भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 21 से 25 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 13 mins
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लेटेस्ट स्कोर

24.6 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

24.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंदबाज़ की तरफ खेला गया शॉट जिसे रोक दिया गया|

24.4 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील, अम्पतर ने नकारा!!! गुड लेंथ पर दलिगाई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और सीधा पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने मना कर्ट दिया| काफी देर रोहित ने कीपर से बात की उसके बाद रिव्यु लेना सही नहीं समझा|

एलेक्स कैरी बल्लेबाज़ी करने आए...

24.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट हार्दिक पंड्या बोल्ड कुलदीप यादव| 23 रनों पर वॉर्नर को कुलदीप ने चलता कर दिया| इस बार आगे आकर गेंद को सामने की तरफ उठाकर मारने गए| टर्न हुई बॉल और बल्ले के आधे हिस्से पर लगकर हवा में लॉन्ग ऑफ़ की तरफ गई गेंद जहाँ से हार्दिक ने उसे लपक लिया| टीम इंडिया ने पूरी तरह से मुकाबले में वापसी कर ली है| 125/4 ऑस्ट्रेलिया|

24.2 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

24.1 ओवर (2 रन) दुग्गी, इनोवेटिव शॉट!! बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप खेलते हुए अपने खाते में दो रन डाले|

23.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस बार ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़ गया|

23.5 ओवर (0 रन) इस बार फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

23.4 ओवर (0 रन) एक और टाईट गेंद जड्डू द्वारा देखने को मिली यहाँ पर|

23.3 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

23.2 ओवर (0 रन) बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

23.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

22.6 ओवर (0 रन) शॉर्ट फाइन लेग की तरफ इसे खेला| मार्नस रन के लिए भागे थे लेकिन वॉर्नर ने मना कर दिया|

22.5 ओवर (1 रन) छोटी गेंद| पुल शॉट लगाया और स्क्वायर लेग से एक रन हासिल कर लिया|

22.4 ओवर (0 रन) इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| रन नहीं हुआ|

22.3 ओवर (6 रन) छक्का! टॉप एज और मिड विकेट बाउंड्री को पार कर गई गेंद| एक वक़्त तो ऐसा लगा कि ये मिड विकेट पर कैच हो जाएगा लेकिन गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा के पार जा गिरी छह रनों के लिए|

22.2 ओवर (0 रन) जमी हुई आँखों के साथ बल्लेबाज़ ने इसे डिफेंड कर दिया|

22.1 ओवर (1 रन) छोटी गेंद| लॉन्ग ऑन की तरफ उसे खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

21.6 ओवर (0 रन) ओह, शार्प टर्न!! लगभग बल्लेबाज़ को छका ही दिया था| आउट साइड एज लेकर गली की दिशा में गई गेंद| कोई रन नहीं, कोई नुकसान नहीं हुआ|

21.5 ओवर (1 रन) इस बार वहां से गैप मिल पायेगा| फील्डर के बाएँ ओर से गेंद को खेला| एक रन का मौका बन गया|

21.4 ओवर (0 रन) एक बार फिर से बैकफुट पर जाकर शॉर्ट स्क्वायर लेग की तरफ गेंद को खेला| गैप नहीं मिल सका|

21.3 ओवर (0 रन) ऑन साइड पर इस गेंद को खेला जहाँ से रन का मौका नहीं बन पाया|

21.2 ओवर (0 रन) इस बार क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

21.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

20.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस बार स्क्वायर लेग की दिशा में खेला गेंद को और फील्डर के आगे से रन भाग लिया|

20.5 ओवर (0 रन) इस बार टर्न होती गेंद को बड़े आराम से ऑफ़ साइड पर खेला| रन का मौका नहीं बन पायेगा|

20.4 ओवर (0 रन) इस बार वॉर्नर ने बैकफुट से गेंद को डिफेंड कर दिया|

20.3 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

20.2 ओवर (4 रन) चौका! ये काफी क्वालिटी शॉट है बल्लेबाज़ द्वारा| आगे आकर फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया कवर्स की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| टाइमिंग के भरोसे से चौका हासिल किया|

20.1 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर मोड़ा जहाँ से एक रन मिला|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Marathi Language Controversy: मराठी इन्फ्लुएंसर Rajshree More से इस MNS नेता के बेटे ने की बदसलूकी