India Squad vs England: मोहम्मद शमी से लेकर श्रेयस अय्यर तक, इन पांच खिलाड़ियों को नहीं चुन चयनकर्ताओं ने चौंकाया, एक पर था गंभीर का 'अटूट विश्वास'

Team India Squad for England Series: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान किया गया है. शुभमन गिल की अगुवाई में 18 सदस्यीय टीम का ऐलाम किया गया है और इसमें हर्षित राणा और सरफराज खान को ड्राप किया गया है. जबकि मोहम्मद शमी भी जगह नहीं बना पाए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
India Squad vs England: हर्षित राणा को इंग्लैंड दौरे के लिए ड्रॉप कर दिया गया है

India Test Squad for England Tour: शुभमन गिल को शनिवार को भारत का नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया जबकि ऋषभ पंत को इंग्लैंड में पांच मैचों की सीरीज से उप कप्तान बनाया गया. रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद टीम के नेतृत्व पर चयनकर्ताओं का यह फैसला अपेक्षित था. बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज बी साई सुदर्शन को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया. करुण नायर सात साल के बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी कर रहे हैं. हालांकि, चयनकर्ताओं ने हर्षित राणा और सरफराज खान को ड्राप किया है. बीती बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में गौतम गंभीर ने हर्षित राणा पर अपना अटूट विश्वास जताया था और ऐसे में उनका टीम से ड्रॉप होना चौंकाने वाला है. इसके अलावा मोहम्मद शमी को भी टीम में जगह नहीं मिली है. वहीं श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल को भी मौका नहीं दिया गया है.

मोहम्मद शमी

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम से बाहर रखा गया है. उन्हें इस लंबी सीरीज के लिए पर्याप्त रूप से फिट नहीं माना गया. चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने टीम की घोषणा के बाद मोहम्मद शमी को लेकर कहा,"उनका कार्यभार उतना नहीं है जितना होना चाहिए. हमें उम्मीद थी कि वह उपलब्ध होंगे, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है. फिलहाल वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं."

हर्षित राणा

हर्षित राणा पर गौतम गंभीर ने भरोसा जाताय था और उन्हें पर्थ में हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के पहले मुकाबले में अपना डेब्यू किया था. अपने डेब्यू पर उन्होंने तीन विकेट झटके  थे. हर्षित राणा ने इस दौरे पर कुल दो टेस्ट खेले, जिसमें उन्होंने 4 विकेट झटके और उनके बल्ले से सिर्फ 7 रन आए. हर्षित पर जिस तरह से गंभीर का भरोसा था, उसे देखकर माना जा रहा था कि वह इंग्लैंड दौरे पर टीम में जगह बना सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

सरफराज खान

सरफराज खान ने घरेलू सरजमीं पर भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था और ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भी उन्हें जगह मिली थी, लेकिन वो एक भी मैच नहीं  खेल पाए थे. इंग्लैंड दौरे से पहले सरफराज खान ने अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दिया, लेकिन वो भी इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में जगह बनाने से चूक गए हैं.

श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर का टीम में चयन ना होना भी चौंकाने वाला है. पिछले साल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद श्रेयस अय्यर ने घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया और इसके बाद आईपीएल में भी उनके बल्ले से रन आए. अय्यर बीते एक साल से शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं, लेकिन फिर भी उन्हें मौका नहीं मिला है.

अक्षर पटेल

रविचंद्रन अश्विन के बाद बाहर होने के बाद एक स्पिनर की जरूरत थी. उम्मीद थी कि वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल इस जिम्मेदारी को संभाल सकते हैं. इंग्लैंड दौरे के लिए सुंदर तो टीम का हिस्सा हैं, लेकिन अक्षर पटेल को मौका नहीं दिया गया है.

Advertisement

भारतीय टीम: शुभमन गिल, ऋषभ पंत, यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शारदुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें..." विराट कोहली की इस बात के लिए कभी नहीं भूल पाएंगे बेन स्टोक्स

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2025: प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी मुंबई इंडियंस, टॉप-2 के लिए अब इन टीमों के बीच दिलचस्प रेस, ऐसा है पूरा समीकरण

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi VS EC: Opposition के ‘वोट चोरी’ के आरोपों में दम या महज सियासी सिगूफा? | Congress | BJP