"हम सीन में हैं या नहीं..." टी20 विश्व कप में खेलने को लेकर मोहम्मद शमी ने दिया बड़ा बयान

Mohammed Shami: बीसीसीआई के एक अधिकारी के हवाले से दावा किया गया था कि मोहम्मद शमी के इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के शुरुआती दो मैचों से बाहर होने की संभावना है. वहीं मोहम्मद शमी ने इस मामले पर खुद चुप्पी तोड़ी है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
IND vs ENG: इंग्लैंड सीरीज़ के लिए फिट हैं मोहम्मद शमी

India vs England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत से मोहम्मद शमी की फिटनेस टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है. मोहम्मद शमी विश्व कप फाइनल के बाद से ही एक्शन से दूर हैं और तेज गेंदबाज के इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों से बाहर होने की भी खबरें हैं. एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि शमी ने अभी तक गेंदबाजी शुरू नहीं की है और उन्हें पूरी तरह से फिटनेस हासिल करने में अभी समय लग सकता है. रिपोर्ट में बीसीसीआई के एक अधिकारी के हवाले से दावा किया गया था कि मोहम्मद शमी के इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के शुरुआती दो मैचों से बाहर होने की संभावना है. वहीं मोहम्मद शमी ने इस मामले पर खुद चुप्पी तोड़ी है. अर्जुन अवॉर्ड मिलने की पूर्व संध्या पर मोहम्मद शमी ने एनडीटीवी से कहा है कि वो ग्राउंड पर आने की कोशिश कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs AFG: टी20 सीरीज की शुरुआत से पहले 3 अफगानी खिलाड़ियों पर लगा बैन हटा, खेल पाएंगे आईपीएल

Advertisement

मंगलवार 9 जनवरी को मोहम्मद शमी को राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में अर्जुन अवॉर्ड दिया गया और इसकी पूर्व संध्या पर एनडीटीवी ने बात करते हुए उन्होंने कहा,"देखिए कोशिश पूरी जारी है, जितना जल्द से जल्द हो सकता है ग्राउंड पर आने की कोशिश कर रहे हैं, देखते हैं कितना जल्दी होता है." बता दें, भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी से खेला जाएगा जबकि सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 मार्च से शुरू होगा.

Advertisement

वहीं इंडिया टुडे से बात करते हुए मोहम्मद शमी ने अपनी चोट पर कहा,"इंजरी भी नहीं कर सकते और ऐसा भी नहीं है कि रिहैब कंडिशन हो, लेकिन कोशिश यही है कि माइंड में कोई डाउट ना हो. क्योंकि टेस्ट मैच एक लंबा फॉर्मेट है तो आप किसी भी डाउट के साथ मैदान पर उतरना पंसद नहीं करते खासतौर पर मैं तो नहीं पसंद करता तो मैं तो बहुत इस चीज में क्लीयर रहता हूं कि मेरे दिमाग में डाउट ना हो और मेरे दिमाग में कोई ऐसा सवाल ना हो.

Advertisement

यह भी पढ़ें: India-Maldives Row: "पीएम हमारे देश को..." मोहम्मद शमी ने मालदीव विवाद पर दिया बड़ा बयान

मोहम्मद शमी ने टी20 विश्व कप को लेकर कहा,"देखिए हमेशा जब टी20 की बात होती है तो काफी बार समझ में नहीं आता कि हम सीन में हैं या नहीं हैं.लेकिन एक ही चीच यह है कि टी20 विश्व कप से पहले आईपीएल है आपके पास तो वो बहुत एक अच्छा मौका है आपका मोमेंटम लाने का.आपका रिदम बनाने के लिए, तो मैं यही कोशिश करूंगा कि आगे जो होगा होगा लेकिन अभी विश्व कप से पहले थोड़े से मैच आपको टी20 मिल जाते हैं तो रिदम कैसा है आपका प्रदर्शन कैसा है वो टीम मैनेजमेंट पर डिपेंड करता है, हम हाजिर हैं."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Encounter In Uttar Pradesh: यूपी के Pilibhit, Lucknow और Noida में मुठभेड़
Topics mentioned in this article