टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) इस बार भारत में खेला जाएगा. टी-20 वर्ल्ड कप में फैन्स को क्रिकेट का सुपरहिट मुकाबला भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan Cricket) के मैच भी देखने को मिलेंगे. न्यूज एंजेसी पीटीआई के खबर के अनुसार पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भारत सरकार वीजा देने को को तैयार हो गया है, यानि पाकिस्तान की टीम के खिलाड़ी वर्ल्ड कप के लिए भारत आएंगे. बीसीसीआई ने शुक्रवार को वर्चुअल मीटिंग के जरिए शीर्ष परिषद (Apex Council) को इसकी जानकारी दी. बोर्ड के मुताबिक, उन्हें सरकार से पाकिस्तानी खिलाड़ियों के वीजा को लेकर हरी झंडी मिल गई है.
शाह ने शुक्रवार को आयोजित एक वीडियो कांफ्रेंस की बैठक में परिषद को बताया कि अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा और साथ ही इस बार टी-20 वर्ल्ड कप के मैच के लिए 9 वेन्यू का चुनाव किया गया है. एपेक्स काउंसिल के एक सदस्य ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया, "पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वीजा मुद्दे को सुलझा लिया गया है, हालांकि, क्या प्रशंसक मैच देखने के लिए सीमा पार से भारत आ पाएंगे, इसपर आने वाले समय में फैसला किया जाएगा.
हमने आईसीसी (ICC) से वादा किया था कि इसे सुलझा लिया जाएगा. सचिव ने बैठक के दौरान इस बात की घोषणा की गई है." बता दें कि दोनों देशों के बीच कूटनीतिक तनाव के कारण भारत और पाकिस्तान एक दशक से ज्यादा से द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं खेल रहा है. आखिरी बार पाकिस्तान की टीम भारत साल 2013 में आई थी. उसके बाद से दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेली गई है. बता दें कि पाकिस्तान के खिलाड़ी आईपीएल भी नहीं खेलते हैं.