India tour of Windies: शुक्रवार को खेला जाएगा पहला ODI, जानिए INDvsWI सीरीज की पूरी जानकारी

वनडे सीरीज में शिखर धवन भारतीय टीम की कप्तानी करने जा रहे हैं. जबकि निकोलस पूरन विंडीज टीम के कप्तान होंगे. हेड टू हेड में भारतीय टीम आगे चल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IND vs WI की शुरुआज शुक्रवार से
नई दिल्ली:

इंग्लैंड में फतह हासिल कर भारतीय टीम अब वेस्टइंडीज के दौरे (India tour of West Indies) के लिए तैयार है. टीम इंडिया (Team India) बुधवार को त्रिनिदाद पहुंच चुकी है. इस दौरे में दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज (India West Indies Series) के बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. वनडे सीरीज में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भारतीय टीम की कप्तानी करने जा रहे हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है. जबकि निकोलस पूरन मेजबान टीम के कप्तान होंगे. अनुभवी जेसन होल्डर की विंडीज टीम में वापसी हो चुकी है.

सीरीज की शुरुआत शुक्रवार को क्वींस पार्क ओवल में होने वाले पहले वनडे से होगी. इस सीरीज के तीनों मैच इसी मैदान पर खेले जाएंगे. मैच का आगाज भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से होगा.

हेड टू हेड

भारत और वेस्टइंडीज आपस में 136 वनडे मैच खेल चुके हैं. इस में टीम इंडिया ने 67 बार जीत हासिल की और कैरेबियाई टीम ने 63 बार जीता है, जबकि 6 मुकाबले बेनतीजा या टाई रहे हैं.

वनडे सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे – 22 जुलाई - क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन (शाम 7 बजे)

दूसरा वनडे – 24 जुलाई - क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन (शाम 7 बजे)

तीसरा वनडे – 27 जुलाई - क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन (शाम 7 बजे)

वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों के स्क्वाड

भारत : शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उप कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अवेश खान , प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.

वेस्टइंडीज : निकोलस पूरन (कप्तान), शाई होप (उप कप्तान), शमर ब्रूक्स, जेसन होल्डर, कीसी कार्टी, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडकेश मोती, कीमो पॉल, रोवमैन पॉवेल, जेडन सील्स

बेहतरीन मूड में विंडिज पहुंची टीम इंडिया, कैमरे को देखकर चहक उठे चहल, दिखाया विक्ट्री साइन-Video

अपने आखिरी वनडे में Ben Stokes को रह जाएगा इस बात का अफसोस, VIDEO में देखें उनकी विदाई 

हारिस रऊफ को कैसे मिली MS Dhoni की CSK की जर्सी, Pak क्रिकेटर ने खुद बताई इसकी पूरी कहानी 

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Adani Group पर GQC Partners ने की टिप्पणी: 'कारोबार पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा'