IND vs NZ Kanpur Test Day 4: भारत के खिलाफ कानुपर के ग्रीनपार्क में खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में भारत से जीत के लिए मिले 284 रनों का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने दिन का खेल खत्म होने के समय 1 विकेट पर 4 रन बना लिए हैं. विल यंग का विकेट अश्विन के हिस्से में आया, जो एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. हालांकि, वह रिव्यू में नॉटआउट निकले. पिच पर टॉम लैथम और नाइटवॉचमैन सोमरविले जमे हैं. यंग के विकेट ने बहुत हद तक संकेत दे दिए हैं कि आखिरी दिन पिच कैसा खेलने जा रही है. कुल मिलाकर बचे हुए 278 रन बनाना कीवी बल्लेबाजों के लिए बहुत ही मुश्किल होने जा रहा है. इससे पहले पहले चौथे दिन का खेल खत्म होने से कुछ ही देर पहले अपनी दूसरी पारी 7 विकेट पर 234 रन बनाकर घोषित कर दी. साहा 61 और पटेल 28 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह पहली पारी के 49 रन को मिलाकर भारत ने कुल 283 रन की बढ़त करते हुए न्यूजीलैंड को टेस्ट जीतने के लिए 284 रनों का लक्ष्य दिया है. कायले जैमिसन और टिम साऊदी ने तीन-तीन विकेट लिए.
भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला टेस्ट मैच का स्कोरकार्ड
भारतीय प्लेइंग XI: शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा/ केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, उमेश यादव
न्यूजीलैंड प्लेइंग XI: टॉम लैथम, विल यंग, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, टिम साउथी, एजाज पटेल, काइल जैमीसन, विलियम सोमरविले
India vs New Zealand 1st Test, Day 4 Live Cricket Score Straight From Green Park, Kanpur
IND vs NZ: अश्विन ने किया कारनामा, तोड़ दिया पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज वसीम अकरम का रिकॉर्ड
3.6: भारत के फेंके 4 ओवरों ने संकेत दे दिए हैं कि न्यूजीलैंड के लिए सोमवार को आखिरी दिन 280 रन बनाना बहुत ही ज्यादा टेढ़ी खीर साबित होने जा रहा है. भारत ने चार ओवरों में 1 विकेट लेकर मनोवैज्ञानिक वार कीवियों पर कर दिया है. पिच पर टॉम लैथम और नाइटवॉचमैन सोमरविले टिके हैं...कुल मिलाकर भारत अच्छी स्थिति में है..अब आपसे सोमवार सुबह मुलाकात होगी..
2.6: गेंद घूम रही है और नीची भी रह रही है..उछाल दोहरा है, तो बल्लेबाज के मन में संदेह भी पैदा कर रही है..अश्विन की आखिरी गेंद टप्पा पड़ने के बाद यंग के अनुमान से काफी नीची रही...अंपायर एलबीडब्ल्यू करार दिया...यंग बहुत देर तक सोचते रहे कि रिव्यू लूं या न लूं..और इसी सोच में रिव्यू लेने का समय निकल गया..और जब रिव्यू आया, तो निकाल कि यंग नॉटआउट थे...उन्होंने 2 रन... अनलकी रहे लेकिन भारत का काम इस सेशन में तो हो गया..
न्यूजीलैंड ने जीत के लिए मिले 284 रनों का पीछा करना शुरू कर दिया है. टॉम लैथम और विल यंग क्रीज पर हैं...कुछ ही ओवरों का खेल होगा इस सेशन में...क्या भारत एक या दो विकेट चटका पाएगा?
80.6: टिम साऊदी का यह ओवर खत्म हुआ, तो भारत ने दूसरी पारी घोषित कर दी. इस समय भारत का स्कोर रहा 3 विकेट पर 234 रन..साहा नाबाद रहे 61 रन बनाकर, तो अक्षर नॉटआउट रहे..28 रन बनाकर..इस तरह पहली पारी के 49 रन को मिलाकर भारत की कुल बढ़त हो गयी 283 रन की..कुछ ही मिनट के ब्रेक के बाद न्यूजीलैंड 284 का पीछा करने जा रहा है..
टीम की जरूरत के समय बनाया गया एक बेहतरीन अर्द्धशतक, जो इस मैच में भारत के लिए अंतर पैदा कर सकता है..वेल प्लेड साहा..
75.6: भारत का स्कोर इस स्टेज पर 7 विकेट पर 208 रन है..साहा 47 रन पर हैं, तो अक्षर पटेल 16 है..
भारत ने अपने दूसरी पारी में 185 रन 7 विकेट पर बना लिए हैं. साहा 31 और पटेल 5 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत के पास अब 234 रन की बढ़त मिल गई है.
टी के बाद आखिरी सत्र का खेल शुरू हो गया है. अक्षर पटेल और रिद्धिमान साहा क्रीज पर मौजूद हैं.
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन रविवार को चाय तक दूसरी पारी में सात विकेट पर 167 रन बनाए. भारत की कुल बढ़त 216 रन की हो गई है. चाय के समय रिद्धिमान साहा 22 रन बनाकर खेल रहे हैंश्रेयस अय्यर ने 65 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से काइल जेमीसन और टिम साउथी ने तीन-तीन विकेट चटकाए.
श्रेयस अय्यर ने कमाल की पारी खेली और 65 रन बनाकर आउट हुए. अय्यर के रूप में भारत को 7वां झटका लगा है. टिम साफदी वने अय्यर को विकेटकीपर के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई.
श्रेयस अय्यर ने टेस्ट डेब्यू की अपनी दूसरी पारी में अर्धशतक जमा दिया है. पहली पारी में अय्यर ने 105 रन की पारी खेली थी. भारतीय टीम के 150 रन भी पूरे हो गए हैं.
श्रेयस अय्यर भारतीय टीम के लिए दिवार बन गए हैं. अय्यर का यह डेब्यू टेस्ट मैच है और दोनों पारियों में अपनी बल्लेबाजी से दिखा दिया है कि वो भविष्य के सितारे हैं. अय्यर ने अकेले दम पर भारतीय पारी को संभाल लिया है.श्रेयस का बराबर साथ साहा दे रहे हैं. भारत 145/6 (53 ओवर्स)
भारत ने दूसरी पारी में अबतक 120 रन 6 विेट पर बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर एक छोर से डटे हुए हैं और उनका साथ साहा दे रहे हैं. भारत के पास अब 169 रन की बढ़त हो गई है.
अश्विन के आउट होने के बाद अब साहा क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए आए हैं. श्रेयस अय्यर भी मौजूद हैं. भारत के पास अब बढ़त 152 रन की हो गई है. जेमिसन को यह तीसरी सफलता मिली है.
काइल जेमिसन ने एक बार फिर भारत को जोर का झटका दिया है. जमकर खेल रहे अश्विन को बोल्ड कर भारत को छठा झटका दिया. अश्विन 32 रन बनाकर आउट हुए. 103 रन के स्कोर पर अश्विन प्लेडाउन होकर पवेलियन लौटे हैं.
भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 100 रन 5 विकेट पर पूरे कर लिए हैं. राहत की बात ये है कि श्रेयस अय्यर अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं. उनका साथ अश्विन दे रहे हैं. बढ़त बढ़कर 149 तक पहुंच गई है.
दूसरे सेशन का खेल शुरू, अश्विन और श्रेयस क्रीज पर मौजूद हैं.
कानपुर टेस्ट मैच के चौथे दिन लंच ब्रेक तक भारत ने दूसरी पारी में 5 विकेट पर 84 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर 18 और अश्विन 20 रन बनाकर नाबाद हैं दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी हो गई है. भारत के पास अब बढ़त 133 रन की है.
भारतीय टीम ने दूसरी पारी में अबतक 73 रन बना लिए हैं. अश्वि्न 12 और अय्यर 16 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत की बढ़त अब 122 रन की हो गई है.
चौथे दिन भारतीय पारी लड़खड़ा गई है. भारत के पास अभी सिर्फ 100 रनों की बढ़त है. जडेजा के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर का साथ देने क्रीज पर अश्विन आए हैं.
अनुभवी तेज गेंदबाज साउदी ने अब जडेजा को एलबी डब्लू आउट कर भारत को पांचवां झटका दिया है. भारत के 5 विकेट केवल 51 रन पर गिर गए हैं. रविंद्र जडेजा बिना खाता खोले लौटे पवेलियन.
टिम साउदी ने भारतीय टीम को तगड़ा झटका दिया है. मयंक अग्रवाल स्लिप में कैच कर लिए गए हैं. भारत को चौथा झटका 51 रन के स्कोर पर लगा है. अग्रवाल ने 17 रन की पारी खेली.
भारत के दूसरी पारी में 50 रन पूरे हो गए हैं. टीम को शुरूआती 3 बड़े झटके लगे हैं. अब टीम की पारी को संवारने की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर और मयंक अग्रवाल पर है.
रहाणे के आउट होने के बाद अब श्रेयस अय्यर क्रीज पर आए हैं. अय्यर ने पहली पारी में शतक जमाया था. दूसरे छोर पर मयंक अग्रवाल बने हुए हैं. भारत 41/3 (15.3 ओवर)
कप्तान रहाणे का बुरा फॉर्म जारी है, अब केवल 4 रन बनाकर एजाज पटेल की गेंद पर एलबी डब्लू आउट हो गए हैं.
एक बार फिर पुजारा सस्ते में निपट लिए गए हैं. दूसरा विकेट गिरने के बाद अब क्रीज पर कप्तान रहाणे साथी बल्लेबाज अग्रवाल का साथ देने पहुंचे हैं. भारत ने अबतक 36 रन 2 विकेट पर बना लिए हैं.
22 रन बनाकर पुजारा जैमिसन की गेंद पर विकेटकीपर के द्वारा कैच कर लिए गए हैं. 32 रन के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा है.
जैमिसन की पांचवीं गेंद पर अग्रवाल ने अब चौका जमाया है. दोनों ओपनर तय में दिख रहे हैं.
काइल जैमिसन ने चौथे दिन की शुरूआत की है. पुजारा ने दूसरी गेंद पर फाइन लेग की तरफ चौका जमाया है.
कानपुर टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है. पुजारा और मयंक अग्रवाल क्रीज पर हैं. दोनों बल्लेबाजों से बड़ी पारी की उम्मीद है.
कानपुर टेस्ट मैच के चौते दिन भारतीय बल्लेबाजों के लिए काफी अहम होने वाला है. कीवी गेंदबाजों के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों कोे बेहतरीन खेल दिखाना होगा और एक बड़ा स्कोर खड़ा करने की कोशिश करनी होगी. भारत चाहेगा कि वो 300 या उससे ज्यादा की बढ़त बनाए जिससे कीवी टीम पर दवाब बनाया जा सके. न्यूजीलैंड केलिए टिम साउदी और जैमिसन काफी अहम साबित होनेवाले हैं. इसके अलावा सेंटनर की घूमती गेंद से भी भारतीय बल्लेबाजों को बचना होगा.