2 years ago

India vs New Zealand 1st ODI Highlights: हैदराबाद में खेले गए सीरीज के पहले वनडे में भारत ने न्यूजीलैंड को 12 रन से हरा दिया है. एक बेहद ही रोमांचक मैच में 350 रन का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 337 रन पर ऑलआउट हो गई. माइकल ब्रेसवेल (140 रन) ने जबरदस्त लड़ाई लड़ते हुए अपनी टीम को यहां तक पहुंचाया लेकिन जीत नहीं दिला सके. आखिरी ओवर में उनके विकेट के साथ ही मैच का अंत हुआ. भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने चार विकेट चटकाए. जबकि शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट झटके.

इससे पहले, भारत ने बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 349/8 का स्कोर खड़ा किया था. भारत के लिए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार दोहरा शतक जड़ा. गिल ने 149 गेंदों में 208 रन बनाए और डबल सेंचुरी बनाने वाले पांचवें भारतीय बन गए. वो 200 रन का आंकड़ा पार करने वाले दुनिया के सबसे युवा बल्लेबाज भी हैं. रोहित शर्मा 34 रन बनाकर अपनी टीम के दूसरे हाईएस्ट स्कोरर रहे. कीवी टीम के लिए हेनरी शिपली और डेरिल मिचेल ने दो-दो विकेट लिए.

बता दें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने  इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. भारत की प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया.

भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला वनडे मैच

प्लेइंग XI इस प्रकार रहे:

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी

न्यूजीलैंड टीम: फिन एलन, डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, हेनरी शिपली, मिचेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर

Here are the Highlights of the 1st ODI Match between India and New Zealand straight from  Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad 

Jan 18, 2023 22:53 (IST)
Jan 18, 2023 22:22 (IST)
Jan 18, 2023 22:13 (IST)
Jan 18, 2023 22:13 (IST)
Jan 18, 2023 21:53 (IST)
IND vs NZ Live Cricket Score: 12 रन से जीता भारत
भारत ने 12 रन से ये रोमांचक मुकाबला जीत लिया है. शार्दुल ठाकुर ने माइकल ब्रेसवेल को आउट कर आखिरी ओवर में टीम इंडिया को जीत दिलाई. न्यूजीलैंड को 337 रन पर ऑलआउट कर भारत ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.

NZ 337 (49.2)

Jan 18, 2023 21:44 (IST)
India vs New Zealand Live: न्यूजीलैंज का 9वां विकेट गिरा
मैच बेहद रोमांचक हो चुका है. हार्दिक पांड्या ने लॉकी फर्ग्यूसन को 8 रन पर शुभमन गिल के हाथों कैच कराया.

NZ 328/9 (48.3)

Advertisement
Jan 18, 2023 21:40 (IST)
IND vs NZ Live Score: मैच हुआ दिलचस्प
माइकल ब्रेसवेल ने एक के बाद एक बाउंड्री लगाकर मैच को बेहद दिल चस्प बना दिया है. वो फिलहाल 132 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और लॉकी फर्ग्यूसन उनके साथ क्रीज पर मौजूद हैं. अब आखिरी दो ओवर में 24 रन की जरुरत है. 

NZ 326/8 (48)
Jan 18, 2023 21:28 (IST)
IND vs NZ Live Score: सिराज ने एक ओवर में झटके दो विकेट
मोहम्मद सिराज ने हेनरी शिपली को शुन्य पर बोल्ड कर अपना चौथा विकेट झटका. भारत ने मैच में वापसी कर ली है लेकिन अब भी ब्रेसवेल का खतरा बरकरार है.

NZ 294/8 (45.5)

Advertisement
Jan 18, 2023 21:25 (IST)
IND vs NZ 1st ODI Match: भारत को मिला जरुरी विकेट
मिचेल सेंटनर को मोहम्मद सिराज ने 57 रन पर आउट किया. सूर्यकुमार यादव ने कैच लपका.

NZ 293/7 (45.4)
Jan 18, 2023 21:14 (IST)
India vs New Zealand Live: मिचेल सेंटनर का अर्धशतक
ब्रेसवेल के शतक के बाद मिचेल सेंटनर ने अर्धशतक जड़ दिया है. सेंटनर ने 38 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया. दोनों बल्लेबाजों ने जबदस्त टेंप्रामेंट दिखाते हुए पूरा मैच पलट दिया है.

NZ 284/6 (43.4) 
Advertisement
Jan 18, 2023 21:07 (IST)
IND vs NZ Live Cricket Score: ब्रेसवेल ने ठेका शतक
माइकल ब्रेसवेल ने 57 गेंदों में शतक जड़कर टीम की वापसी करा दी है. उनकी पारी में 11 चौके के साथ 6 छक्के शामिल हैं. भारत को विकेट की तलाश है. न्यूजीलैंड को 46 गेंदों में 83 रन चाहिए.

NZ 267/6 (42.2)
Jan 18, 2023 20:55 (IST)
India vs New Zealand Live Score: ब्रेसवेल ने संभाली पारी
टारगेट का पीछा करते हुए मुश्किल में नजर आ रही न्यूज़ीलैंड की टीम के लिए माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सेंटनर ने पारी को संभाला है. हालांकि कीवी टीम अब भी जीत से 109 रन दूर है. 

NZ 247/6 (40) 
Advertisement
Jan 18, 2023 20:38 (IST)
India vs New Zealand Live Score: ब्रेसवेल का अर्धशतक
मुश्किल समय पर माइकल ब्रेसवेल ने अर्धशतक लगा कर टीम के लिए बड़ा योगदान दिया है. ब्रेसवेल ने 31 गेंद पर अपना पचासा पूरा किया. लेकिन न्यूजीलैंड अब भी जीत से 152 रन दूर है. इसी के साथ उनकी टीम 200 के आंकड़े के पार पहुंच गई.

NZ 205/6 (36.5) 

Jan 18, 2023 20:29 (IST)
IND vs NZ 1st ODI: बड़ी हार टालने का प्रयास
माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सेंटनर साझेदारी खड़ी कर टीम के सम्मान को बचाने का प्रयास कर रहे हैं. दोनों ने अब कुछ अच्छे शॉट लगाए हैं. ब्रेसवेल 36 रन और सेंटनर 27 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

NZ 182/6 (34.5)
Jan 18, 2023 20:16 (IST)
IND vs NZ 1st ODI Match: बड़े जीत की ओर भारत
मैच लगभग न्यूजीलैंड के हाथ से निकल चुका है क्योंकि उन्हें जीत के लिए यहां से 209 रन बनाने होंगे. वहीं भारत एक बड़ी जीत की ओर देख रहा है. फिलहाल माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सेंटनर क्रीज पर मौजूद हैं. 

NZ 141/6 (31) 
Jan 18, 2023 20:05 (IST)
IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड को छठा झटका
मोहम्मद सिराज ने कप्तान लाथम का बड़ा विकेट निकाल लिया है. वाशिंगटन सुंदर ने उनका कैच लपका. लाथम ने 46 गेंदों में 24 रन बनाए. मिचेल सेंटनर आए क्रीज पर. 

NZ 131/6 (28.4)  

Jan 18, 2023 19:58 (IST)
IND vs NZ LIVE: कप्तान लाथम पर पूरी जम्मेदारी
वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर लाथम का एक शानदार कैच लपका जा सकता था. हालांकि ये एक अदभूत कैच होता लेकिन फील्डर गेंद तक नहीं पहुंच पाए और चौका चला गया. अब जीत के लिए 220 रन चाहिए.

NZ 130/5 (27.2)
Jan 18, 2023 19:48 (IST)
India vs New Zealand Live Score: शमी ने लिया विकेट
मोहम्मद शमी ने ग्लेन फिलिप्स को बोल्ड कर न्यूजीलैंड का पांचवां विकेट लिया. फिलिप्स ने 20 गेंदों में सिर्फ 11 रन बनाए. माइकल ब्रेसवेल बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए.

NZ 110/5 (24.3)
Jan 18, 2023 19:44 (IST)
IND vs NZ 1st ODI Match: कप्तान से उम्मीद
न्यूजीलैंड को जीत के लिए 240 रन चाहिए. उन्हें एक बड़ी पारी की सख्त जरुरत है. जरुरी रन रेट 9 के पार जा चुका है और कीवी टीम जीत से दूर होते जा रही है.

