3 years ago

IND vs NZ 1st Test Day 3:  भारत के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क में जारी पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के समय भारत ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 14 रन बना लिए हैं. आउट होने वाले बल्लेबाज शुबमन गिल रहे. पुजारा 9 और मयंक 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं. और पहली पारी के 49 रन को मिलाकर भारत फिलहाल 63 रन की बढ़त पर है. और अब मैच के चौथे दिन रविवार का खेल बहुत हद तक मैच का परिणाम तय करने में अहम रोल निभाएगा. भारतीय बल्लेबाजों की एप्रोच देखने लायक होगी क्योंकि पिच स्पिनरों का मददगार हो चला है और भारत को यहां से न्यूजीलैडं को चौथी पारी में बल्लेबाजी के लिए या उसके 10 विकेट चटकाने के लिए मेहमानों को पर्याप्त समय देना होगा. 

स्कोरकार्ड

इससे पहले तीसरे दिन ही चायकाल के कुछ देर बाद न्यूजीलैंड की पहली पारी 296 रनों पर खत्म हो गयी. अक्षर पटेल ने हालात का पूरा फायदा उठाते हुए 5 विकेट चटकाए, तो अश्विन भी 2 उड़ा लेने में सफल रहे. इस तरह पहली पारी में 345 रन बनाने वाले भारत को 49 रन की अहम बढ़त मिल गयी. .  

India vs New Zealand, 1st Test - Live Cricket Score @ Green Park, Kanpur 

IND vs NZ: टॉम लाथम ने एक नहीं बल्कि 3 बार बदला अंपायर का फैसला, तो नीशम बोले- 'भारत अपने घर पर DRS लेने से..'

Nov 27, 2021 16:35 (IST)
IND vs NZ, 1st Test, Day 3: तीसरे दिन का खेल खत्म
4.6: लेफ्टी स्पिनर एजाज पटेल के इस ओवर के साथ ही तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया..और भारत का स्कोर दूसरी पारी में रहा 1 विकेट पर 14 रन...अगर गिल आउट न होते, तो भारत और बेहतर होता...पहली पारी के 49 रन को मिलाकर भारत फिलहाल 63 रन की बढ़त पर है.. पुजारा 9 और मयंक 4 पर हैं...अब आपसे रविवार सुबह मुलाकात होगी...तब तक अपना ध्यान रखिए..भारत की जीत की कामना करिए...
Nov 27, 2021 16:12 (IST)
IND vs NZ, 1st Test, Day 3: भारत को जल्द लगा पहला झटका
1.1: कायले जैमिसन की गेंद पर पहले आगे आने की कोशिश...लेकिन फिर खड़े-खड़े डिफेंसिव शॉट खेला...बल्ले और गेंद के बीच इतना गैप कि एक बार को दो गेंद भी निकल जाएं...और बोल्ड हो गए शुबमन गिल...मौका जाया...बनाया 1 रन...भारत को पहला झटका
Nov 27, 2021 16:08 (IST)
IND vs NZ, 1st Test, Day 3: भारत की दूसरी पारी शुरू
एक बार फिर से 49 रन की बढ़त के साथ  दोनो भारतीय ओपनर मयक अग्रवाल और शुबमन  गिल क्रीज पर हैं..साऊदी पहला ओवर लेकर आए हैं..हालात के हिसाब से भारत को रन गति तेज रखनी होगी...और विकेट भी बचाने होंगे....तभी कीवियों पर शिकंजा कसेगा..
Nov 27, 2021 15:59 (IST)
IND vs NZ, 1st Test, Day 3: दक्षिण अफ्रीका पहली पारी सिमटी
142.3: न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को घुटना टेककर स्लॉग स्वीप करने का बहुत ही शौक है..और यह कोशिश आखिरी बल्लेबाज सोमरविले..बल्ले गेंद के मिलने से बहुत ही दूर...चूके..बोल्ड हो गए अश्विन की गेंद पर...6 रन बनाए...इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 296 पर सिमट गयी..भारत को पहली पारी में मिली अहम 49 रन की बढ़त...ब्रेक के बाद मिलते हैं.
Nov 27, 2021 15:52 (IST)
IND vs NZ, 1st Test, Day 3: नौ विकेट गिर गए
138.6:  जैमिसन चलते बने..गलट टाइमिंग से गेंद को लपेटने की कोशिश...गेंद धीमी थी..टामिंग नहीं मिल सकी शॉट को..चांद तारा बन गयी..मतलब ऊंचाई ज्यादा लंबाई कम...और डीप-मिडविकेट पर खड़े अक्षर पटेल ने कोई गलती नहीं की...जैमिसन के 27 रन

Nov 27, 2021 15:08 (IST)
127.4: अक्षर पटेल के 5 विकेट पूरे
अक्षर पटेल ने कमाल करते हुए अपने 5 विकेट पूरे कर लिए हैं. 8वें विकेट के रूप में टिम साउदी आउट हुए. न्यूजीलैंड को 8वां झटका 270 रन के स्कोर पर लगा है.
Advertisement
Nov 27, 2021 14:57 (IST)
123.4: अक्षर पटेल का कमाल
अक्षर पटेल की फिरकी का सामना करना कीवी बल्लेबाजों के लिए मुश्किल बन पड़ा है. पटेल ने टॉम ब्लंडेल को बोल्ड कर भारत को 7वीं सफलता दिलाई है. टॉम ब्लंडेल का विकेट 258 रन के स्कोर पर गिरा है. अबतक पटेल ने 4 विकेट चटका लिए हैं.
Nov 27, 2021 14:41 (IST)
टी- ब्रेक के बाद आखिरी सेशन का खेल शुरू
टी-ब्रेक के बाद आखिरी सेशन का खेल शुरू हो गया है. भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने गेंदबाजी की शुरूआत की है. न्यूजीलैंड के 6 विकेट गिरे हैं. आखिरी सेशन में भारतीय गेंदबाज जल्द से जल्द विकेट चटकाकर न्यूजीलैंड की पारी को समाप्त करने की कोशिश में होंगे.
Advertisement
Nov 27, 2021 14:22 (IST)
टी- ब्रेक तक न्यूजीलैंड ने बनाए 6 विकेट पर 249, भारतीय स्पिनरों का कमाल
टी-ब्रेक होने तक न्यूजीलैंड ने 6 विकेट पर 249 रन बनाए हैं. इस समय क्रीज पर काइल जैमिसन औऱ टॉम ब्लंडेल मौजूद हैं. भारत के स्पिनरों ने बेहतरीन गेंदबाजी कर कीवी बल्लेबाजों को परेशान करना शुरू कर दिया है.
Nov 27, 2021 13:49 (IST)
110.4: रचिन रवींद्र का विकेट गिरा
जडेजा ने रचिन रवींद्र को बोल्ड कर न्यूजीलैंड को छठा झटका दिया है. रवींद्र 13 रन बनाकर आउट हुए. 241 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड को छठा झटका लगा है. इस समय क्रीज पर टॉम ब्लंडेल और काइल जैमिसन मौजूद है. भारत से न्यूजीलैंड अभी भी 104 रन पीछे है.
Advertisement
Nov 27, 2021 13:22 (IST)
102.1 : लेथम शतक से चूके
टॉम लेथम 95 रन बनाकर अक्षर पटेल की फिरकी का शिकार बने हैं. 227 रन के स्कोर पर लेथम स्टंप आउट हुए.
Nov 27, 2021 13:00 (IST)
टॉम ब्लंडेल अब क्रीज पर
निकोल्स के आउट होने के बाद अब क्रीज पर टॉम ब्लंडेल आए हैं. दूसरी ओर लेथम 90 रन बनाकर नाबाद हैं.
Advertisement
Nov 27, 2021 12:59 (IST)
96.5: अक्षर पटेल को एक और सफलता
अक्षर पटेल ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाते हुए निकोल्स को एल्बी डब्लू आउट कर न्यूजीलैंड को चौथा झटका दिया है. निकोल्स केवल दो रन ही बना सके हैं. 218 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड को चौथा झटका लगा है.
Nov 27, 2021 12:49 (IST)
94.3: अक्षर पटेल ने किया टेलर को आउट
रॉस टेलर को आउट कर अक्षर पटेल ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई है. टेलर 11 रन बनाकर विकेटकीपर केएस भरत के द्वारा लपके गए हैं. न्यूजालैंड का तीसरा विकेट 214 रन के स्कोर पर गिरा है. निकल्स अब नए बल्लेबाज क्रीज पर हैं.
Nov 27, 2021 12:14 (IST)
न्यूजीलैंड के 200 रन पूरे
न्यूजीलैंड की टीम के 200 रन पूरे हो गए हैं. 2 विकेट पर टीम ने 201 रन बनाए हैं. लेथम शतक के करीब पहुंच रहे हैं. वहीं, दूसरे छोर पर टेलर मौजूद हैं.
Nov 27, 2021 12:11 (IST)
लंच के बाद का खेल शुरू
रॉस टेलर और टॉम लेथम क्रीज पर
Nov 27, 2021 11:34 (IST)
लंच तक न्यूजीलैंड ते 2 विकेट गिरे
लंच से ठीक पहले उमेश यादव ने केन विलियमसन को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई है. विलियमसन 18 रन बनाकर उमेश यादव की गेंद पर एल्बी डब्लू आउट हुए. 197 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका लगा है. विलियमसन के आउट होने के बाद लंच की घोषणा की गई है. इस समय क्रीज पर लैथम 82 रन बनाकर नाबाद हैं.
Nov 27, 2021 11:16 (IST)
विलियमसन और लैथन क्रीज पर, न्यूजीलैंड का एक बल्लेबाज आउट
