VIDEO: 'ऐसे मत घूरो, हम वही हैं जो देखने नहीं दिखाने आए हैं', टीम इंडिया का धमाकेदार वीडियो आया सामने

India Tour Of England 2025: Star Sports की तरफ से एक प्रमोशनल वीडियो जारी किया गया है. जिसमें भारतीय खिलाड़ी काफी जोश में नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shubman Gill

India Tour Of England 2025: आईपीएल का रोमांच समाप्त हो चुका है. टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर अब वाइट जर्सी में धमाल मचाने के लिए तैयार है. आगामी सीरीज को लेकर फैंस भी काफी रोमांचित है. इसी कड़ी में आगामी सीरीज को ध्यान में रखते हुए Star Sports की तरफ से एक प्रमोशनल वीडियो जारी किया गया है. जिसमें भारतीय खिलाड़ी काफी जोश में नजर आ रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, 'सीखने नहीं, सिखाने आए हैं! भारतीय टीम शुभमन गिल की अगुवाई में इंग्लैंड के पुराने धुरंधरों से उनके घरेलू मैदान पर भिड़ने के लिए तैयार है! जोश और उत्साह के साथ एक नए युग की शुरुआत!'

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किए गए इस वीडियो के बैकग्राउंड में कहते हुए सुना जा सकता है, 'ऐसे मत घूरो, हम वही हैं, जो देखने नहीं, दिखाने आए हैं. सुनने नहीं, सुनाने आए हैं. क्योंकि हम गेन बोल्ड हैं, जो सीखने नहीं सिखाने आए हैं.' 

Advertisement

सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे इस वीडियो को फैंस भी खुब पसंद कर रहे हैं. लोग लगातार अपने विचार साझा कर टीम का कॉन्फिडेंस बढ़ा रहे हैं. 

Advertisement

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से हो रहा है. सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से 24 जून के बीच हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.  

Advertisement

शेड्यूल

पहला टेस्ट - 20 जून से 24 जून 2025 - हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट - दो जुलाई से छह जुलाई 2025 - एजबेस्टन, बर्मिंघम 
तीसरा टेस्ट - 10 जुलाई से 14 जुलाई 2025 - लॉर्ड्स, लंदन 
चौथा टेस्ट - 23 जुलाई से 27 जुलाई 2025 - ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर 
पांचवां टेस्ट - 31 जुलाई से चार अगस्त 2025 - द ओवल, लंदन

Advertisement

इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम 

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव.

यह भी पढ़ें- WTC Final 2023-25: लॉर्ड्स के मैदान पर कुछ ऐसा है ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड?


 

Featured Video Of The Day
Maharashtra: Rummy विवाद के बाद कृषि मंत्री पद से हटाए गए Manikrao Kokate, खेल मंत्री बनाए गए
Topics mentioned in this article