NZ 110/4 (24)
Jan 18, 2023 19:35 (IST)
IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड के 100 रन पूरे
न्यूजीलैंड मुश्किल में नजर आ रही है. हालांकि उन्होंने 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. फिलहाल ग्लेन फिलिप्स और कप्तान टॉम लैथम क्रीज मौजूद हैं.

NZ 104/4 (22)
Jan 18, 2023 19:20 (IST)
IND vs NZ Live Cricket Score: कुलदीप को दूसरी सफलता
कुलदीप यादव ने डेरिल मिचेल को LBW आउट किया. मिचेल ने 12 गेंदों में सिर्फ 9 रन बनाए. भारतीय टीम मैच में अपना पकड़ा मजबूत करते जा रही है.

NZ 89/4 (17.4)
Jan 18, 2023 19:12 (IST)
IND vs NZ 1st ODI Match: न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरा
कुलदीप यादव ने हेनरी निकोल्स को तीसरी गेंद पर बोल्ड किया. निकोल्स ने 31 गेंद खेलकर 18 रन बनाए. कीवी टीम मुश्किलों में फंसती नजर आ रही है. जरुरी रन रेट 8 के करीब पहुंच चुका है. बल्लेबाज के लिए कप्तान टॉम लाथम क्रीज पर आए.

NZ 78/3 (15.3) 
Jan 18, 2023 18:57 (IST)
IND vs NZ Live Score: ठाकुर ने दिया दूसरा झटका
शार्दुल ठाकुर ने सेट बल्लेबाज फिन एलन को आउट कर बड़ा विकेट लिया है. लंबे समय के बाद वापस कर रहे गेंदबाज के लिए ये उनका पहला विकेट भी है. एलन ने 39 गेंदों में 40 रन बनाए. 

NZ 70/2 (12.5) 
Jan 18, 2023 18:47 (IST)
IND vs NZ Live Score: 4,6,4,4
फिन एलन ने हार्दिक पांड्या के ओवर में लगातार लगातार चार बाउंड्री लगाकर अपनी टीम पर दबाव हटाने का काम किया है. पांड्या ने कुल 20 रन लुटाए. 

NZ 62/1 (11)
Jan 18, 2023 18:41 (IST)
India vs New Zealand Live: 10 ओवर में 42 रन
न्यूजीलैडं ने 10 ओवर में एक विकेट गवांकर 42 रन बनाए हैं. जबकि भारत ने अपनी पारी में बिना कोई नुकसान के 52 रन बनाए थे. कीवी टीम के लिए काफी धीमी शुरुआत है क्योंकि जरुरी रन रेट और मौजूदा रन रेट में धूरी बढ़ते जा रही हैं.

NZ 42/1 (10 Ov)
Jan 18, 2023 18:32 (IST)
IND vs NZ 1st ODI Match: लगातार मेडन ओवर
मोहम्मद सिराज और शमी ने न्यूजीलैंड पर जबदस्त दबाव बना दिया है. दोनों भारतीत गेंदबाज को खेलने में कीवी असमर्थन नजर आ रहे हैं. सिराज के 2 ओवर मेडन के बाद शमी ने भी अपने ओवर में कोई रन नहीं दिए.

NZ 28/1 (8)
Jan 18, 2023 18:22 (IST)
India vs New Zealand Live: न्यूजीलैंड को लगा पहला झटका
मोहम्मद सिराज ने डेवोन कॉन्वे को सिर्फ 10 रन पर आउट किया. कुलदीप यादव ने बाउंड्री लाइन पर कैच पकड़कर कन्वे को पवेलियन भेजा. सिराज के लिए ये एक मेडन विकेट ओवर भी था. हेनरी निकोल्स बल्लेबाजी के लिए आए. 

NZ 28/1 (6)

Jan 18, 2023 18:06 (IST)
IND vs NZ Live Cricket Score: अच्छी शुरुआत की कोशिश में न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी को एक बड़ी साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलानी होगी. उन्हें भारतीय गेंदबाजी अटैक के खिलाफ 300 गेंदों में 350 रन बनाने है, जो आसान नहीं होने वाला है. अब दोनों बल्लेबाजों ने 2-2 चौके लगा लिए हैं.

