3 years ago

IND vs NZ Kanpur Test Day 4:  भारत के खिलाफ कानुपर के ग्रीनपार्क में खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में भारत से जीत के लिए मिले 284 रनों का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने दिन का खेल खत्म होने के समय 1 विकेट पर 4 रन बना लिए हैं. विल यंग का विकेट अश्विन के हिस्से में आया, जो एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. हालांकि, वह रिव्यू में नॉटआउट निकले. पिच पर टॉम लैथम और नाइटवॉचमैन सोमरविले जमे हैं. यंग के विकेट ने बहुत हद तक संकेत दे दिए हैं कि आखिरी दिन पिच कैसा खेलने जा रही है. कुल मिलाकर बचे हुए 278 रन बनाना कीवी बल्लेबाजों के लिए बहुत ही मुश्किल होने जा रहा है. इससे पहले पहले चौथे दिन का खेल खत्म होने से कुछ ही देर पहले अपनी दूसरी पारी 7 विकेट पर 234 रन बनाकर घोषित कर दी. साहा 61 और पटेल 28 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह पहली पारी के 49 रन को मिलाकर भारत ने कुल 283 रन की बढ़त करते हुए न्यूजीलैंड को टेस्ट जीतने के लिए 284 रनों का लक्ष्य दिया है. कायले जैमिसन और टिम साऊदी ने तीन-तीन विकेट लिए.

भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला टेस्ट मैच का स्कोरकार्ड

IND vs NZ: अश्विन ने अक्षर पटेल से पूछा, यार तुम 'सुर्रा गेंद' कैसे डालते हो, मिला यह रोचक जवाब, देखें Video

भारतीय प्लेइंग XI: शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा/ केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, उमेश यादव

न्यूजीलैंड प्लेइंग XI: टॉम लैथम, विल यंग, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, टिम साउथी, एजाज पटेल, काइल जैमीसन, विलियम सोमरविले

India vs New Zealand 1st Test, Day 4 Live Cricket Score Straight From Green Park, Kanpur

IND vs NZ: अश्विन ने किया कारनामा, तोड़ दिया पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज वसीम अकरम का रिकॉर्ड

Nov 28, 2021 16:36 (IST)
IND vs NZ, 1st Test: Day 4: खेल खत्म, न्यूजीलैंड का पहला विकेट हजम!
3.6: भारत के फेंके 4 ओवरों ने संकेत दे दिए हैं कि न्यूजीलैंड के लिए सोमवार को आखिरी दिन 280 रन बनाना बहुत ही ज्यादा टेढ़ी खीर साबित होने जा रहा है. भारत ने चार ओवरों में 1 विकेट लेकर मनोवैज्ञानिक वार कीवियों पर कर दिया है. पिच पर टॉम लैथम और नाइटवॉचमैन सोमरविले टिके हैं...कुल मिलाकर भारत अच्छी स्थिति में है..अब आपसे सोमवार सुबह मुलाकात होगी..
Nov 28, 2021 16:32 (IST)
IND vs NZ, 1st Test: Day 4: न्यूजीलैंड की खराब शुुरुआत, अनलकी यंग!
2.6: गेंद घूम रही है और नीची भी रह रही है..उछाल दोहरा है, तो बल्लेबाज के मन में संदेह भी पैदा कर रही है..अश्विन की आखिरी गेंद टप्पा पड़ने के बाद यंग के अनुमान से काफी नीची रही...अंपायर एलबीडब्ल्यू करार दिया...यंग बहुत देर तक सोचते रहे कि रिव्यू लूं या न लूं..और इसी सोच में रिव्यू लेने का समय निकल गया..और जब रिव्यू आया, तो निकाल कि यंग नॉटआउट थे...उन्होंने 2 रन... अनलकी रहे लेकिन भारत का काम इस सेशन में तो हो गया..
Nov 28, 2021 16:21 (IST)
IND vs NZ, 1st Test: Day 4: न्युजीलैंड की बल्लेबाजी शुरू
न्यूजीलैंड ने जीत के लिए मिले 284 रनों का पीछा करना शुरू कर दिया है. टॉम लैथम और विल यंग क्रीज पर हैं...कुछ ही ओवरों का खेल होगा इस सेशन में...क्या भारत एक या दो विकेट चटका पाएगा? 
Nov 28, 2021 16:14 (IST)
IND vs NZ, 1st Test: Day 4 भारत ने दूसरी पारी घोषित की
80.6: टिम साऊदी का यह ओवर खत्म हुआ, तो भारत ने दूसरी पारी घोषित कर दी. इस समय भारत का स्कोर रहा 3 विकेट पर 234 रन..साहा नाबाद रहे 61 रन बनाकर, तो अक्षर नॉटआउट रहे..28 रन बनाकर..इस तरह पहली पारी के 49 रन को मिलाकर भारत की कुल बढ़त हो गयी 283 रन की..कुछ ही मिनट के ब्रेक के बाद न्यूजीलैंड 284 का पीछा करने जा रहा है..
Nov 28, 2021 15:54 (IST)
IND vs NZ, 1st Test: Day 4: साहा का अर्द्धशतक
टीम की जरूरत के समय बनाया गया एक बेहतरीन अर्द्धशतक, जो इस मैच में भारत के लिए अंतर पैदा कर सकता है..वेल प्लेड साहा..
Nov 28, 2021 15:46 (IST)
IND vs NZ, 1st Test: Day 4: भारत दो सौ के पार
75.6:  भारत का स्कोर इस स्टेज पर 7 विकेट पर 208 रन है..साहा 47 रन पर हैं, तो अक्षर पटेल 16 है..
Advertisement
Nov 28, 2021 14:56 (IST)
भारत 185/7
भारत ने अपने दूसरी पारी में 185 रन 7 विकेट पर बना लिए हैं. साहा 31 और पटेल 5 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत के पास अब 234 रन की बढ़त मिल गई है.
Nov 28, 2021 14:34 (IST)
टी- ब्रेक के बाद आखिरी सेशन का खेल शुरू
टी के बाद आखिरी सत्र का खेल शुरू हो गया है. अक्षर पटेल और रिद्धिमान साहा क्रीज पर मौजूद हैं.
Advertisement
Nov 28, 2021 14:19 (IST)
टी-ब्रेक तक भारत ने 7 विकेट पर बनाए 167 रन
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन रविवार को चाय तक दूसरी पारी में सात विकेट पर 167 रन बनाए. भारत की कुल बढ़त 216 रन की हो गई है. चाय के समय रिद्धिमान साहा 22 रन बनाकर खेल रहे हैंश्रेयस अय्यर ने 65 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से काइल जेमीसन और टिम साउथी ने तीन-तीन विकेट चटकाए.  
Nov 28, 2021 14:14 (IST)
60.2 ओवर- श्रेयस अय्यर 65 रन बनाकर आउट
श्रेयस अय्यर ने कमाल की पारी खेली और 65 रन बनाकर आउट हुए. अय्यर के रूप में भारत को 7वां झटका लगा है. टिम साफदी वने अय्यर को विकेटकीपर के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई.
Advertisement
Nov 28, 2021 13:47 (IST)
श्रेयस अय्यर का अर्धशतक
श्रेयस अय्यर ने टेस्ट डेब्यू की अपनी दूसरी पारी में अर्धशतक जमा दिया है. पहली पारी में अय्यर ने 105 रन की पारी खेली थी. भारतीय टीम के 150 रन भी पूरे हो गए हैं.
Nov 28, 2021 13:37 (IST)
श्रेयस अय्यर अर्धशतक के करीब पहुंचते हुए
श्रेयस अय्यर भारतीय टीम के लिए दिवार बन गए हैं. अय्यर का यह डेब्यू टेस्ट मैच है और दोनों पारियों में अपनी बल्लेबाजी से दिखा दिया है कि वो भविष्य के सितारे हैं. अय्यर ने अकेले दम पर भारतीय पारी को संभाल लिया है.श्रेयस का बराबर साथ साहा दे रहे हैं. भारत 145/6 (53 ओवर्स)
Advertisement
Nov 28, 2021 13:18 (IST)
भारत 120/6, 48 ओवर्स
भारत ने दूसरी पारी में अबतक 120 रन 6 विेट पर बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर एक छोर से डटे हुए हैं और उनका साथ साहा दे रहे हैं. भारत के पास अब 169 रन की बढ़त हो गई है.
Nov 28, 2021 12:43 (IST)
साहा आए क्रीज पर
अश्विन के आउट होने के बाद अब साहा क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए आए हैं. श्रेयस अय्यर भी मौजूद हैं. भारत के पास अब बढ़त 152 रन की हो गई है. जेमिसन को यह तीसरी सफलता मिली है.
Nov 28, 2021 12:42 (IST)
39.2: अश्विन का विकेट गिरा
