुंच चुका है.
Nov 29, 2021 15:21 (IST)
78.2, टॉम ब्लेंडल आउट
अश्विन ने टॉम ब्लेंडल को बोल्ड कर न्यूजीलैंड को सांतवां झटका दिया है. अब भारत जीत से केवल 3 विकेट दूर है. टॉम ब्लेंडल ने 2 रन बनाए.
Nov 29, 2021 15:13 (IST)
18 ओवर का खेल और बाकी
अभी आखिरी सेशन में कम से कम 18 ओवर का खेल और बाकी है, भारत के समयके अनुसार कम से कम 4:30 बजे तक मैच हो सकते हैं.
Nov 29, 2021 15:08 (IST)
न्यूजीलैंड 75 ओवर में 6 विकेट पर 135 रन
रचिन रवींद्र और टॉम ब्लेंडल भारतीय स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करते दिख रहे हैं. भारत को 4 विकेट चाहिए जीत के लिए.
Nov 29, 2021 14:56 (IST)
भारत को जीत के लिए अब 4 की दरकार
विलियमसन के आउट होने के बाद भारत के लिए अब जीत आसान होती दिख रही है. भारतीय गेंदबाजों को अब केवल 4 विकेट निकालने होंगे. इस समय क्रीज पर रवींद्र और ब्लंडल मौजूद हैं.
Nov 29, 2021 14:54 (IST)
69.1 : जडेजा ने विलियमसन को किया आउट
जडेजा ने अपनी फिरकी से कमाल दिखाते हुए दिग्गज बल्लेबाज विलियमसन को आउट कर न्यूुजीलैड को छठा झटका दिया है. जडेजा की नीचे रहती गेंद पर कप्तान विलियमसन एल्बी डब्लू आउट हुए.
Nov 29, 2021 14:48 (IST)
भारत को जीत के लिए 5 विकेट की दरकार
आखिरी सत्र में भारत को जीत के लिए 5 विकेट निकालने होंगे. विलियमसन और ब्लंडन क्रीज पर मौजूद हैं.
Nov 29, 2021 14:39 (IST)
64.1 - न्यूजीलैंड को लगां पांचवां झटका
निकल्स को आउट कर अक्षर पटेल ने न्यूजीलैंड को पांचवां झटका दिया है. हेलनी निकल्स 1 रन बनाकर पटेल की गेंद पर एल्बी डब्लू आउट हुए. अब भारत को टेस्ट मैच जीतने के लिए 5 विकेट की दरकार है.
Nov 29, 2021 14:18 (IST)
चाय तक न्यूजीलैंड के 4 विकेट गिरे
न्यूजीलैंड को 63.1 ओवर में चौथा झटका लगा, जब जडेजा ने टेलर को बोल्ड कर अपनी पहली सफलता हासिल की. जडेजा ने टी ब्रेक से पहले टेलर का विकेट निकाल कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई है. टेलर ने 24 गेंद पर 2 रन बनाए. न्यूजीलैंड भारत से अभी भी 159 रन पीछे है. कीवी टीम के लिए राहत की बात ये है कि कप्तान विलियमसन 97 गेंद पर 24 रन बनाकर नाबाद हैं.
Nov 29, 2021 14:13 (IST)
चाय से ठीक पहले न्यूजीलैंड को चौथा झटका
रविंद्र जडेजा ने रस टेलर को आउट कर न्यूजीलैंड को चौथा झटका दिया है.
Nov 29, 2021 14:04 (IST)
अश्विन ने तोड़ा हरभजन सिंह का रिकॉर्ड
अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अब अश्विन के नाम 418 टेस्ट विकेट हो गए हैं. वही, हरभजन सिंह के नाम टेस्ट में 416 विकेट दर्ज है.
Nov 29, 2021 13:38 (IST)
54.2: लेथम का विकेट गिरा
अर्धशतक जमाने के बाद लेथम को अश्विन ने आउट कर पवेलियन की राह दिखा दी है. लेथम अश्विन की बाहर जाती गेंद को खेलने के चक्कर में प्लेडान हो गए. न्यूजीलैंड ओपनर ने 52 रन की शानदार पारी खेली. 118 रन पर न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरा, अब क्रीज पर रॉस टेलर कप्तान विलियमसन का साथ देने पहुंचे हैं.
Nov 29, 2021 13:28 (IST)
लेथम की जबरदस्त बल्लेबाजी
टॉम लेथम ने शानदार बल्लेबाजी कर भारत के गेंदबाजों के सामने चुनौती पेश कर दी है. लेथम का टेस्ट में यह 22वां अर्धशतक है तो वहीं भारत के खिलाफ टेस्ट में 7वां अर्धशतक है. टॉम लेथम ने 138 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.
Nov 29, 2021 13:22 (IST)
टॉम लेथम का अर्धशतक
टॉम लेथम ने अर्धशतक जमाया दिया है. न्यूजीलैंड की टीम का स्कोर 111 रन 2 विकेट पर पहुंच गया है. लेथम का साथ कप्तान विलियमसन दे रहे हैं.
Nov 29, 2021 13:01 (IST)
न्यूजीलैंड के 100 रन पूरे
दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के 100 रन पूरे हो गए हैं. अबतक कीवी टीम के 2 विकेट गिरे हैं. लेथम और विलियमसन क्रीज पर मौैजूदग हैं. लेथम अर्धशतक के करीब हैं.
Nov 29, 2021 12:20 (IST)
कप्तान विलियमसन क्रीज पर
समरविल के आउट होने के बाद लेथम का साथ देने कप्तान विलियमसन आए हैं.
