भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 26 से 30 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लेटेस्ट स्कोर

29.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस बार बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया| 149/5 ऑस्ट्रेलिया|

29.5 ओवर (1 रन) इस बार धीमी गति से डाली गई गेंद को कवर्स की तरफ खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

29.4 ओवर (1 रन) इस बार ऑन साइड पर गेंद को खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

29.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

29.2 ओवर (1 रन) सिंगल से काम चलाना होगा यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

29.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

28.6 ओवर (1 रन) लेग साइड पर इस गेंद को खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

28.5 ओवर (0 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए| कोई रन नहीं हुआ|

28.4 ओवर (1 रन) सिंगल ही मिल पायेगा यहाँ पर| इनोवेटिव शॉट!! बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप खेलते हुए अपने खाते में एक रन डाले|

28.3 ओवर (4 रन) चौका! बल्लेबाज़ कैरी ने अपना पसंदीदा शॉट खेला| इस बार स्वीप शॉट का इस्तेमाल करते हुए फाइन लेग से चौका बटोरा|

28.2 ओवर (1 रन) इस बार बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

नए बल्लेबाज़ मार्कस स्टोइनिस होंगे...

28.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! 28 रन बनाकर मार्नस लौटे पवेलियन| ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम अब आउट होकर पवेलियन में बैठी है| इस बार लॉन्ग ऑफ़ फील्डर के पास एक आसान सा कैच का मौका बना और उसे लपक लिया गया| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने अपिश ड्राइव कर दिया| हवा में मार बैठे और गेंद सीधा गिल की गोद में चली गई| 138/5 ऑस्ट्रेलिया|

27.6 ओवर (1 रन) इस बार पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

27.5 ओवर (4 रन) चौका! जानबूझकर कीपर के ऊपर से खेला गया स्कूप शॉट और चार रन खाते में जुड़े|

27.4 ओवर (1 रन) एक और बार हलके हाथों से खेलकर रन बटोर लिया|

27.3 ओवर (1 रन) गैप में गेंद को खेला जहाँ से एक रन हासिल किया|

27.2 ओवर (0 रन) इस बार पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

27.1 ओवर (1 रन) इस बार फाइन लेग की दिशा में खेला गेंद को जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

26.6 ओवर (0 रन) सॉफ्ट डिफेन्स!! कोई रन नहीं होगा| 130/4 ऑस्ट्रेलिया|

26.5 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

26.4 ओवर (1 रन) सिंगल से काम चलाना होगा यहाँ पर| इस बार कवर्स की दिशा में खेला गेंद को जहाँ से एक रन मिला|

26.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

26.2 ओवर (1 रन) ड्राइव किया गेंद को सामने की तरफ जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

26.1 ओवर (0 रन) इस बार बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

25.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| लेग साइड पर इसे खेला लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

25.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

25.4 ओवर (0 रन) इस बार मिड विकेट की दिशा में खेला| फील्डर ने उसे रोक दिया|

25.3 ओवर (1 रन) इस बार सीधे बल्ले से मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

25.2 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े|

25.1 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Delhi Paschim Vihar में RK Fitness Gym पर फायरिंग! Lawrence Bishnoi ने ली जिम्मेदारी | Delhi Police