NZ 18/0 (3 ओवर) 
Jan 18, 2023 17:55 (IST)
IND vs NZ Live Cricket Score: न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी शुरू की
भारत ने न्यूजीलैंड को 350 रनों का टारगेट दिया. सलामी बल्लेबाज फिन एलन और डेवोन कॉन्वे ने पारी की शुरुआत कर दी है. भारत के लिए पहला ओवर मोहम्मद शमी डाल रहे हैं.
Jan 18, 2023 17:42 (IST)
Jan 18, 2023 17:26 (IST)
New Zealand tour of India, 2023: भारत ने 349/8 बनाए
शुभमन गिल के दोहरे शतक के दम पर टीम इंडिया ने 50 ओवर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 350 रनों का विशालकाय टारगेट सेट किया है. 

IND 349/8 (50)

Jan 18, 2023 17:22 (IST)
India vs New Zealand Live: गिल 208 रन बनाकर आउट
शुभमन गिल ने 149 गेंद खेलते हुए 208 रन बनाए और आउट हो गए. जिसमें 19 चौके और 9 छक्के शामिल रहे. हेनरी शिपली की गेंद पर ग्लेन फिलिप्स ने एक शानदार कैच लपका. इसी के साथ भारत का 8वां विकेट गिरा. 
IND 345/8 (49.2)
Jan 18, 2023 17:13 (IST)
India vs New Zealand Live: शुभमन ने लगाई आग
शुभमन ने एक के बाद एक छक्का लगाकर मैदान पर तबाही मचा दी है. उन्होंने 145 गेंदों में अपने 200 पूरे किए. जिसमें अब तक 19 चौके और 8 छक्के हो चुके हैं. 

IND 336/7 (48.3)

Jan 18, 2023 17:09 (IST)
IND vs NZ LIVE: शार्दुल ठाकुर हुए रन आउट
शुभमन गिल का विकेट बचाने के लिए शार्दुल ठाकुर ने अपना विकेट कुर्बान कर दिया. रन दौड़ते समय दोनों बल्लेबाजों के बीच कोई उलझन हो गई थी. ठाकुर ने सिर्फ 3 रन बनाए थे और इसी के साथ भारत का सातवां विकेट गिरा. कुलदीप यादव क्रीज पर आए. 

IND 302-7 (46.4 ओवर)


Jan 18, 2023 16:57 (IST)
IND vs NZ Live Cricket Score:भारत का छठा विकेट गिरा
वाशिंगटन सुंदर 12 रन बनाकर LBW हो गए. उन्होंने DRS की मददत ली लेकिन उन्हें आउट दिया गया. हेनरी शिपली ने उनका विकेट लिया. 

IND 292/6 (44.6)

Jan 18, 2023 16:44 (IST)
IND vs NZ 1st ODI Match: गिल ने बनाए 150 रन
शुभमन गिल ने छक्का मार कर अपने 150 रन पूरे किए. उन्होंने 122 गेंदों में 153 बना लिए हैं. जिसमें 19 चौके और 3 छक्के शामिल हैं. सुंदर ने 8 रन बनाए हैं. 

IND 278/5 (42.4)

Jan 18, 2023 16:42 (IST)
1st ODI Match: गिल का आक्रमण जारी
अपने सर्वश्रेष्ठ स्कोर पर खेल रहे शुभमन गिल ने 120 गेंदों में 147 रन बना लिए हैं और कीवी गेंदबाजों के खिलाफ उनका अटैक जारी है. 

IND 269/5 (42)

Jan 18, 2023 16:31 (IST)
1st ODI Match: भारत को पांचवां झटका
मिशेल सेंटनर ने चौथी गेंद पर हार्दिक पांड्या को बोल्ड कर दिया है. हालांकि तीसरे अंपायर का ये फैसला काफी विवादास्पद होने जा रहा है. पांड्या ने 38 गेंदों में 28 रन बनाए. इसी के साथ भारत का स्कोर 250 के पार पहुंच गया है. 

IND 250/5 (39.5)
Jan 18, 2023 16:24 (IST)
India vs New Zealand Live: गिल का हाईएस्ट स्कोर
हार्दिक पांड्या ने फर्ग्यूसन की गेंद पर चौका लगाया. हालांकि यह निश्चित नहीं है कि यह कितना इरादतन था, शायद 50-50 लेकिन भारत को चार रन मिले. गिल वनडे अंतरराष्ट्रीय में अपने हाईएस्ट स्कोर तक पहुंत चुके हैं. वह 131 रन पर नाबाद हैं. 

