रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 11 साल की उम्र में जूडो और 12 साल की उम्र में सैम्बो की ट्रेनिंग शुरू की पुतिन को 2000 में जापानी जूडो एसोसिएशन ने 8वीं डैन ब्लैक बेल्ट से सम्मानित किया, वो ऐसा करने वाले पहले रूसी थे पुतिन ने सैम्बो में भी प्रतियोगिताएं जीतकर अपनी मार्शल आर्ट क्षमताओं को साबित किया है