भारत बनाम अफ़ग़ानिस्तान लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बीच एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरू में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम अफ़ग़ानिस्तान लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम अफ़ग़ानिस्तान लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं|

4.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं|


4.4 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

नए बल्लेबाज़ रिंकू सिंह है...

4.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! एक और गोल्डन डक!! कॉट मोहम्मद नबी बोल्ड फ़रीद अहमद| इस बार संजू सैमसन खुद को मिले मौके को भुना नहीं पाए और पहली ही गेंद पर एक खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गँवा बैठे| एक और बल्लेबाज़ अपनी पहली ही गेंद पर शॉट लगाने गया लेकिन उछाल से चकमा खा गया| इसी दौरान बल्ले से हाथ भी छूट गया था और टॉप एज लगने के बाद मिड ऑफ़ की तरफ हवा में खिल गई गेंद| मोहम्मद नबी उसके नीचे आये और जज करते हुए उसे पूरा किया| भारत अब पूरी तरह से मुश्किल में है| 22/4 भारत|

4.2 ओवर (1 रन) समझदारी भरा सिंगल!! एंगल बल्ले से इस बार ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को थर्ड मैन की तरफ दिशा दिखाई| डीप में फील्डर तैनात थे लेकिन एक रन से नहीं रोक सके|

4.1 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!! शॉर्ट पिच गेंद पर रोहित ने लेग साइड की तरफ काफी जोर से अपना बल्ला घुमाया लेकिन उछाल से चकमा खा गए| बाकी का काम कीपर ने किया| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|

संजू सैमसन अब इस सीरीज के अपने पहले मुकाबले में बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं...

3.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! भारत को लगता हुआ तीसरा झटका!! अजमतुल्लाह ओमरज़ाई के हाथ लगी पहली विकेट!! शिवम दुबे 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे| रहमानुल्लाह गुरबाज के द्वारा किया गया एक शानदार कैच यहाँ पर| गुड लेंथ पर डाली गई आउटस्विंग गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का प्रयास किया| बॉल टप्पा खाकर तेज़ी से साथ बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई सीधा कीपर की ओर गई जहाँ से रहमानुल्लाह गुरबाज ने अपने बाँए ओर डाईव लगाकर कैच पकड़ा| 21/3 भारत|

3.5 ओवर (1 रन) हवा में गेंद लेकिन नो मेंस लैंड में जा गिरी| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलने का प्रयास किया| गेंद अतिरिक्त उछाल के साथ बल्ले के स्टीकर को लगकर लॉन्ग ऑन की ओर गैप में जा गिरी| इसी बीच बल्लेबाजों ने एक रन ले लिया|

3.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पंच किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ पाया|

3.3 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया एक रन| लेग साइड की ओर फ्लिक करने गए बल्लेबाज़| गेंद की लाइन से बीट हो गए| बॉल सीधा थाई पैड्स को लगकर लेग साइड की ओर गई जहाँ से लेग बाई के रूप में एक रन मिल गया|

3.2 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने फ्लिक करने का प्रयास किया लेकिन गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और पैड्स को जा लगी| रन नहीं मिला|

3.1 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

2.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन पूरा किया|

2.5 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|

शिवम दुबे अब क्रीज़ पर रोहित का साथ देने आये हैं...

2.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! गोल्डन डक विराट कोहली के खाते में दर्ज हुआ| कॉट इब्राहिम जादरान बोल्ड फ़रीद अहमद| दो गेंदों पर दो विकेट लेकर फरीद ने मुकाबले को अपनी टीम की तरफ झुका दिया है| हार्ड लेंथ गेंद और उसकी उछाल से पूरी तरह से चकमा खा गए विराट कोहली| ऑफ़ स्टम्प लाइन पर आई गेंद को लेग साइड पर पुल लगाने गए| अतिरिक्त उछाल से चकमा खाए और बल्ले के उपरी भाग को लगकर मिड ऑफ़ के दायें ओर हवा में गई गेंद जिसे फील्डर ने लपक लिया| पूरे मैदान में सन्नाटा सा छा गया है| 18/2 भारत|

विराट कोहली अब क्रीज़ पर बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं...

2.3 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! भारत को लगा पहला बड़ा झटका!! फ़रीद अहमद के हाथ लगी बड़ी विकेट!! यशस्वी जयसवाल 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाया लेकिन गेंद की गति और अतिरिक्त उछाल को परख नहीं सके| इसी बीच बल्ले के स्टीकर के पास लगकर गेंद मिड विकेट की ओर हवा में गई| फील्डर मोहम्मद नबी ने अपने बाएँ ओर उल्टा भागकर गेंद पर नज़र रखी और एक शानदार कैच पकड़ने में कामयाब हो गए| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की ओर चलते बने| 18/1 भारत|

2.2 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

2.1 ओवर (4 रन) बेहतरीन कट शॉट!!! चौका मिलेगा!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया| बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया| गेंद पॉइंट फील्डर को बीट करती हुई निकल गई थर्ड मैन बाउंड्री की ओर चार रनों के लिए|

1.6 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने खड़े-खड़े कवर की ओर पंच किया| इस दफ़ा भी बॉल फील्डर के पास टप्पा खाकर गई| रन नहीं आ सका| 13/0 भारत|

1.5 ओवर (0 रन) ऑफ साइड की ओर यशस्वी जयसवाल ने फिर से शॉट खेला| गैप में नहीं गई गेंद| रन नहीं हो पाया|

1.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट शॉट लगाया| बॉल टप्पा खाकर फील्डर के हाथों में गई और रन का मौका नहीं बन पाया|

1.3 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ रोहित शर्मा ने सातवीं गेंद पर अपना खाता खोला!! क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

1.2 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई| रन नहीं मिल पाया|

1.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन पूरा किया|

दूसरे छोर से गेंद लेकर अजमतुल्लाह ओमरज़ाई आये हैं...