काइल जेमिसन ने एक बार फिर भारत को जोर का झटका दिया है. जमकर खेल रहे अश्विन को बोल्ड कर भारत को छठा झटका दिया. अश्विन 32 रन बनाकर आउट हुए. 103 रन के स्कोर पर अश्विन प्लेडाउन होकर पवेलियन लौटे हैं.
Nov 28, 2021 12:26 (IST)
भारत के 100 रन पूरे
भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 100 रन 5 विकेट पर पूरे कर लिए हैं. राहत की बात ये है कि श्रेयस अय्यर अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं. उनका साथ अश्विन दे रहे हैं. बढ़त बढ़कर 149 तक पहुंच गई है.
Nov 28, 2021 12:12 (IST)
लंच के बाद दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है
दूसरे सेशन का खेल शुरू, अश्विन और श्रेयस क्रीज पर मौजूद हैं.
Nov 28, 2021 11:34 (IST)
लंच ब्रेक- भारत 84/5
कानपुर टेस्ट मैच के चौथे दिन लंच ब्रेक तक भारत ने दूसरी पारी में 5 विकेट पर 84 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर 18 और अश्विन 20 रन बनाकर नाबाद हैं दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी हो गई है. भारत के पास अब बढ़त 133 रन की है.
Nov 28, 2021 11:08 (IST)
25 ओवर में 73/5
भारतीय टीम ने दूसरी पारी में अबतक 73 रन बना लिए हैं. अश्वि्न 12 और अय्यर 16 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत की बढ़त अब 122 रन की हो गई है.
Nov 28, 2021 10:49 (IST)
अश्विन क्रीज पर
चौथे दिन भारतीय पारी लड़खड़ा गई है. भारत के पास अभी सिर्फ 100 रनों की बढ़त है. जडेजा के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर का साथ देने क्रीज पर अश्विन आए हैं.
Nov 28, 2021 10:46 (IST)
19.4: जडेजा ने किया निराश
अनुभवी तेज गेंदबाज साउदी ने अब जडेजा को एलबी डब्लू आउट कर भारत को पांचवां झटका दिया है. भारत के 5 विकेट केवल 51 रन पर गिर गए हैं. रविंद्र जडेजा बिना खाता खोले लौटे पवेलियन.
Nov 28, 2021 10:42 (IST)
19.2: 'मयंक अग्रवाल आउट
टिम साउदी ने भारतीय टीम को तगड़ा झटका दिया है. मयंक अग्रवाल स्लिप में कैच कर लिए गए हैं. भारत को चौथा झटका 51 रन के स्कोर पर लगा है. अग्रवाल ने 17 रन की पारी खेली.
Nov 28, 2021 10:32 (IST)
भारत के 50 रन पूरे
भारत के दूसरी पारी में 50 रन पूरे हो गए हैं. टीम को शुरूआती 3 बड़े झटके लगे हैं. अब टीम की पारी को संवारने की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर और मयंक अग्रवाल पर है.
Nov 28, 2021 10:23 (IST)
श्रेयस अय्यर क्रीज पर
रहाणे के आउट होने के बाद अब श्रेयस अय्यर क्रीज पर आए हैं. अय्यर ने पहली पारी में शतक जमाया था. दूसरे छोर पर मयंक अग्रवाल बने हुए हैं. भारत 41/3 (15.3 ओवर)
Nov 28, 2021 10:20 (IST)
14.5 : रहाणे फिर सस्ते में लौटे, भारत को तीसरा झटका
कप्तान रहाणे का बुरा फॉर्म जारी है, अब केवल 4 रन बनाकर एजाज पटेल की गेंद पर एलबी डब्लू आउट हो गए हैं.
Nov 28, 2021 10:07 (IST)
पुजारा के आउट होने के बाद क्रीज पर कप्तान रहाणे
एक बार फिर पुजारा सस्ते में निपट लिए गए हैं. दूसरा विकेट गिरने के बाद अब क्रीज पर कप्तान रहाणे साथी बल्लेबाज अग्रवाल का साथ देने पहुंचे हैं. भारत ने अबतक 36 रन 2 विकेट पर बना लिए हैं.
Nov 28, 2021 10:00 (IST)
भारत का गिरा पहला विकेट, पुजारा आउट
22 रन बनाकर पुजारा जैमिसन की गेंद पर विकेटकीपर के द्वारा कैच कर लिए गए हैं. 32 रन के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा है.
Nov 28, 2021 09:36 (IST)
मयंक का चौका
जैमिसन की पांचवीं गेंद पर अग्रवाल ने अब चौका जमाया है. दोनों ओपनर तय में दिख रहे हैं.
Nov 28, 2021 09:33 (IST)
चोथे दिन की शुरूआत जैमिसन के साथ
काइल जैमिसन ने चौथे दिन की शुरूआत की है. पुजारा ने दूसरी गेंद पर फाइन लेग की तरफ चौका जमाया है.
Nov 28, 2021 09:29 (IST)
चौथे दिन का खेल शुरू
कानपुर टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है. पुजारा और मयंक अग्रवाल क्रीज पर हैं. दोनों बल्लेबाजों से बड़ी पारी की उम्मीद है.
Nov 28, 2021 08:45 (IST)
चौथे दिन का खेल थोड़ी देर में होगा शुरू
कानपुर टेस्ट मैच के चौते दिन भारतीय बल्लेबाजों के लिए काफी अहम होने वाला है. कीवी गेंदबाजों के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों कोे बेहतरीन खेल दिखाना होगा और एक बड़ा स्कोर खड़ा करने की कोशिश करनी होगी. भारत चाहेगा कि वो 300 या उससे ज्यादा की बढ़त बनाए जिससे कीवी टीम पर दवाब बनाया जा सके. न्यूजीलैंड केलिए टिम साउदी और जैमिसन काफी अहम साबित होनेवाले हैं. इसके अलावा सेंटनर की घूमती गेंद से भी भारतीय बल्लेबाजों को बचना होगा.

 
Nov 28, 2021 08:42 (IST)
कानपुर टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल खत्म तक भारत ने बनाए 1 विकेट पर 14 रन
Featured Video Of The Day
Yo Yo Honey Singh क्यों पसंद नहीं? पंजाबी सिंगर Jasbir Jassi ने खोला राज | NDTV Exclusive