मैच के बाद कोहली को हांगकांग टीम की ओर से मिला स्पेशल तोहफा, गदगद हुए पूर्व कप्तान

Asia Cup 2022 Virat Kohli 50s Anushka Sharma Reaction: हांगकांग के खिलाफ (India vs Hong Kong) मैच में आखिरकार विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का 31वां अर्धशतक जमाया

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
हांगकांग की ओर से कोहली को मिला स्पेशल गिफ्ट

Asia Cup 2022 Virat Kohli : हांगकांग के खिलाफ (India vs Hong Kong) मैच में आखिरकार विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का 31वां अर्धशतक जमाया. विराट ने 59 रन की नाबाद पारी खेली. कोहली और सूर्यकुमार यादव की पारी के दम पर भारत की टीम यह मैच जीतने में सफल रही. कोहली और सूर्यकुमार ने तीसरे विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी की, जिसके कारण टीम इंडिया 192 रन बना पाने में सफल रही.

बता दें मैच में सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ मैच के खिताब से नवाजा गया. तो वहीं मैच के बाद विराट कोहली को हांगकांग टीम की ओर से स्पेशल गिफ्ट दिया गया जिसकी तस्वीर विराट ने अपने सोशल मीडिया अंकाउंट पर शेयर की है. दरअसल पूर्व भारतीय कप्तान ने इंस्टा स्टोरी पर इसकी तस्वीर शेयर की और हांगकांग क्रिकेट को इसके लिए शुक्रिया भी कहा है.  

विराट कोहली ने हांगकांग के खिलाफ जमाया अर्धशतक, वाइफ अनुष्का का रिएक्शन वायरल

दरअसल हांगकांग टीम की जर्सी कोहली को तोहफे में मिली है जिसमें लिखा हुआ है,  'एक पूरी पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए धन्यवाद विराट, हम आपके साथ खड़े हैं. अभी कई अतुलनीय दिन आने बाकी हैं. स्ट्रेंथ और प्यार के साथ...टीम हॉन्ग कॉन्ग' .  इस संदेश को पाकर कोहली भी गदगद हुए और तस्वीर शेयर कर लिखा कि, इस प्यारे मैसेज के लिए हांकांग क्रिकेट को धन्यवाद.'

अब भारतीय टीम एशिया कप में सुपर 4 राउंड में पहुंच गई है. उम्मीद है कि भारत और पाकिस्तान की टीम एक बार फिर 4 सितंबर को एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला करेगी, लेकिन इसके लिए पाकिस्तान को अपने अगले मैच में हांकांग को हराना होगा.
6, 6, 6, 0, 6, 2,' सूर्यकुमार यादव की सुनामी, 6 गेंद पर ठोके 26 रन, ऐसा कर T20I में बना दिया तूफानी रिकॉर्ड

सूर्यकुमार यादव ने मचाया बवाल, लगाया ऐसा शॉट जिसे देख गेंदबाज ही नहीं विराट के भी उड़े होश- Video

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shyam Benegal की Death पर Producer Prakash Jha ने बताई उनकी आखरी मुलाक़ात की बात | Bollywood News
Topics mentioned in this article