भारत बनाम अफ़ग़ानिस्तान लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

Advertisement
Read Time: 13 mins

9.6 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

9.5 ओवर (1 रन) आगे आकर राशिद ने गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेला और एक रन ले लिया|

9.4 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

9.3 ओवर (2 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और दो रन हासिल किया|

9.2 ओवर (1 रन) ओवरपिच गेंद पर इब्राहिम ने कवर की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|

9.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

8.6 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर पुश करते हुए एक रन ले लिया|

8.5 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

8.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

8.3 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

8.2 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेला| रन का मौका नहीं मिल सका|

8.1 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|

7.6 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डक करना बेहतर समझा|

7.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की गेंद को कवर्स की तरफ खेलने गए लेकिन बीट हो गए| कोई रन नहीं हुआ|

7.4 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को लेग साइड पर खेलने गए लेकिन पैड्स पर खा बैठे| कोई रन नहीं हुआ|

7.3 ओवर (1 रन) इस बार पटकी हुई गेंद को पुल कर दिया स्क्वायर लेग की दिशा में जहाँ से एक रन मिल गया|

7.2 ओवर (0 रन) इस बार विकेट लाइन की गेंद को सीधे बल्ले से ब्लॉक कर दिया गया|

7.1 ओवर (4 रन) चौका! बेहतरीन टाइमिंग का इस्तेमाल करते हुए फ्लिक किया बाउंड्री लाइन की ओर| चार रन मिला| कोई फर्क नहीं पड़ने वाला इस बाउंड्री से अब|

6.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई भुवि के एक और सफल ओवर की समाप्ति| क्या कमाल का स्पेल रहा उनके द्वारा| विकेट लाइन की गेंद को डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं हुआ| 21/6 अफगानिस्तान|

6.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! एक और झटका यहाँ पर अफगानिस्तान टीम को लगता हुआ!! भुवनेश्वर कुमार के हाथ लगी पांचवीं सफ़लता| भुवि ने इसी के साथ अपना फाईफ़ार भी पूरा किया!! क्या कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला है इस दिग्गज द्वारा| अजमतुल्लाह ओमरज़ाई 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे| फुल लेंथ की डाली हुई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया था लेकिन गेंद को वो हवा में खेल बैठे| बल्ले के स्टिकर के पास लगकर बॉल सीधा शॉर्ट कवर फील्डर के हाथ में गई गेंद जहाँ पर दिनेश कार्तिक ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 21/6 अफगानिस्तान|

6.4 ओवर (0 रन) बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

6.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्क्वायर कट शॉट खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|

6.2 ओवर (0 रन) इस बार ऑफ़ स्टम्प पर रखी गेंद को पॉइंट की तरफ खेला लेकिन गैप नहीं मिल सका| कोई रन नहीं हुआ|

6.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

5.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| 21/5 अफगानिस्तान|

अजमतुल्लाह ओमरज़ाई होंगे अगले बल्लेबाज़...

5.5 ओवर (0 रन) आउट!!! एलबीडबल्यू!!! अफगानिस्तान की आधी टीम अब पवेलियन की ओर लौटती हुई!!! अर्शदीप सिंह के हाथ लगी पहली विकेट| मोहम्मद नबी 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई इनस्विंग गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया लेकिन स्विंग से चकमा खा गए और पैड्स पर खा बैठे| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया| अफगानिस्तान टीम ने अपना दोनों रिव्यु गंवा दिया था जिसके कारण नबी रिव्यु नहीं ले सके और पवेलियन की ओर चलते बने| गेंदबाज़ ने मनाया विकेट का जश्न| 20/5 अफगानिस्तान|

5.4 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना चाहा| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर बॉल सीधा कवर की ओर एक तप्पखाकर गई| रन नहीं मिल सका|

5.3 ओवर (1 रन) बैकफुट से गेंद को थर्ड मैन की ओर गाइड किया जहाँ से एक रन मिल गया|

5.2 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

5.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Ganesh Chaturthi 2024: लालबागचा राजा Mumbai से कैसे पहुंचे Delhi? | NDTV India