India tour of Australia, 2024-25: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने रविवार को कहा कि भारतीय पुरुष टीम (Indian Cricket Team) इस साल के अंत में तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. मेहमान टीम 19 अक्टूबर से आठ नवंबर के बीच सफेद गेंद के मैच खेलेगी। 50 ओवर के मैच जहां दिन-रात के होंगे तो वहीं टी20 मुकाबले रात के मैच होंगे. आगामी 2025-26 सत्र के दौरान पहली बार ऑस्ट्रेलिया के सभी आठ राज्यों और क्षेत्रों में पुरुषों के इंटरनेशनल मुकाबलों का आयोजन होगा. कैनबरा और होबार्ट दोनों पांच मैच की टी20 सीरीज के दौरान भारत की मेजबानी करने के लिए तैयार हैं. वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में जगह बनाने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया इससे पहले पर्थ, एडीलेड और सिडनी में भी 50 ओवर के मैच खेलेंगे.
भारत 2024-25 में पांच टेस्ट मैच की बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद ऑस्ट्रेलिया लौटेगा, बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ऑस्ट्रेलिया में दर्शकों की संख्या के नए रिकॉर्ड बने थे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी टॉड ग्रीनबर्ग ने कहा, ‘‘हमने पिछली गर्मियों में मैदान पर दर्शकों की संख्या, टीवी पर दर्शकों की संख्या और डिजिटल जुड़ाव के कई रिकॉर्ड तोड़े और हमें विश्वास है कि यह अविश्वसनीय गति पूरे सत्र में जारी रहेगी. ''
उन्होंने कहा, ‘‘हम अपनी सभी सरकारों, आयोजन स्थलों, प्रसारण और वाणिज्यिक भागीदारों के सहयोग और समर्थन के लिए बेहद आभारी हैं जो यह सुनिश्चित करते हैं कि ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय खेल स्टेडियमों में शानदार अनुभव प्रदान करता रहे और पूरे देश में भागीदारी को बढ़ावा दे. ''
कार्यक्रम इस प्रकार है: (India Tour of Australia, ODIs and T20I)
वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल:
19 अक्टूबर: पर्थ स्टेडियम, पर्थ (डे-नाइट)
23 अक्टूबर: एडीलेड ओवल, एडीलेड (डे-नाइट)
25 अक्टूबर: एससीजी, सिडनी (डे-नाइट)
टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
29 अक्टूबर: मनुका ओवल, कैनबरा
31 अक्टूबर: एमसीजी, मेलबर्न
दो नवंबर: बेलरीव ओवल, होबार्ट
छह नवंबर: गोल्ड कोस्ट स्टेडियम, गोल्ड कोस्ट
आठ नवंबर: द गाबा, ब्रिस्बेन