22 hours ago

India vs Bangladesh Asia Cup Super-4 Highlights: दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हो रहे एशिया कप 2025 में सुपर-4 के मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 41 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है. वहीं श्रीलंका टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. जबकि बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच अब एक तरह से सेमीफाइनल हो गया है. (Scorecard)

भारत से मिले 169 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरुआत तो खराब हुई थी, लेकिन फिर सैफ हसन और परवेज हुसैन इमोन ने दूसरे विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी कर टीम को रन चेज में बनाए रखा. हालांकि, इस जोड़ी के टूटने के बाद बांग्लादेश को नियमित अंतराल पर झटके लगे और टीम सिर्फ 127 रन बना पाई.

बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक रन सैफ हसन ने बनाए, जिन्होंने 51 गेंदों में तीन चौके और पांच छक्कों के दम पर 69 रनों की पारी खेली. उनके अलावा परवेज हुसैन इमोन ने 21 रन बनाए. इन दोनों के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए. 

इससे पहले, भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए. अभिषेक शर्मा को छोड़ दें तो भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया. भारत ने पावरप्ले में 72 रन बटोर लिए थे. लग रहा था कि भारत 220-230 का स्कोर कर लेगी, लेकिन बांग्लादेश ने लगातार अंतराल पर विकेट लेकर रनों की गति पर विराम लगाया.

भारत के लिए अभिषेक ने 37 गेंदों में छह चौके और पांच छक्कों के दम पर 75 रन बनाए. उनके अलावा हार्दिक पांड्या ने 29 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान सूर्या 5, शिवम दुबे 2, तिलक वर्मा 5 रन बना पा. अक्षर पटेल 15 गेंदों में 10 रन बनाकर नाबाद रहे. बांग्लादेश के लिए रिशाद हुसैन ने 3 ओवर में 27 रन देते हुए 2 विकेट झटके. 

बता दें, बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. बांग्लादेश इस मैच में चार बदलाव के साथ उतरी है, जबकि भारत ने कोई बदलाव नहीं किया है. अगर आज टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हरा दिया तो वह एशिया कप के फाइनल में पहुंच जाएगी. जबकि श्रीलंकाई टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. 

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी थीं दोनों टीमें

भारत प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमरा, वरुण चक्रवर्ती.

बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन: सैफ हसन, तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जेकर अली (विकेटकीपर/कप्तान), मोहम्मद सैफुद्दीन, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान.

India vs Bangladesh Asia Cup 2025 Super-4 Highlights

Sep 24, 2025 23:32 (IST)

IND vs BAN Live भारत एशिया कप के फाइनल में

बांग्लादेश के आखिरी विकेट का भी पतन हुआ और इसके साथ ही भारत ने बांग्लादेश को 41 रनों से हराया और एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह बनाई. भारतीय टीम की जीत का मतलब है कि श्रीलंका अब एशिया कप से बाहर हो चुकी है जबकि गुरुवार को बांग्लादेश  और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला सेमीफाइनल होगा. मुस्तफिजुर बड़ा शॉर्ट खेलने गए थे, लेकिन आउट हुए. बांग्लादेश की पूरी टीम 127 रनों पर सिमट गई.

Sep 24, 2025 23:27 (IST)

IND vs BAN Live Score: भारत को आखिरी विकेट की तलाश

India vs Bangladesh Match Live Score: बांग्लादेश को 12 गेंदों में जीत के लिए चाहिए 53 रन. बुमराह के चार ओवर पूरे हो चुके हैं. भारत को सिर्फ एक विकेट की तलाश है. यह कौन दिलाएगा यह देखना मजेदार होगा. बुमराह ने 4 ओवर में 18 रन दिए हैं और 2 विकेट झटके हैं. बुमराह ने आखिरकार सैफ हसन का शिकार किया. सैफ हसन को आज के मुकाबले में चार जीवनदान मिले. और वो खतरनाक दिख रहे थे.
18.0 ओवर: बांग्लादेश 116/9

Sep 24, 2025 23:21 (IST)

IND vs BAN Live: भारत को नौंवीं सफलता

भारत को मिली नौंवी सफलता, बाउंड्री लाइन पर अक्षर पटेल का शानदार कैच. इस बार सैफ को जीवनदान नहीं मिलेगा. बाउंड्री लाइन पर अक्षर पटेल ने अच्छा कैच लपका. फुल गेंद को लांग ऑन की दिशा में हवाई शॉट खेला था. भारत अब एशिया कप के फाइनल में पहुंचने से सिर्फ एक विकेट दूर है.
17.2 ओवर: बांग्लादेश 116/9

Sep 24, 2025 23:16 (IST)

IND vs BAN Live कुलदीप यादव हैट्रिक पर

इस बार बोल्ड किया कुलदीप ने. लगातार दो गेंदों पर दो विकेट. भारत जीत से सिर्फ दो विकेट दूर है. तंजीम हसन बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. फुल लेंथ पर डाली गई गूगली गेंद को बल्लेबाज़ ने बड़ा शॉट लगाना चाहा. ऐसे में बल्ले को बीट करती हुई गेंद सीधा मिडिल स्टंप्स पर जाकर लगी. बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की तरफ चलते बने. 

