India vs England 3rd ODI LIVE Updates: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही है भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल के बाद विराट कोहली ने भी अर्द्धशतक जड़ा है. शुभमन गिल ने अपने करियर का 16वां वनडे अर्द्धशतक जड़ा है, जबकि विराट कोहली ने अपने 73वां अर्द्धशतक जड़ा है. इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हो चुकी है. भारतीय टीम का स्कोर 100 के पार पहुंच चुका है. भारत को इससे पहले रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा. मैच की सातवीं ही गेंद पर रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा, जो सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए. रोहित शर्मा को मार्क वुड ने पवेलियन की राह दिखाई. क्रीज पर अभी शुभमन गिल और विराट कोहली की जोड़ी मौजूद है. (Live Scorecard)
बता दें, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान बताया कि टीम इंडिया मुकाबले में तीन बदलाव के साथ उतरी है. मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा को आराम दिया गया है, जबकि वरुण चक्रवर्ती चोटिल हैं. ऐसे में टीम में वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह को मौका दिया गया है. बता दें, भारतीय टीम सीरीज में अभी 2-0 से आगे हैं और उसकी नजरें आज अहमदाबाद में जीत दर्ज करके क्लीन स्वीप करने की होगी. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत का यह आखिरी वनडे मुकाबला है. ऐसे में दोनों ही टीमों की कोशिश जीत के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में जाने की होगी.