IND 246/4 (39)

Jan 18, 2023 16:18 (IST)
IND vs NZ Live Cricket Score: गिल का कैच ड्रॉप
हेनरी शिपली ने गिल का महत्वपूर्ण विकेट लेने का अवसर गंवाया. उनकी गेंद गिल ने सीधे कैच दे दिया था लेकिन शिपली ने कॉट एंड बोल्ड का मौका छोड़ दिया. जिसके बाद भारतीय बल्लेबाज ने अगली ही गेंद पर चौका जड़ा. 

IND 238/4 (37.4)  
Jan 18, 2023 16:12 (IST)
India vs New Zealand Live Score: पांड्या का चौका
गिल के बाद हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजी तेज कर दी है. ऑलराउंडर ने लॉकी फर्ग्यूसन की पहली गेंद पर चौका लगाया. गिल ने 121 रन बना लिए हैं, जबकि पांड्या के 19 रन हैं. 

IND 226/4 (36.1)
Jan 18, 2023 16:10 (IST)
IND vs NZ: गिल के वनडे में 1000 रन पूरे
शुभमन गिल का एक और शानदार प्रदर्शन और उन्होंने अपने 1000 वनडे रन पूरे किए. वह इस लैंडमार्क तक पहुंचने वाले सबसे तेज भारतीय (19 पारी) और दुनिया के दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए. उन्होंने विराट कोहली और बाबर आजम को भी पीछे छोड़ दिया और दूसरा स्थान हासिल किया.
Jan 18, 2023 15:56 (IST)
IND vs SL: भारत के 200 रन पूरे
IND vs NZ: ,भारत के 200 रन पूरे हो गए हैं. शुभमन गिल ने धमाकेदार शतक ठोक दिया है. शुभमन के साथ इस समय क्रीज पर हार्दिक पंड्या मौजूद हैं. 

भारत 203/4 (33 ओवर)
Jan 18, 2023 15:39 (IST)
IND vs NZ: शुबमन गिल का धमाका, वनडे करियर का ठोका तीसरा शतक
IND vs NZ: शुबमन गिल ने 87 गेंद पर अपने वनडे करियर का तीसरा शतक ठोक दिया है. इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ आखिरीवनडे मैच में भी गिल ने तूफानी पारी खेलते हुए 116 रन बनाए थे. गिल ने अपनी शतकीय पारी में अबतक 14 चौके और 2 छक्के उड़ाए हैं. 

भारत 185/4 (30 ओवर)
Jan 18, 2023 15:35 (IST)
IND vs NZ: 31 रन बनाकर सूर्यकुमार यादव आउट
IND vs NZ:  सूर्यकुमार यादव 31 रन बनाकर आउट हो गए. अपनी पारी में सूर्या ने 26 गेंद का सामना किया, जिसमें 4 चौके जमाए. सूर्या को ब्रेसवेल ने सेंटनर के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई.

भारत 175/4 (28.3 ओवर)
Jan 18, 2023 15:18 (IST)
IND vs NZ: भारत के 150 रन पूरे
IND vs NZ: भारत के 150 रन पूरे हो गए हैं. गिल ने 78 रन और सूर्या 24 रन बनाकर नाबाद हैं. 

भारत 154/3 (25 ओवर)
Jan 18, 2023 14:56 (IST)
IND vs NZ: ईशान किशन 5 रन बनाकर आउट, भारत को तीसरा झटका
India vs New Zealand LIVE Score, 1st ODI: नहीं चले ईशान किशन, 5 रन बनाकर आउट हो गए हैं. ईशान को लॉकी फर्ग्यूसन ने कैच आउट कराकर भारत को तीसरा झटका दिया है. अब क्रीज पर सूर्यकुमार यादव और शुबमन गिल मौजूद हैं. 

भारत 114/3 (20 ओवर)
Jan 18, 2023 14:53 (IST)
IND vs NZ: भारत के 100 रन पूरे
IND vs NZ: भारत के 100 रन पूरे हो चुके हैं. शुबमन गिल ने अपने वनडे करियर का 5वां अर्धशतक सिर्फ 52 गेंद पर ठोक दिया है. पिछले मैच में श्रीलंका के खिलाफ गिल ने 116 रन की पारी खेली थी. 

