1 year ago

India vs Bangladesh, World Cup 2023: भारत और बांग्लादेश के बीच आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का 17वां मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत के लिए 257 रनों का लक्ष्य दिया. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर हुए मुकाबले में टीम इंडिया ने विराट कोहली के नाबाद शतक और शुभमन गिल की अर्द्धशतीय पारी के दम पर बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया. भारत की यह टूर्नामेंट में चौथी जीत है. टीम इंडिया इस जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है. न्यूजीलैंड बेहतर रन रेट के आधार पर भारत से आगे है.

बांग्लादेश से मिले 257 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने एक बाद फिर बेहतरीन शुरुआत दिलाई. दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी की. भारतीय टीम को पहला झटका रोहित शर्मा ने रुप में लगा. रोहित 48 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद क्रीज पर आए विराट कोहली ने शुभमन गिल के साथ मिलकर टीम इंडिया की पारी को संभाला. भारत को दूसरा झटका गिल के रुप में लगा. गिल 53 रन बनाकर वापस लौटे. गिल के जाने के बाद विराट और अय्यर ने मिलकर टीम के रनों की गति को आगे बढ़ाया. हालांकि, अय्यर 19 रन बनाकर आउट हुए. टीम इंडिया को 178 रनों के स्कोर पर तीसरा झटका लगा था. लेकिन इसके बाद केएल राहुल और विराट कोहली ने मिलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई. भारत के लिए विराट कोहली ने 97 गेंदों पर नाबाद 103 रनों की पारी खेली. जबकि केएल राहुल 34 रन बनाकर नाबाद रहे.

वहीं, बांग्लादेश को इस मैच में लिटन दास (66) और तंजीद हसन (51) की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई थी. दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 93 रन जोड़े थे. लेकिन इसके बाद एक के बाद एक करके बांग्लादेश ने चार विकेट खो दिए. बांग्लादेश का स्कोर 137 रन था और उसके चार बल्लेबाज पवेलियन वापस लौट गए थे. हालांकि, इसके बाद बांग्लादेश के मध्यक्रम ने वापसी की कोशिश की.  बांग्लादेश के लिए मुश्फिकुर रहीम ने 38 रन बनाए. तो महमूदुल्लाह ने 46 रनों की पारी खेली. भारत के लिए  रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट झटके, जबकि कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर के खाते में एक-एक विकेट आया.

World Cup 2023: India vs Bangladesh Score | IND Vs BAN Score, Straight from (Maharashtra Cricket Association Stadium, Pune ):

Oct 19, 2023 21:26 (IST)
India vs Bangladesh World Cup 2023 LIVE:
41.3 ओवर: विराट के बल्ले से आया छक्का और इस छक्के के साथ ही टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया है. विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 48वां शतक जड़ा है. विराट कोहली ने 97 गेंदों पर नाबाद 103 रनों की पारी खेली है.
Oct 19, 2023 21:24 (IST)
India vs Bangladesh World Cup 2023 LIVE: विराट कोहली ने जड़ा 48वां शतक
विराट कोहली ने जड़ा करियर का 48वां शतक, टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया
Oct 19, 2023 21:22 (IST)
IND vs BAN live: 41.0 ओवर: विराट कोहली शतक की
आखिरी में काफी रोमांच देखने को मिल रहा है. विराट कोहली अपने शतक की ओर जा रहे हैं. कोहली को शतक के लिए चाहिए 4 रन, टीम इंडिया को जीत के लिए चाहिए 3 रन.
Oct 19, 2023 21:17 (IST)
IND vs BAN live: 40.0 ओवर: टीम इंडिया जीत की दहलीज पर
40.0 ओवर: एक छक्के और एक चौके के साथ विराट शतक की ओर आसानी से बढ़ते हुए. विराट कोहली को अपने शतक के लिए सिर्फ 8 रन की जरुरत. इसके अलावा भारत को जीत के लिए 8 रनों की जरुरत है.
Oct 19, 2023 21:14 (IST)
India vs Bangladesh Live: 38.5 ओवर: छक्का
38.5 ओवर: छक्का

कोहली के बल्ले से आया शानदार छक्का. कोहली अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं.
Oct 19, 2023 21:07 (IST)
IND vs BAN live: 37.0 ओवर:
37.0 ओवर: भारत 223/3. केएल राहुल 30(30) विराट कोहली 70(74) भारत को जीत के लिए अब 34 रनों की जरुरत है.
Advertisement
Oct 19, 2023 20:55 (IST)
IND vs BAN live: 32.0 ओवर:
34.0 ओवर:

भारतीय टीम के 200 रन पूरे हो चुके हैं. टीम इंडिया को जीत के लिए अब सिर्फ 56 रनों की जरुरत है.