16.2 ओवर: बांग्लादेश 112/8

Sep 24, 2025 23:15 (IST)

IND vs BAN Live: भारत को सातवीं सफलता मिली है

कुलदीप यादव ने रिशाद होसैन को आउट किया. भारत को सातवीं सफलता मिली. इस बार गेंद पर लेग साइड की तरफ जोर से शॉट लगाने गए. कुलदीप ने अपनी फ्लाईट डेलिवरी से बल्लेबाज को ललचाया था. लेग साइड पर जोर से शॉट तो लगाया लेकिन सिर्फ ऊंचाई हासिल हुई ना कि दूरी. मिड विकेट पर फील्डर तिलक उसके नीचे आये और कैच को पूरा किया.

16.1 ओवर: बांग्लादेश 112/7 

Sep 24, 2025 23:13 (IST)

IND vs BAN Live Score: भारत को छठी सफलता

भारत को छठी सफलता मिली. वरुण चक्रवर्ती ने विकेट निकाला. वरुण के इस ओवर की पहली ही गेंद पर मौका था, लेकिन कैच छूट गया. लेकिन अगली गेंद पर उन्होंने विकेट निकाला. तिलक वर्मा ने कैच लपका. लेंथ गेंद जो पड़ने के बाद अंदर आई.  बैकफ़ुट से लांग ऑन की दिशा में बड़ा शॉर्ट खेलने का प्रयास किया. लेकिन गेंद लांग ऑन के फ़ील्डर के पास गई. 
15.2 ओवर: बांग्लादेश 109/6

Advertisement
Sep 24, 2025 23:08 (IST)

IND vs BAN Live Score: आखिरी के पांच ओवर बचे हैं

आखिरी के पांच ओवर बचे हैं. कुलदीप से इस ओवर से सिर्फ 6 रन आए हैं.  बांग्लादेश के लिए जरूरी रन रेट बढ़कर 12 का हो गया है. जबकि उसका मौजूदा रन रेट 7 का है. बांग्लादेश को 30 गेंद पर जीत के लिए 61 रन बनाने हैं. भारतीय गेंदबाजों की कोशिश जल्द से जल्द सैफ हसन का विकेट लेने की होगी.

15.0 ओवर: बांग्लादेश 108/5

Sep 24, 2025 23:01 (IST)

IND vs BAN Live Score: सैफ हसन का अर्द्धशतक

सैफ हसन का अर्द्धशतक. उन्होंने सिर्फ 36 गेंदों पर अर्द्धशतक जड़ा है. क्या शानदार दिन यह अर्द्धशतक आया है. बांग्लादेश के लिए काफी अहम मुकाबला है और सैफ ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है. सैफ ने एक छोर से स्कोरकार्ड चलाए रखा है. छक्के के साथ अपना अर्द्धशतक पूरा किया है.

13.1 ओवर: बांग्लादेश 93/5

Advertisement
Sep 24, 2025 23:01 (IST)

IND vs BAN Live Score: भारत को पांचवीं सफलता

जेकर अली रन आउट हुए. बांग्लादेश को पांचवां झटका लगा है. यहां रन था ही नहीं. सैफ हसन ने इसे शॉर्ट कवर के सामने हल्के हाथों से खेल दिया. और तेजी से सिंगल के लिए दौड़े. भारतीय कप्तान ने तेजी से गेंद लपकी और विकेटकीपर के एंड पर थ्रो की. जाकेर ने डाइव लगाई. लेकिन वह काफी दूर रह गए. जेकर अली 5 गेंद में 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे

12.3 ओवर: बांग्लादेश 87/5

Sep 24, 2025 22:55 (IST)

IND vs BAN Live Score: भारत को चौथी सफलता

भारत को मिली चौथी सफलता. वरुण चक्रवर्ती ने शमीम हुसैन को बोल्ड किया. रुम बनाकर ऑफ साइड में मारने का प्रयास था. लेकिन गेंद पड़ने के बाद अंदर आई.  शमीम हुसैन खाता भी नहीं खोल पाए. पहले ओवर में खूब मार पड़ी थी चक्रवर्ती को.
10.4 ओवर: बांग्लादेश  74/4 

Advertisement
Sep 24, 2025 22:50 (IST)

IND vs BAN Live Score: 10 ओवर पूरे

10 ओवर पूरे हुए. बांग्लादेश ने इस दौरान 65 रन बटोरे हैं और 3 विकेट गंवाए. बांग्लादेश का जरूरी रन रेट बढ़कर 10 से ऊपर हो चुका है. बांग्लादेश को 60 गेंद में जीत के लिए 104 रनों की जरूरत है. हालांकि, उसके लिए अच्छी बात यह है कि सैफ हसन अभी भी क्रीज पर हैं और वो स्कोरबोर्ड चलाए हुए हैं. 

