- नवजोत सिंह सिद्धू ने भारत की मैनचेस्टर टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल को ओपनर चुना.
- नंबर चार पर सिद्धू ने साई सुदर्शन को पसंद किया है, जबकि कप्तान शुभमन गिल को भी प्लेइंग इलेवन में जगह दी है.
- विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को चुना गया है, और नायर या जुरेल में से एक को शामिल करने का सुझाव दिया है.
England vs India Playing 11 : भारत के पूर्व दिग्गज नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu Playing 11) ने मैनचेस्टर टेस्ट के लिए (IND vs ENG, 4th Test) भारतीय प्लेइंग इलेवन (India Playing 11) का ऐलान किया है. सिद्धू ने ने ओपनर के तौर पर केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल का चयन किया है. नंबर 4 पर सिद्धू की पसंद करुण नायर नहीं साई सुदर्शन बने हैं. इसके अलााव नंबर 4 पर उन्होंने कैप्टन गिल को रखा है. पूर्व भारतीय ओपनर ने विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को जगह दी है.
वहीं, चौंकाते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी प्लेइंग इलेवन (Navjot Singh Sidhu on India Playing XI in 4th Test) में करुण नायर और ध्रुव जुरेल में से किसी एक को शामिल करने की वकालत की है. इसके अलावा उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर को इलेवन में जगह दी है. तेज गेंदबाज के लिए नवजोत सिंह सिद्धू की पसंद मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और अंशुल कंबोज/ प्रसिद्ध कृष्णा में से किसी एक को इलेवन में शामिल करने की बात कही है.
नवजोत सिंह सिद्धू ने चुनी भारतीय इलेवन (India Playing 11 by Navjot Singh Sidhu)
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर/ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कंबोज / प्रसिद्ध कृष्णा
अंशुल कंबोज कर सकते हैं डेब्यू
पिछले मैच में हार और कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल हो जाने के बावजूद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार से यहां शुरू होने वाले चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच में सीरीज में वापसी करने और ओल्ड ट्रैफर्ड में पहली बार जीत हासिल करने के लिए अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ेगी. भारत को हालांकि अभी तक आजमाए गए अपने फॉर्मूले से हटने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है. लीड्स में पहले टेस्ट के बाद भारत ने अंतिम एकादश में तीन ऑलराउंडरों को शामिल किया था.
इनमें नितीश रेड्डी भी शामिल थे, जो घुटने की चोट के कारण अब सीरीज से बाहर हो गए हैं. तेज गेंदबाज आकाशदीप भी इस टेस्ट से पहले कमर की चोट के कारण बाहर हो गए हैं और कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज अपने पदार्पण के करीब हैं.