India vs Australia Final: फाइनल में रोहित शर्मा हारे टॉस, भारत का जीतना तय ! रिकॉर्ड दे रहे गवाही

India vs Australia Final: ऑस्ट्रेलिया कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है यानि टीम इंडिया मैच में पहले बल्लेबाजी कर रही है. रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान बताया कि वो पहले बल्लेबाजी ही करने वाले थे

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
IND vs AUS World Cup Final: रोहित शर्मा ने बताया है कि वो टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने वाले थे

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है यानि टीम इंडिया मैच में पहले बल्लेबाजी कर रही है. रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान बताया कि वो पहले बल्लेबाजी ही करने वाले थे, ऐसे में टॉस हारने से रोहित शर्मा को कोई खास फर्क नहीं पड़ा है. वहीं भारत के टॉस हारने से भारतीय फैंस काफी खुश हैं क्योंकि फाइनल के आंकड़े एक कहानी बयां कर रहे हैं.

दरअसल, वनडे विश्व कप के बीते 12 संस्करण के फाइनल में टॉस जीतने वाली टीम चार बार चैंपियन बनी है और टॉस हारने वाली टीम ने आठ बार खिताब अपने नाम किया है. भारत ने साल 1983 में पहली बार विश्व कप अपने नाम किया था और कप्तान कपिल देव फाइनल में टॉस हारे थे. इसके बाद भारतीय टीम ने 2011 में विश्व कप जीता था और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी फाइनल में टॉस हारे थे. ऐसे में फैंस रोहित शर्मा के टॉस हारने से खुश जरुर होंगे.

हालांकि, पिच की स्थिति थोड़ी अलग है. यह मैच उसी पिच पर हो रहा है जिस पर भारत और पाकिस्तान का लीग स्टेज का मैच खेला गया था. भारत ने पाकिस्तान को उस मैच में हराया था. हालांकि, यह पिच उस मैच से थोड़ी अलग है, क्योंकि इसे काफी दिनों तक खुला रखा गया था. रवि शास्त्री ने बताया था कि पहले बल्लेबाजी करके बड़ा स्कोर करने वाली टीम को फायदा होगा.

ऐसी है भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

यह भी पढ़ें: World Cup 2023 Final, Rohit Sharma: "हमने उसे बाहर रखने के बारे में..." मोहम्मद शमी को शुरू के मैचों से बाहर रखने पर रोहित शर्मा ने दिया जवाब

Advertisement
Featured Video Of The Day
Budget 2025: क्या आपको नयी आयकर व्यवस्था को अपना लेना चाहिए | NDTV Xplainer | Nirmala Sitharaman
Topics mentioned in this article