10.0 ओवर: बांग्लादेश 65/3

Sep 24, 2025 22:47 (IST)

IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश को तीसरा झटका

अक्षर पटेल ने शिकार किया. बांग्लादेश को लगा तीसरा झटका. तौहीद हृदोय को जाना होगा. तौहीद हृदोय बड़ा शॉर्ट खेलने गए थे. लेकिन इसे लॉन्ग ऑन की तरफ खेल गए. जहां अभिषेक ने कोई गलती नहीं की. अक्षर ने स्लो गेंद की और तौहीद यहीं पर फंस गए.

9.4 ओवर: बांग्लादेश 65/3

Advertisement
Sep 24, 2025 22:41 (IST)

IND vs BAN Live Score: कुलदीप के बाद अक्षर का अच्छा ओवर

कुलदीप यादव ने अपने पहले मैच में सिर्फ 5 रन दिए. इसके बाद आए अक्षर ने भी अच्छी गेंदबाजी की है और उन्होंने अपने ओवर में सिर्फ 4 रन दिए हैं. बांग्लादेश का स्कोर 50 पार है. वहीं भारत को तीसरे विकेट की तलाश है. भारत की कोशिश सैफ हसन का विकेट लेने पर होगी.

8.0 ओवर: बांग्लादेश 53/2 Saif Hassan 22(21) Towhid Hridoy 4(5)

Sep 24, 2025 22:37 (IST)

IND vs BAN Live Score: कुलदीप ने दिलाई सफलता

कुलदीप आए और विकेट लाए. भारत को इस विकेट की जरूरत थी. परवेज हुसैन इमोन लगातार बाउंड्री लगा रहे थे. एक बार फिर स्वीप का प्रयास था. गेंद पांचवें विकेट पर गिरने के बाद बाहर निकली. कनेक्शन सही नहीं हुआ. गेंद बल्ले पर लगकर डीप मिडविकेट के फील्डर के पास गई. परवेज़ हुसैन इमॉन ने 19 गेंदों में 21 रन बटोरे.

6.2 ओवर: बांग्लादेश 46/2

Sep 24, 2025 22:33 (IST)

IND vs BAN Live Score: बुमराह को भी पड़ी मार

बुमराह पावरप्ले का अपना तीसरा ओवर लेकर आए. ओवर की तीसरी गेंद पर इमॉन ने छक्का जड़ा. इस ओवर से कुल 9 रन आए. इसके साथ ही पावरप्ले खत्म हुआ. बांग्लादेश ने 44 रन बटोरे हैं और सिर्फ 1 विकेट गंवाया है. बांग्लादेश को जीत के लिए 84 गेंद में 125 रन चाहिए. 

6.0 ओवर: बांग्लादेश 44/1

Sep 24, 2025 22:29 (IST)

IND vs BAN Live Score: मंहगा ओवर

वरुण चक्रवर्ती का महंगा ओवर रहा. बुमराह ने एक छोर से दवाब बनाया, दूसरे छोर से रिलीज हुआ. इस ओवर में तीन चौके आए. पहली दो गेंदों पर लगातार चौके के बाद ओवर की चौथी गेंद पर भी चौका आया. बांग्लादेश को अब 90 गेंदों में जीत के लिए 134 रन बनाने हैं. बांग्लादेश का रन रेट 7 का है और जरूरी रन रेट 9 के करीब है.

5.0 ओवर: बांग्लादेश  35/1

Sep 24, 2025 22:27 (IST)

IND vs BAN Live Score: वरुण को लगाए लगातार चौके

परवेज हुसैन इमोन ने वरुण चक्रवर्ती का स्वागत लगातार गेंदों पर चौकों के साथ किया है. कप्तान सूर्या विकेट की तलाश में स्पिनर के पास गए थे. वरुण की खराब शुरुआत. भारत को दूसरे विकेट की तलाश.

4.2 ओवर: बांग्लादेश 30/1

Sep 24, 2025 22:25 (IST)

IND vs BAN Live Score: बुमराह का अच्छा ओवर

जसप्रीत बुमराह का अच्छा ओवर. इस ओवर से सिर्फ 3 रन आए है. भारत ऐसे ही ओवरों के साथ बांग्लादेश पर दवाब बना पाएगा. क्या आज बुमराह अपने पावरप्ले में तीसरा ओवर डालेंगे? दूसरे छोर से हार्दिक को मार पड़ी है. 

4.0 ओवर: बांग्लादेश 22/1  Saif Hassan 13(11) Parvez Hossain Emon 0(4)

Sep 24, 2025 22:23 (IST)

IND vs BAN Live Score: बाल बाल बचे

अगर अंपायर ने अपनी उंगली उठा ली होती तो भारत को दूसरा विकेट मिल जाता. लेकिन यही है अंपायर कॉल. भारत ने रिव्यू लिया था. फुल टॉस गेंद थी. जिसे मिस कर गए परवेज इमोन. सवाल यह था कि क्या गेंद लेग स्टंप को मिस कर रही थी या नहीं. बॉल ट्रैकिंग में दिखा कि गेंद विकेट पर लग रही थी, लेकिन यह इम्पैक्ट अंपायर कॉल हुआ. भारत अपना रिव्यू यहां नहीं गंवाएगा.

