IND vs PAK: यह सन्नाटा लॉकडाउन से नहीं, भारत-पाक मैच के कारण है, Memes की नजरों से समझें हाल

India vs Pakistan T20 World Cup: यूएई में जारी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच आज खेला जाएगा. भारत की टीम वर्ल्ड कप के इतिहास में कभी नहीं हारी है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

IND vs PAK मैच को लेकर अब नहीं हो रहा इंतजार, सोशल मीडिया पर हुई मीम्स की बरसात

फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मेगा मुकाबला है अक्टूबर 24 को
  • रविवार को दिवाली से पहले दिवाली मनेगी!
  • करोड़ों प्रशंसक हैं जोश में
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नयी दिल्ली:

India vs Pakistan T20 World Cup: यूएई में जारी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच आज खेला जाएगा. भारत की टीम वर्ल्ड कप के इतिहास में कभी नहीं हारी है. ऐसे में भारतीय फैन्स को उम्मीद है कि इस बार भी भारतीय टीम जीत का स्वाद चखने में सफल रहेगी. पूरा विश्व इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. खासकर दोनों देशों के प्रशंसकों के बीच बहुत ही ज्यादा उत्साह है. और इसे साफ तौर पर सोशल मीडिया और जमीनी स्तर फैंस के बीच चर्चा से साफ तौर पर महसूस किया जा सकता. उत्साह दोनों देशों के बीच इतना ज्यादा है मुकाबले से पहले ही भारत और पाकिस्तान के प्रशंसक एक दूसरे भिड़े हुए हैं. यह सिलसिला पिछले कुछ दिनों से जारी है, जिसमें अचानक से ही तेजी आ गयी है. बहुत ही मजेदार मीम्स ये फैंस कर रहे हैं. इन पोस्टों में जहां भारतीय फैंस पाकिस्तानियों को चिढ़ा रहे हैं, तो पाकिस्तानी समर्थक भारतीयों को पुराने दिन याद दिला रहे हैं. चलिए आप दोनों देशों की पोस्ट (Mems) पर नजर डालिए.

यह भी पढ़ें:  IND vs PAK T20 WC match: कब और कहां देखें Live Telecast, कहां होगा Live Streaming

लेकिन पाकिस्तान विश्व कप में वहीं का वहीं खड़ा है

प्रशंसकों का हाल दोनों तरफ ही कुछ ऐसा है

नजर डालें, ये लॉकडाउ नहीं, मैच के कारण मुंबई का नजारा है

ये देखिए कि यह मीम्स बहुत जोर-शोर से वायरल हो रहा है

मौका..मौका...मौका...मौका...समझ गए न 

यह भी पढ़ें:  IND vs PAK: बच के रहना रे बाबा! पाक के खिलाफ मैच में 'पुरानी गलती न दोहराए' टीम इंडिया

Advertisement

पाकिस्तानी फैन भी भारतीयों को कुछ याद दिला रहे हैं

पाकिस्तानी फैन भारतीयों को साल 2017 का फाइनल याद दिला रहे हैं

वास्तव में, मैच के दिन हालात कुछ ऐसे ही होंगे

Advertisement

यह रचनात्मकता भी बढ़िया है

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: पाक के खिलाफ कोहराम मचाने वाले 3 भारतीय

बात सही है जीत तो दिवाली से पहले ही दिवाली मनवा देगी

Advertisement