India Predicted Playing XI: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारतीय प्लेइंग XI, इस खिलाड़ी का डेब्यू पक्का, ऐसा बन रहा समीकरण

Predicted India Playing XI vs SA: वर्ल्ड कप के बाद पहली बार रोहित शर्मा और विराट कोहली मैदान पर उतरने वाले हैं. फैन्स के बीच टेस्ट सीरीज को लेकर काफी उत्सुकता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
India Probable XIs: साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारतीय इलेवन

Predicted India Playing XI vs SA: सेंचुरियन में भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA Boxing Day Test) के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाने वाला है. पहले टेस्ट में भारत की इलेवन क्या होगी, इसको लेकर कप्तान रोहित ने प्रेस से बात करते हुए किसी तरह का इशारा नहीं दिया है. लेकिन ऐसी उम्मीद की जा रही है कि पहले टेस्ट में भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा को डेब्यू का मौका मिल सकता है और मुकेश कुमार को बेंच पर बैठाया जा सकता है. दरअसल, हाल के समय में मुकेश कुमार ने काफी क्रिकेट खेली है ऐसे में टीम मैनेजमेंट पहले टेस्ट में कृष्णा को आजमा सकता है. सेंचुरियन की पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है. ऐसे में उम्मीद है कि कृष्णा को पहले टेस्ट में मौका मिले.

यह भी पढ़ें: SA vs IND 1st Test: 'इस वजह से भारत को दो स्पिनरों के साथ खेलना चाहिए', भज्जी ने भारतीय XI से इस खिलाड़ी को रखा बाहर

बता दें कि ओपनर के तौर पर रोहित औऱ यशस्वी जायसवाल होंगे तो वहीं तीसरे नंबर पर शुभमन गिल को मौका मिलेगा.  इसके अलावा विराट कोहली नंबर 4 पर तो वहीं नंबर 5 पर श्रेयस अय्यर खेलते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं टेस्ट में विकेटकीपिंग की भूमिका में केएल राहुल होंगे. इसका मतलब है कि केएस भरत को बाहर बैठना होगा. टीम मैनेजमेंट केएल राहुल के द्वारा विकेटकीपिंग किए जाने से काफी खुश हैं. प्रेस कांफ्रेंस में भी रोहित ने केएल राहुल की तारीफ की थी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs SA: सरफराज के आतिशी शतक ने दिखाया असर, टीम प्रबंधन ने लिया यह फैसला

Advertisement

Advertisement

वहीं, ऑलराउंड की भूमिका में रविंद्र जडेजा होंगे. बता दें कि इस पिच पर स्पिनरों को कम मदद मिलती है ऐसे में अश्विन को लेकर भी कंफ्यूजन पैदा हो गया है. उम्मीद यही है कि अश्विन को भी पहले टेस्ट में पिच को देखते हुए इलेवन में जगह नहीं मिलेगी. अश्विन की जगह भारतीय इलेवन में शार्दुल ठाकुर को मौका मिलेगा. इसके अलावा तेज गेंदबाज की भूमिका में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा हो सकते हैं.

Advertisement

बता दें कि मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा को लेकर रोहित से सवाल किया गया तो कप्तान ने कहा था कि टीम मीटिंग में हमने इसपर चर्चा की है और इसका फैसला पिच को देखते हुए किया जाएगा. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि बॉक्सिंग डे टेस्ट में मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा में से किसे इलेवन में शामिल किया जा सकता है. बता दें कि मुकेश भारत की ओर से एक टेस्ट मैच खेल चुके हैं. 

पहले टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारतीय XI:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा/मुकेश कुमार

Featured Video Of The Day
Nitish Kumar Pragati Yatra: क्या चुनाव में प्रगति यात्रा का फायदा मिलेगा | Bihar Politics