Sep 24, 2025 22:18 (IST)

IND vs BAN Live Score: हार्दिक का महंगा ओवर

हार्दिक पांड्या का महंगा ओवर. इस ओर से दो चौके आए. बांग्लादेश ने आज भारत के मुकाबले काफी बेहतरीन क्रिकेट खेली है अभी तक. भारत को मैच में बने रहने के लिए पावरप्ले में कम से कम दो और विकेट लेने होंगे.

3.0 ओवर: बांग्लादेश 19/1  Saif Hassan 13(11) Parvez Hossain Emon 0(4)

Sep 24, 2025 22:10 (IST)

IND vs BAN Live Score: भारत को पहली सफलता

जसप्रीत बुमराह ने दिलाई भारत को पहली सफलता, 1 रन बनाकर आउट हुए तंजीद हसन. काफी सॉफ्ट डिसमिसल. मिडिल और ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ गेंद. लेग साइड में फ्लिक करने गए थे, लेकिन जल्दी ही बल्ले का चेहर बंद हो गया. गेंद लहने के बाद हवा में उछली और मिड ऑन पर गई, जहां दुबे ने कोई गलती नहीं की. भारत को शुरुआती विकेट की जरूरत थी और उनके धुरंधर गेंदबाज ने ऐसा कर दिखाया. 

1.2 ओवर: बांग्लादेश 4/1 

Sep 24, 2025 22:06 (IST)

IND vs BAN Live Score: अच्छा ओवर

इस पूरे टूर्नामेंट में पहली बार भारत दवाब में है. देखना होगा कि भारतीय गेंदबाज आज कैसा प्रदर्शन करते हैं. अगला ओवर बुमराह का होगा. पहले ओवर से 4 रन आए हैं. बुमराह से आज उम्मीद होगी.

1.0 ओवर: बांग्लादेश 4/0

Sep 24, 2025 22:02 (IST)

IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश की बल्लेबाजी शुरू

सैफ हसन और तंजीद हसन तमीम की सलामी जोड़ी क्रीज पर है. भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी की की शुरुआत की है. टीम इंडिया की कोशिश जल्दी विकेट लेने पर होगी.

Sep 24, 2025 21:58 (IST)

IND vs BAN Live Score: अभिषेक का रहा जलवा

अभिषेक शर्मा को छोड़कर भारत का कोई अन्य बल्लेबाज आज खास कमाल नहीं दिखा पाया.

Sep 24, 2025 21:56 (IST)

IND vs BAN Live Score: भारत की रन रेट

जब अभिषेक और गिल बल्लेबाजी कर रहे थे तब टीम इंडिया का नेट रन रेट 10 पार था, लेकिन अभिषेक के जाने के बाद यह गिरकर 8 के करीब रह गया.

Sep 24, 2025 21:56 (IST)

IND vs BAN Live Score: भारत की साझेदारियां

अभिषेक और गिल ने पहले विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी की. इसके बाद आखिरी में हार्दिक और अक्षर के बीच 29 रनों की साझेदारी हुई. इसके अलावा टीम इंडिया मध्य ओवरों में कोई बड़ी साझेदारी नहीं बना पाई.

Sep 24, 2025 21:44 (IST)

Ind vs Ban Live Score: बांग्लादेश को जीत के लिए दिया 169 का लक्ष्य

आखिरी ओवर से सिर्फ 4 रन आए हैं. आखिरी गेंद पर हार्दिक का विकेट आया. भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप. अभिषेक शर्मा को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाया. जब अभिषेक बल्लेबाजी कर रहे थे, तब लग रहा था कि टीम इंडिया 220-230 का स्कोर करेगी. लेकिन उनके आउट होने के बाद रनों की गति पर ब्रेक लग गया. दूसरी तरफ बांग्लादेश ने एक अहम मुकाबले में अच्छी बल्लेबाजी की और टीम की जीत सुनिश्चित की. भारत ने पावरप्ले में 72 रन बटोर लिए थे, और उसके बाद भी टीम इंडिया 170 का स्कोर पार नहीं कर पाई है.

20.0 ओवर:  भारत 168/6 

Sep 24, 2025 21:39 (IST)

Ind vs Ban Live Score: आखिरी ओवर बचा है

अब आखिरी की 6 गेंद बची हैं. आखिरी ओवर से सिर्फ 9 रन आए हैं. भारतीय टीम बिल्कुल भी खुश नहीं होगी. दूसरी तरफ बांग्लादेश काफी खुश होगी. 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 96 था. आखिरी के 10 ओवर में 100 रन भी नहीं आए है. 