भारत 201/3. केएल राहुल 13(18) विराट कोहली 65 (68)
Oct 19, 2023 20:45 (IST)
IND vs BAN Live Score: 32.0 ओवर:
भारत 192/3. विराट कोहली 60(62). केएल राहुल 9(12). जीत के लिए चाहिए 65 रन.

20 से 30 ओवरों के बीच टीम इंडिया के रनों की रफ्तार कम रही. भारत ने इस दौरान 42 रन जोड़े और गिल का विकेट गंवाया.
Advertisement
Oct 19, 2023 20:34 (IST)
India vs Bangladesh Live Score, ICC World Cup 2023: भारत को तीसरा झटका
29.1 ओवर:

श्रेयस अय्यर ने 25 गेंदों का सामना किया और 19 रन बनाए. अय्यर ने अपनी पारी के दौरान दो चौके भी लगाए.

भारत 178/3.
Oct 19, 2023 20:26 (IST)
India vs Bangladesh Live: 26.6 ओवर:
विराट कोहली ने जड़ा करियर का 69वां अर्द्धशतक

26.6 ओवर: विराट कोहली का अर्द्धशतक. विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 69वां अर्द्धशतक जड़ा है. कोहली के बल्ले से यह अर्द्धशतक 48 गेंदों में आया है.

27.0 ओवर: भारत 171/2. विराट कोहली 50(48). श्रेयस अय्यर 18(21).
Advertisement
Oct 19, 2023 20:11 (IST)
India vs Bangladesh Live: विराट ने हासिल किया बड़ा मुकाम
विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर आए. विराट कोहली ने महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ा है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन
34357 - सचिन तेंदुलकर
28016 - कुमार संगकारा
27483- रिकी पोंटिंग
25958*-विराट कोहली
25957 - महेला जयवर्धने
Oct 19, 2023 20:09 (IST)
IND vs BAN live: 23.0 ओवर:
भारत 150 रन पूरे. टीम को जीत के लिए चाहिए 107 रन. श्रेयस अय्यर 9(9) विराट कोहली 38(36).


Advertisement
Oct 19, 2023 20:00 (IST)
India vs Bangladesh Live Score: 20.0 ओवर
भारत की मैच पर मजबूत पकड़ है. टीम इंडिया को जीत के लिए 115 रनों की जरुरत है. भारत ने भले ही बीते 10 ओवरों में दो विकेट गंवाए हैं, लेकिन टीम इंडिया इस दौरान 79 रन जोड़ने में सफल रही है. भारत के लिए शुभमन गिल ने अर्द्धशतक लगाया तो रोहित शर्मा अर्द्धशतक से चूक गए और 48 रन बनाकर आउट हुए.

भारत 142/2. श्रेयस अय्यर 5(2) विराट कोहली 34(25).
Oct 19, 2023 19:55 (IST)
India vs Bangladesh Live: 19.2 ओवर: भारत को दूसरा झटका
भारत को लगा दूसरा झटका.शुभमन गिल अर्द्धशतक लगाने के बाद आउट हुए. गिल ने 55 गेंदों का सामना किया और 53 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके और दो छक्के जड़े.

19.2 ओवर: भारत 132/2. जीत के लिए चाहिए 125 रन

Oct 19, 2023 19:51 (IST)
IND vs BAN Live Score: 18.1 ओवर
भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपना अर्द्धशतक पूरा कर लिया है. यह शुभमन गिल के वनडे करियर का 10वां अर्द्धशतक है. गिल ने 52 गेंदों पर अपने 50 रन पूरे किए हैं.
Oct 19, 2023 19:38 (IST)
India vs Bangladesh World Cup 2023 LIVE: 15.0 ओवर:
पहले पावर प्ले के बाद भारत को रोहित शर्मा के रुप में पहला झटका लगा.  क्रीज पर अभी विराट कोहली और शुभमन गिल मौजूद है. गिल अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं.

