India vs Australia Final, World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्या होगी भारत की प्लेइंग XI, रोहित शर्मा ने दिया ये जवाब

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम तीसरी बार विश्व चैंपियन बनने की पूरी कोशिश करेगी. वहीं इस अहम मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने विश्व कप फाइनल को लेकर प्लेइंग इलेवन को लेकर पूछे सवाल का जवाब दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

IND vs AUS WC 2023 Final: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वनडे विश्व कप  2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. भारत ने लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया लीग स्टेज में अजेय रही थी. भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर 12 साल बाद वनडे विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया. भारतीय टीम 2011 के बाद विश्व कप जीतना चाहेगी. भारतीय टीम ने 1983 और 2011 में ही विश्व कप खिताब अपने नाम किया है. ऐसे में रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम तीसरी बार विश्व चैंपियन बनने की पूरी कोशिश करेगी. वहीं इस अहम मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने विश्व कप फाइनल को लेकर प्लेइंग इलेवन को लेकर पूछे सवाल का जवाब दिया है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप 2023 फाइनल की पूर्व संध्या पर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा से प्लेइंग इलेवन को लेकर सवाल पूछा गया. रोहित शर्मा ने इसके जवाब में कहा,"हमने अभी प्लेइंग इलेवन पर फैसला नहीं किया है. 15 में से कोई भी खेल सकता है. हम विकेट का आकलन करेंगे और फैसला करेंगे. हमें विकेट को देखना होगा और फिर फैसला करना होगा और निश्चित रूप से प्रतिद्वंद्वी की ताकत और कमजोरियों पर फैसला करना होगा."

वहीं क्या विश्व कप फाइनल मैच में आर अश्विन को जगह मिलेगी, इसको लेकर रोहित शर्मा ने कहा,"हमने इस पर फैसला नहीं किया है. हम पिच का आकलन करेंगे और कल इसे फिर से देखेंगे. हमारे 12-13 तय हैं. लेकिन हम आएंगे और देखेंगे कि हमारी ताकत क्या है. हम कल फैसला करेंगे."

यह भी पढ़ें: World Cup Final India vs Australia: अहमदाबाद की पिच क्या असर दिखाएगी, मौसम कैसा रहेगा, दोनों टीमों का रिकॉर्ड कैसा रहा है, जानें सब कुछ

यह भी पढ़ें: World Cup Final: एयर शो से लेकर चैंपियंस की परेड तक...वर्ल्ड कप की क्लोजिंग सेरेमनी में क्या-क्या होगा खास? जाने विस्तार से

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi को लेकर BJP का नया दावा, फोटो शेयर कर उठाए सवाल | Bihar Politics