19.0 ओवर: भारत 164/5  Hardik Pandya 35(26) Axar Patel 9(12)

Sep 24, 2025 21:33 (IST)

Ind vs Ban Live Score: भारत का स्कोर 150 पार

भारत का स्कोर 150 पार हुआ. लेकिन कहा होगा कि बांग्लादेश ने शानदार वापसी की है. आखिरी ओवर से 14 रन आए हैं. और अब 12 गेंद बची हैं. देखना होगा 12 गेंद में कितने और रन भारतीय बल्लेबाज बटोर पाते हैं. 

18.0 ओवर: भारत 155/5

Sep 24, 2025 21:24 (IST)

Ind vs Ban Live Score: ओवर से आए सिर्फ 3 रन

आखिरी ओवर से सिर्फ 3 रन आए हैं. बांग्लादेश ने क्या कमाल की वापसी की है. बांग्लादेश ने भारतीय बल्लेबाजों को पूरा तरह से बांध दिया है.  हार्दिक और अक्षर की कोशिश आक्रमण शुरू करने की होगी. 13-16 ओवर के बीच टीम इंडिया सिर्फ 21 रन बटोर पाई और उसने एक विकेट गंवाया. 

16.0 ओवर: भारत 135/5

Sep 24, 2025 21:20 (IST)

Ind vs Ban Live Score: आखिरी के 5 ओवर शुरू

आखिरी के पांच ओवर बचे हैं. भारत का रन रेट 10 से गिरकर 8 पहुंच चुका है. क्रीज पर अभी अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या हैं. बांग्लादेश की अच्छी वापसी हुई है. 10 ओवर पर भारत ने 96 रन बना लिए थे और 15वें ओवर पर उसका स्कोर सिर्फ 132 रन है. भारत ने इस दौरान 4 विकेट भी गंवाए. अक्षर और हार्दिक आखिरी के ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर भारत का स्कोर 200 पार पहुंचाना चाहेंगे.

15.0 ओवर: भारत 132/5

Sep 24, 2025 21:17 (IST)

Ind vs Ban Live Score: तिलक वर्मा आउट

तिलक वर्मा आउट हुए. स्वीप किया था. कनेक्शन अच्छा नहीं हुआ. गेंद ऊपर तो गई लेकिन उसे दूरी नहीं मिली. डीप स्क्वेयर लेग के फील्डर ने कैच लपका. तिलक 7 गेंद में 5 रन बनाकर आउट हुए.

14.3 ओवर: भारत 129/5

Sep 24, 2025 21:14 (IST)

Ind vs Ban Live Score: सस्ता ओवर

बांग्लादेश के नजरिए से सस्ता ओवर. इस ओवर से सिर्फ तीन रन आए हैं. आखिरी के 6 ओवर बचे हैं और तिलक और हार्दिक अटैक करना शुरू करेंगे. भारत की कोशिश कम से कम 200 पार का स्कोर करने की होगी.

14.0 ओवर: भारत 127/4

Sep 24, 2025 21:10 (IST)

Ind vs Ban Live Score: हार्दिक पांड्या के बल्ले से आया छक्का

हार्दिक पांड्या के बल्ले से शानदार छक्का आया है. ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने लॉन्ग ऑफ के ऊपर से बड़ा शॉर्ट खेला. आखिरी ओवर से 10 रन आए. क्रीज पर मौजूद हार्दिक और तिलक की कोशिश रन रेट को कम नहीं होने देने की होगी.
13.0 ओवर: भारत 124/4

Sep 24, 2025 21:04 (IST)

Ind vs Ban Live Score: सूर्यकुमार यादव आउट

भारत को चौथा झटका लगा है. सूर्यकुमार यादव आउट हुए. 6 गेंद और दो विकेट.मुस्तफिजुर का एक अच्छा ओवर. जकेल अली ने कैच लपका. कैच की अपील थी. अंपायर ने नकारा. बांग्लादेश के विकेटकीप काफी आश्वस्त नजर आ रहे हैं. गेंद में डिफ्लेक्शन दिखा है. शॉर्ट पिच गेंद लेग साइड में खेलने का प्रयास. बल्ले के करीब से निकली गेंद. अल्ट्रा एज में दिखा कि गेंद बल्ले से लगकर कीपर के पास गई.

12.0 ओवर: भारत 114/4

Sep 24, 2025 21:03 (IST)

Ind vs Ban Live Score: अभिषेक शर्मा रन आउट

अभिषेक शर्मा रन आउट हुए. इस रन की कोई जरूरत ही नहीं  थी. शॉर्ट और ऑफ साइड के बाहर गेंद. सूर्यकुमार यादव ने इसे प्वॉइंट की तरफ कट किया, जहां रादिश हुसैन ने इसे डाइव के साथ रोका. नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े अभिषेक सिंगल के लिए दौड़ गए. लेकिन सूर्या ने उन्हें वापस भेज दिया. राशिद ने पहले इंतजार किया और फिर इसे नॉन स्ट्राइक एंड पर सीधा थ्रो किया. मुस्तफिजुर ने इसे विकेट पर मारा. अभिषेक ने 37 गेंदों पर छह चौके और पांच छक्कों के दम पर 75 रनों की पारी खेली.

11.1 ओवर: भारत 112/2

Sep 24, 2025 20:58 (IST)

Ind vs Ban Live Score: अभिषेक शर्मा रन आउट

अभिषेक शर्मा रन आउट हुए. इस रन की कोई जरूरत ही नहीं  थी. शॉर्ट और ऑफ साइड के बाहर गेंद. सूर्यकुमार यादव ने इसे प्वॉइंट की तरफ कट किया, जहां रादिश हुसैन ने इसे डाइव के साथ रोका. नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े अभिषेक सिंगल के लिए दौड़ गए. लेकिन सूर्या ने उन्हें वापस भेज दिया. राशिद ने पहले इंतजार किया और फिर इसे नॉन स्ट्राइक एंड पर सीधा थ्रो किया. मुस्तफिजुर ने इसे विकेट पर मारा. अभिषेक ने 37 गेंदों पर छह चौके और पांच छक्कों के दम पर 75 रनों की पारी खेली.

11.1 ओवर: भारत 112/2

Sep 24, 2025 20:58 (IST)

Ind vs Ban Live Score: भारत का स्कोर 100 पार

भारत का स्कोर 100 पार हुआ. अभिषेक का तूफानी अंदाज जारी है. उन्होंने पहले ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़ा. इसके बाद ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने चौका जड़ा.आखिरी ओवर से 16 रन आए हैं. अभिषेक तेजी से अपने शतक की ओर बढ़ते हुए.

11.0 ओवर: भारत 112/2 Abhishek Sharma 75(37) Suryakumar Yadav 4(7)

Sep 24, 2025 20:51 (IST)

Ind vs Ban Live Score: 10 ओवर पूरे

10 ओवरों का खेल पूरा हुआ. अभिषेक शर्मा इस दौरान छाए रहे. उन्होंने भारत के स्कोर को तेजी से 100 के करीब पहुंचा दिया है. शुरुआती तीन ओवर में सिर्फ 17 रन बटोरने के बाद से भारत ने दमदार वापसी की है. टीम इंडिया आज कितना बड़ा टोटल खड़ा करेगी, यह काफी कुछ इस पर निर्भर करेगा कि अभिषेक कितनी देर मैदान पर रहते हैं. भारत का नेट रन रेट 9.6 का है.

10.0 ओवर: भारत  96/2 Suryakumar Yadav 3(6) Abhishek Sharma 60(32)

Sep 24, 2025 20:49 (IST)

Ind vs Ban Live Score: इस ओवर से आए 9 रन

इस ओवर से 9 रन आए हैं. अभिषेक ने ओवर की चौथी गेंद पर छक्का जड़ा. शिवम के आउट होने के बाद क्रीज पर कप्तान सूर्यकुमार यादव आए हैं. अब दोनों छोर से स्पिन है और स्पिनरों की कोशिश रन रेट को स्लो करने की होगी. भारत का रन रेट अभी 10 से ऊपर है. अभिषेक ऐसे ही खेलते रहे तो टीम 200 से पार का स्कोर कर पाएगी.

9.0 ओवर: भारत 91/2 Suryakumar Yadav 1(3) Abhishek Sharma 57(29)

Sep 24, 2025 20:41 (IST)

Ind vs Ban Live Score: भारत को लगा दूसरा झटका

शिवम दुबे को जाना होगा. ऋषद हुसैन ने उन्हें अपने जाल में फंसाया. दुबे का प्रमोशन नहीं हो पा रहा है. उन्हें स्पिनरों का मुकाबला करने के लिए भेजा गया था. गुगली थी काफी ऊपर. लॉन्ग ऑन की दिशा में काऱी जोर से मारने का प्रयास किया. लेकिन मिस टाइम हुआ. तौहीद हृदोय के लिए आसान कैच. बांग्लादेश ने दो विकेट लेकर अच्छी वापसी की है.

8.1 ओवर: भारत 83/1

Sep 24, 2025 20:41 (IST)

Ind vs Ban Live Score: अभिषेक शर्मा का अर्द्धशतक

अभिषेक शर्मा ने 25 गेंदों में जड़ा अर्द्धशतक जड़ा है. उन्होंने पांच चौके और तीन छक्के जड़े हैं. अभिषेक शानदार फॉर्मे में चल रहे हैं. गिल के आउट होने के बाद क्रीज पर शिवम दुबे आए हैं. 

7.3 ओवर: भारत 82/1

Sep 24, 2025 20:37 (IST)

Ind vs Ban Live Score: भारत को लगा पहला झटका

भारत को लगा पहला झटका, शुभमन गिल 29 रन बनाकर लौटे पवेलियन. ऋषद हुसैन ने तंजीम हसन साकिब के हाथों कैच आउट कराय. बांग्लादेश को इस विकेट की जरूरत थी. साझेदारी टूट गई है. गिल बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में आउट हो गए. गुगली गेंद को लांग ऑफ़ के ऊपर से मारने का प्रयास था. गिल ने 19 गेंदों में दो चौके और एक छक्के के दम पर 29 रन बनाए.

6.2 ओवर: भारत 77/1

Sep 24, 2025 20:33 (IST)

Ind vs Ban Live Score: एक और शानदार ओवर

Ind vs Ban Live Score: अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल शुरू होने के बाद रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं. बीते ओवर में भी 17 रन आए हैं. अभिषेक शर्मा अपने अर्द्धशतक से सिर्फ 4 रन दूर हैं. भारत ने पारवप्ले में ही 72 रन बटोर लिए हैं.  अभिषेक ने पिछले ओवर में चार चौके जड़े हैं. 

6.0 ओवर: भारत 72/0 Abhishek Sharma 46(19) Shubman Gill 25(17)

Sep 24, 2025 20:27 (IST)

Ind vs Ban Live Score: भारत का स्कोर 50 पार

अभिषेक शर्मा ने हवाई फायर शुरू किया. उन्होंने छक्के लगाने शुरू कर दिए हैं. भारत के नजरिए से एक और अच्छा ओवर. इस ओवर से 17 रन आए हैं. भारत का स्कोर 50 पार हो चुका है. और अभी पावरप्ले का आखिरी ओवर बाकी है. बीती 12 गेंदों पर 38 रन आए हैं. भारत एक बार फिर ट्रैक पर.

5.0 ओवर:  भारत 55/0 Abhishek Sharma 30(14) Shubman Gill 24(16)

Sep 24, 2025 20:22 (IST)

Ind vs Ban Match LIVE Score: बड़ा ओवर

अभिषेक और गिल ने आखिरकार आक्रमण शुरू कर दिया है. इस ओवर से 21 रन आए हैं. पहले ओवर दी पहली दो गेंदों पर गिल ने चौका और छक्का जड़ा, इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर अभिषेक ने छक्का जड़ा. भारत का रन रेट 10 के करीब है.

4.0 ओवर: भारत 38/0 Abhishek Sharma 15(10) Shubman Gill 22(14)

Sep 24, 2025 20:20 (IST)

Ind vs Ban Match LIVE Score: बांग्लादेश की कसी गेंदबाजी

बांग्लादेश की कसी हुई गेंदबाजी जारी है. गिल और अभिषेक की जोड़ी संभल कर खेल रही है. पावरप्ले के आखिरी तीन ओवर बचे हैं. टीम की कोशिश पावरप्ले के बचे तीन ओवर में कुछ बड़े शॉर्ट खेलने पर होगी. 

3.0 ओवर: भारत 17/0

Sep 24, 2025 20:16 (IST)

Ind vs Ban Match LIVE Score: अभिषेक को मिला जीवनदान

अभिषेक शर्मा को जीवनदान मिला है. एक मौका था और जेकर अली ने इसे गंवा दिया. बांग्लादेश ने अभी तक कसी हुई गेंदबाजी की है. ऑफ स्टंप के बाहर बैक ऑफ लेंथ गेंद. बल्ले का फेस खोलकर इसे थर्ड मैन की दिशा में भेजने का प्रयास था. विकेटकीपर ने बाईं तरफ डाइव लगाई. लेकिन गेंद हाथ में लगकर छिटक गई.

2.3 ओवर: भारत 11/0

Sep 24, 2025 20:12 (IST)

Ind vs Ban Match LIVE Score: एक और अच्छा ओवर

बांग्लादेश के नजरिए से एक और अच्छा ओवर. इस ओवर से सिर्फ 7 रन आए हैं. बांग्लागेश लग रहा है कि होमवर्क अच्छी तरह से करके आया है. अभिषेक और गिल पर दवाब बन रहा है. आच शुरु में दवाब में है भारतीय जोड़ी.

2.0 ओवर: भारत 10/0

Sep 24, 2025 20:08 (IST)

India vs Bangladesh Live: पहला ओवर पूरा

पहले ओवर से सिर्फ 3 रन आए हैं. अच्छी शुरुआत हुई है बांग्लादेश की. भारत इस पिच पर पहले बल्लेबाजी कर रहा है, उसे कम से कम 180 रन बनाने होंगे. बांग्लादेश की कोशिश आज के मैच को हर हाल में जीतने की होगी.

Sep 24, 2025 20:03 (IST)

India vs Bangladesh Live Score: भारत की नजरें तेज शुरुआत पर

अभिषेक और शुभमन गिल की नजरें भारत को तेज शुरुआत दिलाने पर होगी. जबकि तंज़ीम हसन साकिब ने बांग्लादेश के लिए गेंदबाजी की शुरुआत करेगा.

Sep 24, 2025 19:57 (IST)

India vs Bangladesh Live Score: ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमरा, वरुण चक्रवर्ती.

बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन: सैफ हसन, तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जेकर अली (विकेटकीपर/कप्तान), मोहम्मद सैफुद्दीन, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान.