15.0 ओवर: भारत 111/1 शुभमन गिल 41(41) विराट कोहली 20(11)
Oct 19, 2023 19:28 (IST)
IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश के खिलाफ टूटा शतकों का सिलसिला
आईसीसी टूर्नामेंट में यह पहला मौका है, जब रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी नहीं खेल पाए हैं. इससे पहले रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैच खेले थे और तीनों ही मैच में उनके बल्ले से शतक आया था.


ICC वनडे टूर्नामेंट में बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा
137(126), मेलबर्न, 2015 क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर
123*(129), बर्मिंघम, 2017 चैंपियंस ट्राफी सेमीफाइनल
104(92), बर्मिंघम, 2019 क्रिकेट विश्व कप
48(40), पुणे, क्रिकेट विश्व कप 2023
Oct 19, 2023 19:24 (IST)
IND vs BAN live: 12.5 ओवर: छक्का
रोहित के आउट होने के बाद क्रीज पर आए विराट कोहली ने नॉ बॉल का फायदा उठाया और उन्होंने सिर्फ एक गेंद में ही 12 रन बना दिए. इसके साथ ही टीम इंडिया के 100 रन भी पूरे हुए.

बांग्लादेश के हसन महमूद के नॉ-बॉल का विराट कोहली ने बखूबी फायदा उठाया. हसन महमूद ने दो नॉ-बॉल फेंकी. विराट कोहली ने  पहली नो-बॉल में कोहली ने 2 रन लिया, जबकि फ्री-हिट जिसमें कोहली ने चौका लगाया, वह भी नो-बॉल थी. अगली फ्री-हिट पर, कोहली ने मैदान के नीचे एक शानदार छक्का लगाया. ऐसे में भारत को एक गेंद पर 14 रन मिले.
Oct 19, 2023 19:23 (IST)
India vs Bangladesh Live: रोहित शर्मा आउट
12.4 ओवर: भारत को लगा पहला झटका. अर्द्धशतक से चूके रोहित शर्मा

बांग्लादेश से मिले 257 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही टीम इंडिया को रोहित शर्मा के रुप में पहला झटका लगा है. रोहित शर्मा अर्द्धशतक से चूक गए और 48 रन बनाकर रआउट हुए.
Oct 19, 2023 19:12 (IST)
IND vs BAN live: 10: ओवर
भारतीय टीम के नाम बैटिंग पावर प्ले रहा. भारत ने शुरुआत के 10 ओवरों में 63 रन जोड़े हैं. रोहित शर्मा ने 33 गेंदों में 37 रन बनाए हैं जबकि शुभमन गिल ने 27 गेंदों पर 26 रन बनाए हैं. भारत ने पहले पावर प्ले में कोई विकेट नहीं गंवाया है.
भारत 63/0. रोहित शर्मा 37(33) शुभमन गिल 26(27).
Oct 19, 2023 19:05 (IST)
IND vs BAN live: रोहित शर्मा के मौजूदा विश्व कप में 250 रन पूरे
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मौजूदा विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित शर्मा ने मौजूदा विश्व कप में अपने 250 रन पूरे कर लिए हैं.
Oct 19, 2023 18:53 (IST)
IND vs BAN Live Score: 5.0 ओवर:
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा तेजी में दिख रहे हैं. रोहित शर्मा ने 18 गेंदों में 27 रन बना लिए हैं. रोहित ने अभी तक चार चौको और एक छक्का लगाया है. जबकि गिल ने 12 गेंदों में 6 रन बनाए हैं.

5.0 ओवर: भारत 33/0. रोहित शर्मा 27(18) शुभमन गिल 6(12).
Oct 19, 2023 18:44 (IST)
IND vs BAN Live Score: 3.0 ओवर: भारत की तेज शुरुआत
3.0 ओवर: भारत की तेज शुरुआत

भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने एक बार फिर टीम इंडिया को तेज शुरुआत दिलाई है. दोनों बल्लेबाजों ने 3 ओवर में ही 26 रन बटोर लिए हैं.

भारत 26/0. रोहित शर्मा 21(13) शुभमन गिल 5(5)
Oct 19, 2023 18:28 (IST)
India vs Bangladesh Live Score, World Cup 2023: भारतीय बल्लेबाजी शुरू
भारत ने शुरू किया 257 रनों का पीछा, रोहित और गिल क्रीज पर
Oct 19, 2023 18:00 (IST)
IND vs BAN live: भारत को जीत के लिए चाहिए 257 रन.
बांग्लादेश ने भारत को जीत के लिए दिया 257 रनों का लक्ष्य

Oct 19, 2023 17:57 (IST)
IND vs BAN Live Score: 49.2 ओवर:
जसप्रीत बुमराह ने बांग्लादेश को दिया 8वां झटका
Oct 19, 2023 17:51 (IST)
IND vs BAN live: 48.3 ओवर:
महमूदुल्लाह ने जड़ा शानदार छक्का. बांग्लादेश 250 के स्कोर से सिर्फ 4 रन दूर.
Oct 19, 2023 17:49 (IST)
India vs Bangladesh Live Score: 46.5 ओवर: बांग्लादेश को 7वां झटका
नसुम अहमद को सिराज ने दिखाई पवेलियन की राह दिखाकर बांग्लादेश को 7वां झटका दिया है. नसुम अहमद ने 18 गेंदों में 14 रनों की पारी खेली है. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 2 चौके लगाए.
Oct 19, 2023 17:37 (IST)
India vs Bangladesh Live: 46.1 ओवर:
46.1 ओवर: नसुम अहमद ने चौके से किया मोहम्मद सिराज का स्वागत. नसुम अहमद ने आगे की तरफ शानदार चौड़ा जड़ा है. सिराज ने इसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान वो अपनी उंगली चोटिल कर बैठे हैं. बांग्लादेश 229/6.
Oct 19, 2023 17:34 (IST)
IND vs BAN Live Score:
शार्दुल ठाकुर की गेंद पर महमूदुल्लाह ने जड़ा शानदार छक्का. महमूदुल्लाह शार्दुल के ओवर में अधिक से अधिक रन ले लेना चाहते हैं.
Oct 19, 2023 17:30 (IST)
India vs Bangladesh World Cup 2023 LIVE: 45.0 ओवर:
बांग्लादेश 210/6. महमूदुल्लाह 19(23). नसुम अहमद 4(11)

बांग्लादेश की पारी के आखिरी के पांच ओवर बचे हैं. देखना दिलचस्प होगा कि बांग्लादेश के बल्लेबाज इस दौरान कितने रन बटोर पाते हैं. बीते पांच ओवरों में टीम 21 रन बनाने में सफल हुई है और इस दौरान उसने एक विकेट गंवाया है. बांग्लादेश की कोशिश होगी कि टीम कम से कम 250 का स्कोर करे.
Oct 19, 2023 17:20 (IST)
India vs Bangladesh Live: 42.3 ओवर: बांग्लादेश को 6वां झटका

जसप्रीत बुमराह ने बांग्लादेश को 6वां झटका दिया है. मुश्फिकुर रहीम 38 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे हैं. मुश्फिकुर रहीम ने अपनी पारी के दौरान 46 गेंदों का सामना किया और एक चौके औक एक छक्का लगाया. जडेजा ने मुश्फिकुर रहीम का शानदार कैच पकड़ा है. हालांकि, बांग्लादेश का स्कोर 200 के पार हो गया है.

बांग्लादेश 201/6. महमूदुल्लाह 14(19).
Oct 19, 2023 17:14 (IST)
IND vs BAN Live Score: 42.0 ओवर:

42.0 ओवर: बांग्लादेश 119/5. रवींद्र जडेजा के 10 ओवर पूरे हुए. जडेजा ने अपने कोटे के 10 ओवरों में 38 रन देकर 2 विकेट हासिल किए.
Oct 19, 2023 17:12 (IST)
IND vs BAN live:
41.0 ओवर: कुलदीप यादव के ओवर से 9 रन आए हैं. महमूदुल्लाह ने इस ओवर में एक शानदार छक्का जड़ा है.
Oct 19, 2023 17:11 (IST)
IND vs BAN Live Score: 40.0 ओवर:
40.0 ओवर: बांग्लादेश 189/5.  मुश्फिकुर रहीम 34(40)  महमूदुल्लाह  6(10)

30-40 ओवरों के बीच बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने काफी डॉट गेंदें खेली हैं. लेकिन कुछ बड़े शॉट भी खेले हैं.  बांग्लादेश ने बीते 10 ओवरों में 46 रन दिए हैं. भारत को एक विकेट मिला है.
Oct 19, 2023 17:04 (IST)
India vs Bangladesh World Cup 2023 LIVE: चौके के साथ ओवर का अंत
महमूदुल्लाह ने सिराज के ओवर की आखिरी गेंद पर शानदार चौका जड़कर ओवर का अंत किया है.

39.0 ओवर: बांग्लादेश 186/5. मुश्फिकुर रहीम 32(37). महमूदुल्लाह  5(7)
Oct 19, 2023 17:02 (IST)
Oct 19, 2023 16:56 (IST)
IND vs BAN live: 37.2 ओवर:
37.2 ओवर: India vs Bangladesh Live, World Cup 2023: बांग्लादेश को 5वां झटका लगा है. शार्दुल ठाकुर ने तौहीद हृदोय को शुभमन गिल के हाथों कैच आउट करवा पवेलियन की राह दिखाई है. बांग्लादेश की आधी टीम 179 के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी है.
तौहीद हृदोय ने 35 गेंदों में 16 रन बनाए.
Oct 19, 2023 16:52 (IST)
IND vs BAN Live Score: सारा तेंदुलकर स्टैंड में दिखाई दीं
सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर दर्शकदीर्घा में दिखाई दी है. सारा टीम इंडिया के मुकाबले का लुफ्त उठाती हुई नजर आई हैं.
Oct 19, 2023 16:50 (IST)
IND vs BAN live:
तौहीद हृदोय - मुश्फिकुर रहीम साझेदारी बनाने का प्रयास कर रहे हैं. हालांकि, रन रेट काफी कम है. बीते पांच ओवरों में सिर्फ 17 रन आए हैं. बांग्लादेश के इन दोनों बल्लेबाजों की कोशिश तेजी से रन बनाने पर होगी.

36.0 ओवर: बांग्लादेश 170/4. तौहीद हृदोय 12(31) मुश्फिकुर रहीम 26(30).


Oct 19, 2023 16:37 (IST)
India vs Bangladesh World Cup 2023 LIVE:
33.0 ओवर: बांग्लादेश 161/4 तौहीद हृदोय 12(26) मुश्फिकुर रहीम 17(17). बीते 5 ओवरों में सिर्फ 33 रन ही आए हैं.
Oct 19, 2023 16:33 (IST)
India vs Bangladesh Live:
हार्दिक पांड्या की चोट को लेकर बीसीसीआई ने अपडेट दिया है. हार्दिक पांड्या को स्कैन के लिए लेकर जाया गया है.
Oct 19, 2023 16:33 (IST)
India vs Bangladesh Live Score:
Oct 19, 2023 16:22 (IST)
India vs Bangladesh Live Score, World Cup 2023:भारत की जबरदस्त वापसी
भारत की जबरदस्त वापसी

14.3 ओवरों तक बांग्लादेश ने 93 रन बनाए लिए थे. लेकिन इसके बाद टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी की है. बांग्लादेश इसके बाद सिर्फ 53 रन ही बना पाई और उसने इस दौरान चार बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए हैं. दोनों सलामी बल्लेबाज अर्द्धशतक लगाने के बाद पवेलियन लौट चुके हैं. बीते पांच ओवरों में भारत ने सिर्फ 12 रन दिए हैं, जबकि एक विकेट हासिल किया है.बांग्लादेश ने बीते 10 ओवरों में 33 रन बनाए हैं और उसके दो विकेट गिरे हैं.

30.0 ओवर: बांग्लादेश 143/4. मुश्फिकुर रहीम 4 (8) तौहीद हृदोय 7(17).
Oct 19, 2023 16:13 (IST)
India vs Bangladesh Live: झटका
India vs Bangladesh Live Score, World Cup 2023: बांग्लादेश को लगा चौथा झटका, लिट्टन दास 66 रन बनाकर आउट, जडेजा ने दिलाई सफलता


बांग्लादेश 138/4 (28 ओवर)
Oct 19, 2023 16:02 (IST)
India vs Bangladesh World Cup 2023 LIVE: 25.0 ओवर:
25.0 ओवर: बांग्लादेश 131/3. तौहीद हृदोय 1(3). लिटन दास 64(74).

बीते पांच ओवरों में काफी कुछ घटा है. लिटन दास ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया तो भारत ने विकेट भी हासिल किया. सबसे अहम बात यह है कि स्पिन गेंदबाजों के आने के बाद से बांग्लादेश के रनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा है.
Oct 19, 2023 15:57 (IST)
IND vs BAN Live Score: 24.1 ओवर: मोहम्मद सिराज ने दिलाई तीसरी सफलता
24.1 ओवर:  मोहम्मद सिराज ने दिलाई तीसरी सफलता, मेहदी हसन मिराज 3 रन बनाकर लौटे पवेलियन.
बांग्लादेश 192/3.
Oct 19, 2023 15:46 (IST)
India vs Bangladesh Live: 20.5 ओवर: लिटन दास का अर्द्धशतक
20.5 ओवर: लिटन दास का अर्द्धशतक.यह भारत के खिलाफ वनडे में उनका पहला अर्द्धशतक है. लिटन दास ने 62 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया है.
Oct 19, 2023 15:42 (IST)
IND vs BAN Live Score: 20.0 ओवर: बांग्लादेश 110/2.
19.6 ओवर: रवींद्र जडेजा ने बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया है. जडेजा ने बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन को चलता किया. नजमुल हुसैन 17 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुए.

 20.0 ओवर: बांग्लादेश 110/2. लिटन दास 48(60.
Oct 19, 2023 15:37 (IST)
LIVE IND vs BAN World Cup 2023: हार्दिक नहीं करेंगे फील्डिंग
नासिर हुसैन ने कमेंट्री के दौरान जानकारी दी है कि हार्दिक भारत की बाकी पारी के दौरान फील्डिंग नहीं करेंगे.
Oct 19, 2023 15:29 (IST)
LIVE IND vs BAN World Cup 2023: 16.0 ओवर: बांग्लादेश 96/1.
16.0 ओवर: बांग्लादेश 96/1. लिटन दास 40(47). नजमुल हुसैन शान्तो 2(6).

बांग्लादेश के लिए तंजीद हसन और लिटन दास ने पहले विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की है. यह भारत के लिए वनडे में बांग्लादेश की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. भारत जब मैच में पिछड़ रहा था, तभी कुलदीप यादव ने मैच में टीम को वापसी करवाई है.
Oct 19, 2023 15:23 (IST)
LIVE IND vs BAN World Cup 2023: 14.4 ओवर: तंजीद हसन आउट
भारत को कुलदीप यादव ने दिलाई पहली सफलता, भारत को लंबे समय से इस विकेट की तालश थी. तंजीद हसन खतरनाक नजर आ रहे थे. तंजीद ने 43 गेंदों का सामना किया और 51 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 चौके और 3 छक्के जड़े.
Oct 19, 2023 15:18 (IST)
India vs Bangladesh Live: 13.5 ओवर: तंजीद हसन का अर्द्धशतक
13.5 ओवर: तंजीद हसन का अर्द्धशतक
तंजीद हसन ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया. यह विश्व कप का उनका मेडन अर्द्धशतक है. तंजीद ने 41 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया है.

Oct 19, 2023 15:12 (IST)
India vs Bangladesh Live: 13.0 ओवर: बांग्लादेश 82/0.

13.0 ओवर: बांग्लादेश 82/0. तंजीद हसन 44(37)  लिटन दास 35(41).

बांग्लादेश को उसके सलामी बल्लेबाजों ने ठोक शुरुआत दिलाई है. दोनों बल्लेबाजों के बीच 82 रनों की साझेदारी हो चुकी है. इसके साथ ही इस जोड़ी ने बांग्लादेश के लिए विश्व कप में इतिहास रच दिया है. विश्व कप में बांग्लादेश के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है 1999 में नॉर्थम्प्टन में पाकिस्तान के खिलाफ आई थी. मेहराब हुसैन और शहरयार हुसैन के बीच 69 रन की साझेदारी हुई थी.
Oct 19, 2023 15:03 (IST)
IND vs BAN live: 10.0 ओवर: पहला पावर प्ले पूरा
पहला पावर प्ले बांग्लादेश के नाम रहा. भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत में शानदार गेंदबाजी की और बांग्लागेश के ओपनर संघर्ष करते नजर आए, लेकिन इसके बाद तंजीद हसन और लिटन दास ने अपना गियर बदला और बाउंड्री लगाते नजर आए. भारत को 9वें ओवर में बड़ा झटका लगा, जब हार्दिक पांड्या रन बचाने के चक्कर में अपना बायां पैर चोटिल कर बैठे. बांग्लादेश ने पहले पावर प्ले में बिना कोई विकेट गंवाए 63 रन जोड़े हैं. शुरुआत के पांच ओवरों में बांग्लादेश ने सिर्फ 10 रन बनाए थे, यानि बीते 5 ओवरों में टीम ने 10 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.

10.0 ओवर: बांग्लादेश 63/0 तंजीद हसन 40(30) लिटन हास 21(30)
Oct 19, 2023 14:57 (IST)
India vs Bangladesh Live Score, World Cup 2023: तंजीद हसन बदल रहे गियर
तंजीद हसन बदल रहे गियर: शार्दुल ठाकुर मैच का पहला ओवर फेंक आए और उनके इस ओवर की दूसरी और तीसरी चौथी गेंद पर बाउंड्री आई है. दूसरी और चौथी गेंद पर जहां, हसन ने छक्का जड़ा तो तीसरी गेंद पर छक्का आया.
Oct 19, 2023 14:46 (IST)
IND vs BAN live: हार्दिक पांड्या चोटिल
मैच का अपना पहला ही ओवर फेंकने आए हार्दिक पांड्या ने लिटन दास के शॉट पर दाएं पैर से रोकने के प्रयास किया लेकिन इस दौरान वो गिर गए. पांड्या को चोट लगी है. पांड्या के बाएं पैर में चोट लगी. मैच थोड़ी देर तक रुका रहा. हार्दिक पांड्या के पैर में पट्टी बांधी गई. उन्होंने इसके बाद गेंदबाजी का प्रयास किया, लेकिन वो रनअप लेने में दिक्कत में नजर आए, जिसके बाद उन्होंने फील्ड से बाहर जाने का फैसला लिया. विराट ने इसके बाद उनका ओवर पूरा किया.
Oct 19, 2023 14:44 (IST)
IND vs BAN Live Score: 8.0 ओवर: बांग्लादेश 37/0.


बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज धीरे-धीरे लय में आ रहे हैं.  तंजीद हसन ने एक बार और बाउंड्री लगाई है. तंजीद हसन ने ओवर की तीसरी और पांचवी गेंद पर सिराज को चौका जड़ा है. तंज़ीद हसन 23(23) लिटन दास 12(25).
Oct 19, 2023 14:38 (IST)
India vs Bangladesh Live:
6.6 ओवर: मैच का पहला छक्का, तंजीद हसन ने सिराज की गेंद पर जड़ा छक्का. बुमराह ने इस ओवर में 140 के अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी की है.
Oct 19, 2023 14:30 (IST)
IND vs BAN live: एक ओवर में दो बाउंड्री
शुरुआत के पांच ओवरों में सिर्फ एक बाउंड्री आई. लेकिन 6वें ओवर की दूसरी और चौथी गेंद पर बाउंड्री आई है. लिटन दास ने थोड़ी हिम्मत दिखाई है. उन्होंने सिराज को टारगेट पर लिया.

6.0 ओवर: बांग्लादेश 19/0. लिटन दास 10(20) तंजीद हसन 9(16).
Oct 19, 2023 14:25 (IST)
India vs Bangladesh Live Score:
बांग्लादेश की धीमी शुरुआत. पांच ओवर हो चुके हैं और अब तक सिर्फ 10 रन बने हैं. तंजिद हसन ने चौके से किया सिराज का स्वागत था, लेकिन उसके बाद से कोई बाउंड्री नहीं आई है. बुमराह ने मैच का अपना दूसरा ओवर मेडन फेंका. बुमराह और सिराज की गेंदों के सामने बांग्लादेशी बल्लेबाजी संघर्ष कर रहे हैं.
Oct 19, 2023 14:13 (IST)
LIVE IND vs BAN World Cup 2023: 1.0 ओवर
1.0 ओवर: बांग्लादेश 1/0.  लिट्टन दास 0(3) तंजीद हसन 1(3).

