भारतीय टीम का वेस्टइंडीज दौरा 22 जुलाई से शुरू-रिपोर्ट

भारत की टीम 22 जुलाई से वेस्टइंडीज का अपना दौरा शुरु करने जा रही है. इस दौरे पर भारतीय टीम 3 वनडे मैच और 5 टी20 मैचों की एक श्रृंखला खेलने जा रही है. ये मुकाबले त्रिनिदाद और सेंट किट्स में खेले जाएंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तीन वनडे मुकाबले 22, 24 और 27 जुलाई को त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेले जाएंगे
नई दिल्ली:

भारत की टीम 22 जुलाई से वेस्टइंडीज का अपना दौरा शुरु करने जा रही है. इस दौरे पर भारतीय टीम 3 वनडे मैच और 5 टी20 मैचों की एक श्रृंखला खेलने जा रही है. ये मुकाबले त्रिनिदाद और सेंट किट्स में खेले जाएंगे. 

यह पढ़ें- रोहित शर्मा के शॉट पर झूमकर नाचे बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह, बना दिया माहौल

क्रिकबज वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार  तीन वनडे मुकाबले   22, 24 और 27 जुलाई को त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेले जाएंगे इसके बाद  चार्ल्स लारा स्टेडियम में 29 जुलाई को पांच ट्वेंटी-20 मैचों में से पहला मैच होगा इसके बाद अगले दो टी20 मैच 1 और 2 अगस्त को सेंट किट्स एंड नेविस के वार्नर पार्क में खेले जाएंगे. इसके बाद काफिला फ्लोरिडा के फोर्ट लॉडरडेल में जाएगा, जहां अंतिम दो मैच छह और सात अगस्त को खेले जाएंगे.  मिली जानकारी के अनुसार अभी क्रिकेट वेस्टइंडीज अमेरिका से इसकी अनुमति लेने के प्रोसेस में चल रही है इसके बाद ही आधिकारिक रूप से इसका ऐलान करेगी. 

यह भी पढ़ें- डेविड वॉर्नर ने कोहली के ख़राब फॉर्म को लेकर दी उन्हें खास सलाह, सुनकर विराट भी रह गए सन्न !

आपको बता दें कि भारतीय टीम  18 जुलाई को यूके से त्रिनिदाद के लिए निकलेगी. जहां पर भारतीय टीम एक टेस्ट, तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी. सीडब्ल्यूआई के अधिकारी ने कहा- इस तथ्य को देखते हुए कि दुनिया भर में कोरोनावायरस की स्थिति में सुधार हो रहा है, यह संभावना नहीं है कि किसी भी दौरे में बहुत अधिक दिनों तक  सख्त क्वारंटीन नियम लागू होंगे.  "भारत श्रृंखला अभी लगभग तीन महीने दूर है, लेकिन आवश्यकतानुसार  प्रोटोकॉल का पालन करना होगा."

Featured Video Of The Day
Mokama Murder Case पर NDTV से बोले Surajbhan Singh,'चुनाव में कुछ भी हो लेकिन लोग सुरक्षा चाहते हैं'