Sep 24, 2025 19:51 (IST)

India vs Bangladesh Live: कैसी है पिच

हम उन सात खेलों को देख रहे हैं जो पूरे टूर्नामेंट में इस स्थान पर खेले गए हैं. इनमें से पांच ने पीछा करते हुए जीत हासिल की है. पहले बल्लेबाजी करते हुए जो दो जीते गए वे पाकिस्तान से आए. यूएई और ओमान के खिलाफ. मुझे लगता है कि लक्ष्य का पीछा करना पसंदीदा विकल्प रहा है. इसीलिए बांग्लादेश उस रास्ते पर चला गया है. लेकिन हमारे पास एक ताज़ा सतह है. जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है, यह बेहतर से बेहतर होता जा रहा है, इसका मुख्य कारण उस घास के कारण है जिसका आपने सतह पर उल्लेख किया है. अन्यथा, हमने देखा है कि दुबई में स्पिनरों के हावी होने से पिचें धीमी हो जाती हैं. लेकिन इसे अच्छी तरह से रखा गया है. और परिस्थितियां थोड़ी ठंडी होने के कारण, मुझे लगता है कि यह भी एक भूमिका निभा सकता है. 

तेज़ गेंदबाज़ों ने स्पिनरों की बराबरी इसलिए की है क्योंकि उन्हें शुरू में ही कुछ स्विंग मिल गई है. तो आपने नई गेंद से विकेट लिए हैं, पावरप्ले में विकेट लिए हैं. और जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा है, उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है और गति धीमी कर दी है. एक बार जब गेंद पुरानी और नरम हो जाती है, तो यह सतह को पकड़ लेती है. यह सिर्फ स्पिनरों के बारे में नहीं है. तेज गेंदबाजों की धीमी गेंदें भी उतनी ही महत्वपूर्ण हैं. उन धीमी गेंदों के लिए आज शाम को प्रभाव डालने के लिए वहां पर्याप्त घास है. सतह अच्छी है, बहुत गर्म नहीं है, बोर्ड पर रन अभी भी ठीक हो सकता है.

Sep 24, 2025 19:31 (IST)

India vs Bangladesh Live: बांग्लादेश ने जीता टॉस

सिक्का उछला और गिरा बांग्लादेश के कप्तान जाकेर अली के पक्ष में. बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. 

Sep 24, 2025 18:45 (IST)

India vs Bangladesh Live: इन खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें

भारत को इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और शुभमन गिल से बल्लेबाजी में उम्मीदें होंगी, जबकि गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती अपना जलवा बिखेर सकते हैं. वहीं, दूसरी ओर बांग्लादेशी टीम को कप्तान लिटन दास और तौहीद हिरदॉय से बल्लेबाजी में उम्मीदें होंगी. गेंदबाजी में तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान भारतीय बल्लेबाजों को कुछ हद तक परेशान कर सकते हैं.

Sep 24, 2025 18:44 (IST)

India vs Bangladesh Live: ऐसा है हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ साल 2009 से अब तक 17 टी20 मुकाबले खेले, जिसमें 16 मैच अपने नाम किए. इसी बीच बांग्लादेशी टीम महज 1 ही मुकाबला जीत सकी. भारत ने इस टीम के विरुद्ध लगातार आठ मैच अपने नाम किए हैं.

Sep 24, 2025 18:44 (IST)

India vs Bangladesh LIVE: कैसी है दुबई कि पिच

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच उम्मीद के मुताबिक धीमी रही है. इसकी वजह से मिडिल ओवर्स में तेजी से रन बनाना मुश्किल है. बुधवार को दुबई में काफी गर्मी रहेगी. यहां अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मैच के दौरान बारिश की आशंका नहीं है.

Sep 24, 2025 18:41 (IST)

India vs Bangladesh Live Score: ऐसी है प्वॉइंट्स टेबल

भारत ने सुपर-4 में अभी तक मैच खेला है और उसमें टीम इंडिया को जीत मिली है. जबकि पाकिस्तान ने दो मैच खेले हैं, जिसमें उसके एक जीत और एक हार के बाद दो अंक हैं और वो दूसरे स्थान पर है. वहीं बांग्लादेश तीसरे स्थान पर है और श्रीलंका आखिरी पायदान पर है. 

Sep 24, 2025 18:40 (IST)

India vs Bangladesh Live Score: ऐसी हैं दोनों टीमें

भारतीय टीम : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा और रिंकू सिंह.

बांग्लादेश टीम : लिटन दास (कप्तान), परवेज हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद हिरदॉय, जेकर अली, शमीम हुसैन, नुरुल हसन, मेहदी हसन, रिशद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मोहम्मद सैफुद्दीन और तंजीद हसन तमीम.

Sep 24, 2025 18:38 (IST)

India vs Bangladesh Live Score: भारत आज हासिल करेगा फाइनल का टिकट

नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर. भारत आज दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश का सामना करेगी. सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी की कोशिश जीत के साथ फाइनल का टिकट हासिल करने पर होगी.

Featured Video Of The Day
I Love Muhammad Vs I Love Mahakal: कैसे शुरू हुआ विवाद? | Shubhankar Mishra | Kachehri
Topics mentioned in this article