India vs Sri Lanka: श्रीलंका के खिलाफ भारतीय प्लेइंग XI में एक बदलाव संभव, ऐसा बन रहा समीकरण

India vs Sri Lanka: भारत को आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 33वें मुकाबले में श्रीलंका का सामना करना है. टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह पक्की करना चाहेगी.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
India vs Sri Lanka: भारत का सामना श्रीलंका से

India vs Sri Lanka: मुंबई के वानखेड़े में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम (India Cricket Team) जब जारी आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 33वें मुकाबले में श्रीलंका का सामना करने उतरेगी तो टीम इंडिया की कोशिश जीत के साथ सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह पक्की करने पर होगी. भारतीय टीम टूर्नामेंट में अभी तक अजेय रही एकमात्र टीम है और श्रीलंका के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा एंड कंपनी इस रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी. दूसरी तरफ श्रीलंका है, जिसको अगर भारत के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा तो उसके लिए सेमीफाइनल के दरवाजे बंद हो जाएंगे. विश्व कप में जब आखिरी बार दोनों टीमों मुंबई के वानखेड़े में एक दूसरे के आमने-सामने आई थीं तब भारत ने श्रीलंका को हराकर विश्व खिताब अपने नाम किया था. भारतीय टीम जहां इस मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 100 रनों से बड़ी जीत दर्ज करके आ रही है तो श्रीलंका को उसके पिछले मैच में अफगानिस्तान ने सात विकेट से हराया था. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की चोट ने टीम इंडिया की टेंशन जरुर बढ़ाई हुई हैं, लेकिन मोहम्मद शमी ने प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के बाद शानदार प्रदर्शन कर रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट की चिंता जरुर हल की है.

इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें

रोहित शर्मा और विराट कोहली भारत के लिए मौजूदा टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. रोहित अपने घर पर खेलेंगे तो फैंस को उनसे काफी उम्मीद होगी. विराट इंग्लैंड के खिलाफ मैच में बल्ले से विफल रहे थे, ऐसे में वो इस मैच में जरुर वापसी करना चाहेंगे. वहीं वानखेड़े की पिच शुभमन गिल की बल्लेबाजी को भाती हैं ऐसे में गिल क्या कमाल दिखाते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा.

श्रीलंकाई दिग्गज खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज के ऊपर टीम को बाकी बचे सभी मैचों में जीत दिलवाने की जिम्मेदारी होगी. मैथ्यूज ऐसे खिलाड़ी हैं जो गेंद और बल्ले दोनों से बेहतर प्रदर्शन करने की क्षमता और अनुभव रखते हैं. टीम उनसे भारत के खिलाफ मैच में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी, जिससे श्रीलंका उलटफेर कर सके.

पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

मुंबई में कल मौसम साफ रहेगा, ऐसे में एक बेहतर मुकाबले की उम्मीद होगी. पिच पर हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है. हालांकि, पिच स्पिन गेंदबाजों को भी मदद पहुंचाती है और शुरुआत में तेज गेंदबाजों को पिच से थोड़ी मदद जरुर मिलती है, लेकिन बाद में गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आती है.

कहां देखें लाइव

यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा और इसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में डिज़्नी-हॉटस्टार पर उलबल्ध होगी.

Advertisement


ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

श्रीलंका संभावित प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महेश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका.

Advertisement

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: 'हिटमैन' Rohit Sharma इस बड़े रिकॉर्ड से हैं चंद कदम दूर, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले बल्लेबाज

यह भी पढ़ें: World Cup 2023, IND vs SL: श्रीलंका से वानखेड़े में भारत का अगला मुकाबला, जानिए कैसा है इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड

Advertisement

यह भी पढ़ें: ICC Cricket World Cup 2023, India vs Sri Lanka: वानखेड़े में होगी रनों की बरसात, जानिए पिच और मौसम को लेकर क्या है अपडेट

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir में अब कैसे है स्थिति, क्या अब बेहतर होंगे हालात ? Tavi Bridge से Report | Weather
Topics mentioned in this article