भारत 110/2 (19.3 ओवर)
Jan 18, 2023 14:51 (IST)
IND vs NZ: शुबमल गिल का धमाल, छक्का लगाकर पूरा किया आर्धशतक
IND vs NZ: शुबमल गिल ने 52 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया. गिल ने ब्रेसवेल की गेंद पर छक्का लगाकर अपने वनडे करियर का 5वां अर्धशतक ठोका, न्यूजीलैंड के खिलाफ गिल का यह पहला अर्धशतक है. 
Jan 18, 2023 14:38 (IST)
IND vs NZ: कोहली का नहीं चला बल्ला
IND vs NZ: कोहली केवल 8 रन बनाकर स्पिवर मिशेल सेंटनर ने बोल्ड आउट कर भारत को दूसरा झटका दिया है. अब क्रीज पर ईशान और गिल मौजूद हैं. 

भारत 91/2 (16 ओवर)
Jan 18, 2023 14:32 (IST)
IND vs NZ: भारत के 15 ओवर में 88 रन
IND vs NZ: भारत ने 15 ओवर में 1 विकेट पर 88 रन बना लिए हैं. शुबमन गिल अर्धशतक के करीब हैं तो वहीं कोहली उनका भरपूर साथ दे रहे हैं. 

भारत 88/1 (15 ओवर)
Jan 18, 2023 14:32 (IST)
IND vs NZ 1st ODI: रोहित शर्मा ने गिलक्रिस्ट को पछाड़ा
IND vs NZ 1st ODI:  रोहित शर्मा ने गिलक्रिस्ट को पछाड़ा
Jan 18, 2023 14:23 (IST)
IND vs NZ: 12.1 ओवर, रोहित आउट, भारत को पहला झटका
IND vs NZ: 13वें ओवर की पहली गेंद पर रोहित शर्मा आउट हो गए हैं. भारत को पहला झटका 60 रन के स्कोर पर लगा है. रोहित ने 34 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के लगाए. रोहित को ब्लेयर टिकनर ने कैच आउट कराकर भारत को पहला झटका दिया है. अब क्रीज पर विराट कोहली और शुबमन गिल मौजूद हैं. 

भारत 60/1 (12.1 ओवर)
Jan 18, 2023 14:19 (IST)
IND vs NZ: रोहित और गिल की तूफानी बल्लेबाजी
India vs New Zealand LIVE Score, 1st ODI: रोहित और गिल की तूफानी बल्लेबाजी कर कीवी गेंदबाजों का हाल बेहाल कर दिया है. भारत ने 10वें ओवर में 50 रन पूरे कर लिए हैं. 

भारत 52/0 (10 ओवर)
Jan 18, 2023 14:07 (IST)
IND vs NZ Live: रोहित और गिल की बेहतरीन बल्लेबाजी
IND vs NZ Live: रोहित और गिल ने एक बार फिर भारत को तेज शुरूआत दी है और एक बड़े पार्टनरशिप की बढ़ रहे हैं. रोहित और गिल अब हैदराबाद में तूफानी अंदाज दिखाकर फैन्स का खूब मनोरंजन कर रहे हैं. 

भारत 43/0 (8 ओवर)
Jan 18, 2023 13:57 (IST)
IND vs NZ Live: रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड
IND vs NZ Live: रोहित शर्मा ने भारतीय सरजमीं पर छक्का लगाने में धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. अब भारतीय धरती पर रोहित ने वनडे में कुल 124* छक्के जमा चुके हैं. धोनी ने भारत में वनडे खेलते हुए कुल 123 छक्के लगाए थे. 
Jan 18, 2023 13:52 (IST)
IND vs NZ Live: रोहित और गिल की धमाकेदार बल्लेबाजी
IND vs NZ Live: रोहित शर्मा और शुबमन गिल तेजी से रन बनाकर भारत के स्कोर को आगे ले जा रहे हैं. खासकर रोहित का धुआंधार अंदाज फैन्स को झूमने पर मजूर कर रहा है. पांचवें ओवर में रोहित ने हेनरी शिपले की गेंद पर एक छक्का भी लगाया है.  रोहित 17 गेंद पर 20 रन तो वहीं गिल 8 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. 
 
