India vs England Live Score: इंग्लैंड से मिले 289 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही टीम इंडिया, 13 पर गंवाया पहला विकेट

India Women vs England Women (IND W vs ENG W) Live Cricket Score: भारत इंग्लैंड से मिले 288 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही है. टीम इंडिया की शुरुआत खराब हुआ है. भारत ने 13 के स्कोर पर प्रतिका रावल का विकेट गंवाया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
India vs England LIVE Score, Women's World Cup 2025, IND-W vs ENG-W:

India Women vs England Women Live: महिला विश्व कप 2025 का 20वां मैच भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत इंग्लैंड से मिले 288 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही है. टीम इंडिया की शुरुआत खराब हुआ है. भारत ने 13 के स्कोर पर प्रतिका रावल का विकेट गंवाया. क्रीज पर अभी स्मृति मंधाना और हरलीन देओल की जोड़ी मौजूद है.  (SCORECARD)

इससे पहले,  इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हिदर नाइट की शतकीय पारी के दम पर 8 विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाए हैं. इंग्लैंड को सलामी बल्लेबाजों टैमी ब्यूमाउंट और एमी जोंस ने मजबूत शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी की. ब्यूमाउंट 43 गेंद पर 22 रन बनाकर आउट हुईं. जोंस ने 68 गेंद पर 56 रन की पारी खेली. इस पारी में जोंस ने 8 चौके लगाए.

इंग्लैंड की पारी का मुख्य आकर्षण हिदर नाइट रहीं. हिदर ने 91 गेंद पर 1 छक्का और 15 चौकों की मदद से 109 रन की बेहतरीन पारी खेली. हिदर की पारी की बदौलत ही इंग्लैंड 288 रन बना सकी. चौथे विकेट के रूप में आउट हुईं हिदर नाइट ने तीसरे विकेट के लिए कप्तान ब्रंट के साथ 113 रन की अहम साझेदारी की. कप्तान नट सेवियर ब्रंट ने 38, सोफिया डंकले ने 15, एम्मा लंब ने 11, और चार्लोट डीन ने 13 गेंद पर 19 रन बनाए.

इस बेहद अहम मैच में भारतीय गेंदबाजों ने निराश किया. गेंदबाज विकेट लेने में सफल नहीं रहीं जिससे इंग्लैंड की रन गति पर अंकुश नहीं लग सका. दीप्ति शर्मा एकमात्र प्रभावी गेंदबाज रहीं. दीप्ति ने 10 ओवर में 51 रन देकर 4 विकेट लिए. श्री चरणी ने 10 ओवर में 68 रन देकर 2 विकेट लिए.

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी हैं दोनों टीमें

भारतीय महिला टीम (प्लेइंग इलेवन): प्रतीका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेट कीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर

इंग्लैंड महिला टीम (प्लेइंग इलेवन): एमी जोन्स (विकेट कीपर), टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट, नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एम्मा लैम्ब, एलिस कैप्सी, चार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लिंसे स्मिथ, लॉरेन बेल

Advertisement


Featured Video Of The Day
Bihar Elections: IIT-Delhi और IIM-Kolkata से पढ़ा है ये उम्मीदवार, देखिए शशांत शेखर से खास बातचीत