Nov 29, 2021 12:13 (IST)
35.1 : न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा
दूसरे सत्र के शुरूआत में पहली ही गेंद पर उमेश यादव ने समरविल को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई. समरविल 36 रन बनाकर आउट हुए. न्यूजीलैंड को दूसरा झटका 79 रन पर लगा है.
Nov 29, 2021 11:37 (IST)
लंच तक न्यूजीलैंड 79/1
टेस्ट मैच के पांचवें दिन लंच तक न्यूजीलैंड ने 1 विकेट पर 79 रन बना लिए हैं. भारत से अभी भी न्यूजीलैंड 205 रन पीछे हैं. क्रीज पर समरविल 36 और लेथम 35 रन पर नाबाद हैं. भारतीय गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा रहा है.
Nov 29, 2021 11:12 (IST)
30 ओवर में 63/1
30 ओवर के खेल के बाद न्यूजीलैंड ने 1 विकेट पर 63 रन बना लिए हैं. पांचवें दिन के पहले सत्र के दौरान अभी कर भारतीय गेंदबाजों को विकेट नहीं मिला है. लेथम औऱ समरविले डटकर संघर्ष कर रहे हैं.
Nov 29, 2021 10:46 (IST)
अक्षर पटेल अटैक पर
पहले घंटे के खेल के बाद पहली बार अक्षर पटेल अटैक पर लगाए गए हैं. बता दें कि पहली पारी में पटेल ने 5 विकेट लेकर धमाल मचाया था.
Nov 29, 2021 10:42 (IST)
न्यूजीलैंड के 50 रन पूरे
पहले सत्र में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों का जमकर सामना किया है. टीम के 50 रन पूरे हो गए हैं. लेथम और समरविल डटकर भारतीय गेंदबाजों का सामना कर रहे हैं.
Nov 29, 2021 10:32 (IST)
न्यूजीलैंड के 47 रन
न्यूजीलैंड ने अब भारतीय टीम को टेंशन दे दी है. टीम के 47 रन 1 विकेट पर बन गए हैं. लेथम 20 ओर समरविल 22 रन पर अभी नाबाद हैं.
Nov 29, 2021 10:30 (IST)
पहले घंटे में नहीं मिली सफलता
विलियम समरविले और टॉम लेथम ने पहले घंटे में सधी हुई बल्लेबाजी की और विकेट नहीं गिरने दिया है. दोनों बल्लेबाज गलत गेंद पर शॉट भी खेलते नजर आ रहे हैं.
Nov 29, 2021 10:09 (IST)
इशांत शर्मा वापस आए
पहले सत्र में चोट खाने के बाद इशांत शर्मा फिर से मैदान पर आ गए हैं. न्यूजीलैंड की पारी का 14वां ओवर इशांत ने किया है. न्यूजीलैंड ने अबतक 14 ओवर में 32 रन 1 विकेट पर बना लिए हैं.
Nov 29, 2021 10:02 (IST)
इशांत शर्मा हुआ चोटिल
टेस्ट मैच के पांचवें दिन भारतीय टीम के लिए बुरी खबर है. इशांत शर्मा फील्डिंग करने के क्रम में चोटिल हो गए हैं और मैदान से बाहर हैं. बैकवर्ड स्‍क्‍वॉयर लेग की तरफ गेंद को रोकने के लिए डाइव मारने के क्रम में इशांत अपनी उंगली में चोट खा बैठे. इशांत इस समय मैदान से बाहर हैं.
Nov 29, 2021 09:51 (IST)
पांचवें दिन केएस भरत कर रहे हैं विकेटकीपिंग
दूसरी पारी में कीपिंग करते हुए रिद्धिमान साहा की गर्दन में अकड़न महसूस हुई थी. विकेटकीपिंग के दौरान यह उनके मूवमेंट को प्रभावित कर रहा था. ऐसे में केएस भरत पांचवें दिन उनकी गैरमौजूदगी में विकेटकीपिंग करेंगे.
Nov 29, 2021 09:44 (IST)
न्यूजीलैंड दूसरी पारी में 7 ओवर में 12 रन, एक विकेट पर
टेस्ट मैच के आखिरी दिन न्यूजीलैंड बल्लेबाजों ने पहले सत्र की शुरूआत में संभल कर बल्लेबाजी करनी शुरू की है. भारत की ओर से अश्विन और उमेश यादव ने गेंदबाजी की है.
Nov 29, 2021 09:35 (IST)
पहले सत्र का खेल शुरू
आखिरी दिन के पहले सत्र का खेल शुरू हो गया है. अश्विन ने शुरूआत की है.
Nov 29, 2021 09:01 (IST)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच का आखिरी दिन
कानपुर टेस्ट मैच के आखिरी दिन भारत जीत से 9 विकेट दूर हैं. आखिरी दिन भारतीय गेंदबाज कीवी बल्लेबाजों को जल्द से जल्द आउट कर जीत हासिल करना चाहेंगे. भारत के गेंदबाजों के सामने टॉम लैथम और केन विलियमसन जैसे बल्लेबाज चुनौती बनकर खड़े रहेंगे. ऐसे में आजका दिन खेल प्रेमियों के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है. चौथे दिन जब खेल खत्म हुआ तो न्यूजीलैंड ने 1 विकेट पर 4 रन बना लिए थे. पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करने वाले विल यंग को अश्विन ने आउट कर कीवी टीम को तगड़ा झटका दिया था. अब न्यूजीलैंड को जीत के लिए 280 रन और बनाने हैं. क्रीज पर विलियम सोमरविले और लैथम मौजूद हैं. भारत ने न्यूजीलैंड को 284 रन का लक्ष्य दिया है.
Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: बढ़ते प्रदूषण के बीच दिल्ली में पाबंदियों का चौथा राउंड शुरू | GRAP-4 Imposed