भारत 31/0 (5 ओवर)
Jan 18, 2023 13:45 (IST)
IND vs NZ Live रोहित शर्मा की धुआंधार बैटिंग
IND vs NZ Liveछ. रोहित शर्मा शुरूआत से ही धुआंधार बैटिंग कर रहे हैं. तीसरे ओवर में रोहित ने  हेनरी शिपले के खिलाफ एक चौका और एक छक्का लगाने का कमाल किया है. 

भारत 20/0 ( 3 ओवर)
Jan 18, 2023 13:38 (IST)
India vs New Zealand: भारत ने एक ओवर में 6 रन बनाए
India vs New Zealand: भारत ने एक ओवर में 6 रन बना लिए हैं. रोहित और गिल ने संभल कर पारी का आगाज किया है. 
Jan 18, 2023 13:32 (IST)
IND vs NZछ रोहित और शुबमन गिल ने पारी का किया आगाज
IND vs NZ: भारत की बैटिंग शुरू हो गई है. शुबमन गिल और रोहित शर्मा ओपनर के तौर पर क्रीज आए हैं. वहीं, गेंदबाजी की ओर से हेनरी शिपले ने शुरूआत की है. 
Jan 18, 2023 13:12 (IST)
IND vs NZ: दोनो टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है
IND vs NZ Live: प्लेइंग XI इस प्रकार हैं: भारतीय टीम: रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (w), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी 

 न्यूजीलैंड टीम: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (w/c), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, हेनरी शिपली, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर
Jan 18, 2023 13:06 (IST)
IND vs NZ Playing XI:
IND vs NZ Playing XI: न्यूजीलैंड टीम: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (w/c), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, हेनरी शिपली, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर
Jan 18, 2023 13:06 (IST)
IND vs NZ : प्लेइंग XI इस प्रकार हैं:
IND vs NZ : प्लेइंग XI इस प्रकार हैं:

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (w), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी

Jan 18, 2023 13:04 (IST)
IND vs NZ 1st ODI: भारत ने जीता टॉस
IND vs NZ 1st ODI: पहले वनडे में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. भारत की प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गाय है. 
Jan 18, 2023 12:55 (IST)
IND vs NZ 1st ODI Stats: इन खिलाडि़यों के पास पहले वनडे में कमाल करने का मौका
IND vs NZ 1st ODI Stats: कोहली, रोहित, हार्दिक और शमी के पास करियर में 'विराट' रिकॉर्ड बनाने का मौका, हासिल कर सकते हैं यह बड़ा मुकाम
Jan 18, 2023 12:42 (IST)
Jan 18, 2023 12:40 (IST)
India vs New Zealand LIVE Score 1st ODI Updates: टीमें इस प्रकार है
India vs New Zealand LIVE Score 1st ODI Updates: टीमें इस प्रकार है

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, श्रीकर भरत , शाहबाज़ अहमद, रजत पाटीदार

न्यूजीलैंड टीम: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (w/c), माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर, जैकब डफी, डग ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन , हेनरी शिपले

Jan 18, 2023 12:40 (IST)
IND vs NZ: अब न्यूजीलैंड का पूर्ण सफाया करने के इरादे के साथ उतरेगी टीम इंडिया
IND vs NZ Live Updates: भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच हैदराबाद में कुछ ही देर में खेला जाएगा. श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज और टी-20 सीरीज में जीत के बाद भारतीय टीम चाहेगी, न्यूजीलैंड का भी पूर्ण सफाया किया जाएगा. बता दें कि वनडे में दोनों टीमों के बीच 113 मैच खेले हैं, जिसमें भारत को 55 मैच में जीत मिली है तो वहीं न्यूजीलैंड को 50 में जीत मिली है. वहीं, एक मैच टाइ रहा है. 7 मैच में कोई परिणाम नहीं निकले हैं. बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम अब तक भारत में एक भी वनडे सीरीज नहीं जीत पाई है. ऐसे में यह सीरीज कीवी टीम के लिए काफी अहम है. 
Featured Video Of The Day
Top 10 National News : UP By Election 2024 | Jharkhand Elections | देखें अन्य बड़ी खबरें