0.6 ओवर (0 रन) बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

0.5 ओवर (4 रन) चौका!! एक बार फिर से लेग बाई के रूप आई बाउंड्री!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर थाई पैड्स को लगी और कीपर के बाँए ओर से गई फाइन लेग बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए|

0.4 ओवर (0 रन) अरे वाह!!! पड़कर काँटा बदला गेंद ने और बल्लेबाज़ को चारो खाने चित कर दिया| बाहरी किनारे को छोड़ती हुई कीपर के दस्तानों में प्रस्थान कर गई गेंद| इसी बीच कीपर ने कैच आउट की अपील किया लेकिन अम्पायर ने मना कर दिया|

0.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पंच किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

0.2 ओवर (4 रन) चौका!! लेग बाई के रूप में आती हुई बाउंड्री यहाँ पर!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्लिक करने का मन बनाया| बल्ले और पैड्स के काफी पास से होते हुए गेंद कीपर के बाँए ओर से गई फाइन लेग बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए| फील्ड अम्पायर ने लेग बाई का इशारा किया लेकिन रिप्ले में बल्ला लगता हुआ दिखा है|

0.1 ओवर (3 रन) तीन रन!! इसी के साथ हुई मुकाबले की शुरुआत!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट और कवर फील्डर के बीच से शॉट लगाया| गैप में गई गेंद और फील्डर उसके पीछे भागे और गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से रोका| इसी बीच बल्लेबाजों ने तेज़ी से भागकर 3 रन ले लिया|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ अफगानिस्तान की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि भारत के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार यशस्वी जयसवाल और रोहित शर्मा के कन्धों पर होगा| वहीँ अफगानिस्तान के लिए पहला ओवर लेकर फरीद अहमद तैयार...

पिच रिपोर्ट - दीपदास गुप्ता और निक नाईट पिच के बारे में बात करने आये| दीप ने आते ही बताया कि ये मैदान काफी छोटा है| अगर बगल की बाउंड्री 60 मीटर और 66 मीटर है, जबकि सामने की तरफ 70 मीटर है। निक ने आगे कहा कि पिच सख्त और मजबूत दिख रही है लेकिन इसमें घांस के साथ-साथ काफी दरारें हैं। यह डबल पेस विकेट हो सकता है| जाते जाते कह गए कि टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करन चाहेगी|

(playing 11 ) अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन) - रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजाई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, गुलबदीन नैब, शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, मोहम्मद सलीम, फरीद अहमद।

(playing 11 ) भारत (प्लेइंग इलेवन) - रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार। 

अफगानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जादरान ने बात करते हुए कहा कि हाँ हम फिर से टॉस हार गए लेकिन हम भी पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे| इस मुकाबले के लिए हमने कुछ बदलाव किया है| कुछ नए चेहरों को आज मौका दिया गया है| हम इस मुकाबले में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने को देखेंगे ताकि जीत के साथ घर जा सकें|

टॉस जीतकर बात करने आए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि हम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते हैं| आगे रोहित ने कहा कि पिच बल्लेबाज़ी के लिए काफी बेहतर नज़र आ रही है और हम यहाँ पर एक बड़ा टोटल खड़ा करने को देख रहे हैं| जाते- जाते उन्होंने बोला कि आज के मुकाबले के लिए हमने अपनी टीम में तीन बदलाव किये हैं|

टॉस – रोहित शर्मा ने जीत लिया टॉस और पहले बल्लेबाज़ी करने का ही फैसला किया है|

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं...

हालाँकि मेहमान टीम को जीत हासिल करने के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नैब, मोहम्मद नबी और नजीबुल्लाह जादरान को अपना बेस्ट खेल दिखाना होगा जबकि गेंदबाज़ी में मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक और फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी बेहतर करने की कोशिश करेंगे| हालाँकि इंडिया के लिए अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार अपनी रफ़्तार से सामने वाली टीम के सलामी बल्लेबाजों को धराशाई करने की पवेलियन का रास्ता दिखाना चाहेंगे| ऐसे में अब जो भी हो लेकिन ये तो पक्का है कि बैंगलोर के मैदान पर हमें छक्के चौके काफी देखने को मिलेंगे|

वहीँ अफगानिस्तान टीम के कप्तान इब्राहिम जादरान की कोशिश होगी कि इस अंतिम टी20 मुकाबले को जीतकर घर वापिस लौटा जाए जबकि भारत के शेर क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे| ऐसे में अब बात करें दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों की तो एक तरफ जहाँ भारत के लिए यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली और शिवम दुबे बड़े-बड़े शॉट लगाते हुए नज़र आए हैं जबकि अभी तक रोहित शर्मा ने इस सीरीज़ में अपना खाता भी नहीं खोला है|

पहले और दूसरे टी20 मुकाबले में चला शिवम दुबे का बल्ला, तो मैदान पर आए हुए सभी भारतीय समर्थकों ने मचाया खूब हल्ला!! ऐसे में अब देखना होगा कि तीसरे टी20 मैच में किसके बल्ले से निकलता है छक्का और चौका!! जी हाँ एक बार फिर से तैयार है मंच और एक बार फिर से जोश के साथ होश में खेलते हुए दिखाई देंगे भारतीय सितारे!! तो हैलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाले तीसरे टी20 मुकाबले में हमारे साथ| जो बैंगलोर के मैदान पर अब से कुछ ही देर में खेला जाएगा| हालाँकि भारत ने पिछले मैच को जीतकर सीरीज़ में 2-0 से कब्ज़ा कर लिया है|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

...मैच डे...