भारत ने अंडर 19 वर्ल्डकप के फाइनल में जगह बना ली है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने 96 रनों से जीत हासिल कर ली है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की तरफ से कप्तान यश धुल और उपकप्तान शेख रशीद ने शानदार बल्लेबाजी की. कप्तान यश धुल ने 110 रन बनाए जबकि शेख रशीद 94 रन बनाकर आउट हुए. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 291 रनों का लक्ष्य रखा है. ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 41.5 ओवर में 194 रन ही बना सकी.
कहां पर खेला जा रहा है मैच :
यह मैच एंटीगुआ (Antigua) में कूलिज क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है.
भारतीय टीम : (प्लेइंग इलेवन): अंगक्रिश रघुवंशी, हरनूर सिंह, शेख रशीद, यश ढुल (c), निशांत सिंधु, राज बावा, कौशल तांबे, दिनेश बाना (w), राजवर्धन हैंगरगेकर, विक्की ओस्तवाल, रवि कुमार
ऑस्ट्रेलिया टीम: (प्लेइंग इलेवन): कैंपबेल केलावे, टीग वायली, कोरी मिलर, कूपर कोनोली (सी), लछलन शॉ, निवेथन राधाकृष्णन, विलियम साल्ज़मैन, टोबियास स्नेल (डब्ल्यू), जैक सिनफील्ड, टॉम व्हिटनी, जैक निस्बेट
क्या क्रिकेट में कोच का काम नहीं? क्या सचमुच काम बिगाड़ रहे हैं कोच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए इस दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने 96 रनों से जीत हासिल कर ली है. 41.5 ओवर में ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम को ऑल आउट कर दिया. भारत इस अंडर 19 वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंच गया है जो कि इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है
विक्की ओस्तवाल ने आते ही अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है. आते ही सेट हो चुके कैंपबेल केलावे को 30 के स्कोर पर चलता किया
अंग क्रिश रघुवंशी ने आखिरकार भारत को दूसरी सफलता दिला ही दी
भारत को इस साझेदारी के बड़े होने से पहले जल्दी ही कोई विकेट निकालना होगा
पहले 5 ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी की. ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट खोया. भारत की तरफ से रवि कुमार ने पहला विकेट भारत के लिए निकाला. 5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट खोकर 13 रन.
ऑस्ट्रेलिया के सामने भारत ने रखा 291 रनों का लक्ष्य, कप्तान यश धुल ने बनाया शतक
कप्तान और उपकप्तान में मिलकर जिम्मेदारी उठाई है, ऐसा लग रहा है दोनों यहां से आसानी से शतक बनाने में कामयाब हो जाएंगे
28 ओवर के बाद भारत के 100 रन पूरे, कप्तान यश धुल 41 और शेख रशीद 32 रन बनाकर खेल रहे हैं.
अंग क्रिश रघुवंशी के रूप में भारत ने पहला विकेट खो दिया है. विलियम साल्ज़मैन ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया.
पहले 5 ओवरों में भारतीय ओपनरों से बहुत ही संभल कर बल्लेबाजी की है. बिना कोई विकेट खोए भारतीय टीम ने पहले पांच ओवरों में 13 रन बना लिए हैं.
अंडर-19 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में आज भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी. यह मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 6:30 बजे से शुरू होगा.