जसप्रीत बुमराह ने तेज रफ्तार गेंदों से बांग्लादेश के बल्लेबाजों का स्वागत किया है. पहले ओवर में सिर्फ एक रन आया है.
Oct 19, 2023 14:06 (IST)
LIVE IND vs BAN World Cup 2023:
बांग्लादेश की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. क्रीज पर लिट्टन दास - तंजीद हसन मौजूद हैं. भारत के लिए गेंदबाजी की शुरुआत जसप्रीत बुमराह ने की है.
Oct 19, 2023 13:41 (IST)
IND vs BAN Live: ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन: लिट्टन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, नसुम अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम

भारत प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
Oct 19, 2023 13:37 (IST)
IND vs BAN World Cup 2023 Live: बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी
बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. बांग्लादेश ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं, जबकि भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के उतरी है.

Oct 19, 2023 13:11 (IST)
IND vs BAN World Cup 2023 Live: शमी को मिलेगी प्लेइंग इलेवन में जगह
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, मोहम्मद शमी को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा. रिपोर्ट में दावा है कि तेज गेंदबाज को आखिरी 12 में जगह मिली है. कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ पिच का आकलन करने के बाद प्लेइंग इलेवन का चयन करेंगे.

भारत और बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले बहस इस बात को लेकर थी कि क्या शमी को ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की जगह लेनी चाहिए. शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी कर सकते हैं, ऐसे में उन्हें शमी पर तरजीह मिली है. हालांकि, विश्व कप में भारतीय बल्लेबाजी के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए ऐसी संभावना है कि शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.
Oct 19, 2023 11:53 (IST)
IND vs BAN Live: लाइव सबा करीम से जानिए, किस टीम में हैं कितना दम
Oct 19, 2023 11:30 (IST)
India vs Bangladesh World Cup 2023 LIVE: 77 रन बनाते ही कोहली रचेंगे इतिहास
बता दें कि विराट कोहली के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका है. यदि विराट 77 रन आजके मैच में बना पाने में सफल रहे तो इंटरनेशनल क्रिकेट में 26 हजार रन पूरा कर लेंगे. यदि ऐसा हुआ तो वो इंटरनेशनल क्रिकेट में 26 हजार रन पूरा करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे. कोहली के नाम अबतक कुल 25923 रन दर्ज है. महेला जयवर्धने के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. महेला ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 25957 रन बनाए हैं. 

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन
सचिन- 34357 रन
कुमार संगाकारा- 28016
रिकी पोंटिंग- 27483
महेला जयवर्धने- 25957
विराट कोहली- 25923
Oct 19, 2023 11:24 (IST)
IND vs BAN Live: ये पांच खिलाड़ी जो बदल सकते हैं मैच का पासा-  https://bitly.ws/XLmc

Oct 19, 2023 11:23 (IST)
India vs Bangladesh Live:
IND vs BAN Live: पुणे की पिच क्या रंग दिखाएगी, जानिए पूरी डिटेल्स-  https://bitly.ws/XLkR
Oct 19, 2023 11:22 (IST)
India vs Bangladesh World Cup 2023 LIVE:
CWC 2023 India Probable XI: बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय XI में एक बदलाव संभव, ऐसा बन रहा समीकरण- जानें यहां क्लिक करके- https://bitly.ws/XLkC  
Oct 19, 2023 11:17 (IST)
India vs Bangladesh Live: रोहित शर्मा पर रहेगी नजर
रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में रहे हैं. रोहित ने एक शतक और एक अर्धशतकीय पारी खेली है. आजके मैच में भी उनसे काफी उम्मीद होगी. 
Oct 19, 2023 11:16 (IST)
IND Vs BAN Live: ऐसी हो सकती है भारतीय XI
भारत की संभावित XI 
 रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर/ अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज
Oct 19, 2023 11:14 (IST)
India vs Bangladesh Live: भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला
पुणे में आज भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला होना है. भारतीय टीम शानदार नजर आ रही है. आज भी भारतीय टीम मैच को जीतकर अपनी चौथी जीत हासिल करना चाहेगी. भारत और बांग्लादेश के बीच अबतक कुल 40 मैच हुए हैं जिसमें भारत को 31 मैचों में जीत मिली है तो वहीं बांग्लादेश को 8 मैचों में जीत हासिल करने में सफल रही है. 
Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal को मुश्किल में डालेंगे Delhi के दो-दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटे?
Topics mentioned in this article