विलियमसन और लैथम ने मिलकर न्यूजीलैंड की पारी को आगे बढ़ा दिया है. न्यूजीलैंड ने अबतक 1 विकेट पर 192 रन 82 ओवर में बना लिए हैं. लैथम 78 और विलियमसन 17 रन बनाकर नाबाद हैं.
Nov 27, 2021 10:44 (IST)
न्यूजीलैंड ने बना लिए हैं 176 रन/1
न्यूजीलैंड ने 73.1 ओवर्स के बाद 1 विकेट पर 176 रन बना लिए हैं. लाथम और केन विलियमसन क्रीज पर डटे हुए हैं.
Nov 27, 2021 10:20 (IST)
तीसरे दिन पहले सेशन में 10 ओवर में 23 रन बने, भारत को मिला विकेट
तीसरे दिन पहले सेशन में अबतक 10 ओवर का खेल हुआ है, जिसमें भारत को पहली सफलता मिल गई है. विल यंग को अश्विन ने आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई है. यंग 89 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं. टीम का स्कोर अभी 152 रन है.
Nov 27, 2021 10:16 (IST)
कप्तान केन विलियमसन क्रीज पर
अश्विन ने ओपनर विल यंग को विकेटकीपर केएस भरत के हाथों कैच कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई है. यंग के आउट होने के बाद अब कप्तान विलियमसन क्रीज पर टॉम लाथम का साथ देने पहुंचे हैं.
Nov 27, 2021 10:14 (IST)
66.1 अश्विन ने भारत को दिलाई पहली सफलता
शतक से चूके विल यंग, अश्विन ने दिलाई भारत को पहली सफलता. यंग 89 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने. 151 रन पर न्यूजीलैंड को पहला झटका लगा है.
Nov 27, 2021 10:05 (IST)
न्यूजीलैंड के 150 रन पूरे
न्यूजीलैंड के ओपनर विल यंग और टॉम लाथम ने मिलकर पहले विकेट के लिए 150 रन की साझेदारी कर ली है. भारतीय गेंदबाज अभी भी विकेट लेने के लिए संघर्ष करते दिख रहे हैं. यंग अपने शतक की करीब हैं तो वहीं लाथम जुझारू पारी खेलकर अपने साथी का जमकर साथ दे रहे हैं.
Nov 27, 2021 09:55 (IST)
विल यंग शतक की ओर बढ़ते हुए
तीसरे दिन भी न्यूजीलैंड के ओपनर संभल कर बल्लेबाजी कर रहे हैं. विल यंग शतक के करीब पहुंच गए हैं तो वहीं लाथन उनका बराबर साथ दे रहे हैं. न्यूजीलैंड ने अबतक 142 रन बना लिए हैं.
Nov 27, 2021 09:41 (IST)
न्यूजीलैंड 135 रन
तीसरे दिन की शुरूआत ईशांत शर्मा ने की थी. इशांत की ओवर मेडल रहा था तो वहीं अगले ओवर में अश्विन अटैट पर आए थे. अश्विन के ओवर में 2 रन बने थे.
Nov 27, 2021 09:35 (IST)
रिद्धिमान साहा की गर्दन में अकड़न है
रिद्धिमान साहा की गर्दन में अकड़न है, बीसीसीआई मेडिकल टीम उनका उपचार कर रही हैं. ऐसे में केएस भरत तीसरे दिन भारत की ओर से विकेटकीपिंग कर रहे हैं.
Nov 27, 2021 09:34 (IST)
केएस भरत कर रहे हैं भारत के लिए विकेटकीपिंग
Nov 27, 2021 09:31 (IST)
न्यूजीलैंड के दोनों ओपनर क्रीज पर
तीसरे दिन की शुरूआत ईशांत शर्मा कर रहे हैं. टॉम लाथम और यंग क्रीज पर ..
Nov 27, 2021 09:23 (IST)
कुछ ही समय में शुरू होगा तीसरे दिन का खेल
Nov 27, 2021 08:02 (IST)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर टेस्ट मैच का तीसरा दिन
कानपुर टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों को विकेट चटकाने होंगे. दूसरे दिन भारतीय गेंदबाज विकेट लेने के लिए संघर्ष करते दिखे थे. ऐसे में आजका दिन दोनों टीमों के लिए काफी अहम है. टॉम लाथम और विल यंग ने शानदार बल्लेबाजी कर भारत के सामने मुश्किल चुनौती पैदा कर दी है. भारत के पास अश्विन, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा जैसे स्पिनर्स हैं जो मैच का पासा पलट सकते हैं. आज के दिन इन तीन स्पिनरों को अपनी घूमती गेंद पर कीवी बल्लेबाजों को नचाना होगा. न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन के खेल के खत्म होने तक 129 रन बना लिए हैं. लाथम 50 और यंग ने 75 रन बनाए हैं. भारत ने पहली पारी में 345 रन का स्कोर खड़ा किया था. जिसमें श्रेयस अय्यर ने शानदार 105 रन की पारी खेली थी.
Featured Video Of The Day
HMPV Virus Updates | HMPV वायरस कितना ख़तरनाक, इससे कैसे बचें? | China Virus | NDTV Xplainer