India-Maldives Row: "पीएम हमारे देश को..." मोहम्मद शमी ने मालदीव विवाद पर दिया बड़ा बयान

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाद मोहम्मदी शमी ने चल रहे मालदीव के अपनी बात रखते हुए भारतीय पर्यटन के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया है और साथ ही नागरिकों को भारतीय समुद्र तटों की सुंदरता को एक्सप्लोर करने को कहा है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Mohammed Shami: मोहम्मद शमी ने चल रहे मालदीव के अपनी बात रखी है.

Mohammed Shami's Big Remark On Tourism: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाद मोहम्मद शमी ने चल रहे मालदीव विवाद पर अपनी बात रखते हुए भारतीय पर्यटन के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया है और साथ ही नागरिकों को भारतीय समुद्र तटों की सुंदरता को एक्सप्लोर करने को कहा है. मोहम्मद शमी का यह बयान मालदीव के मंत्रियों नेताओं और अन्य सार्वजनिक हस्तियों द्वारा की  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई आपत्तीजनक टिप्पणी के बाद आया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप का दौरे किया था. उन्होंने इस दौरे की कुछ तस्वीरें साझा कर लोगों के लक्षद्वीप को एक्सप्लोर करने को कहा था.

मोहम्मद शमी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान कहा,"हमें अपने पर्यटन को बढ़ावा देना चाहिए. देश चाहे किसी भी तरह से आगे बढ़े, यह सभी के लिए अच्छा है. पीएम हमारे देश को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए हमें भी इसका समर्थन करना चाहिए." बता दें, मोहम्मद शमी से पहले कई क्रिकेट हस्तियों ने मालदीव में सार्वजनिक हस्तियों द्वारा भारत के खिलाफ 'नस्लवादी' टिप्पणियों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए लोगों को नागरिकों को पर्यटन के लिए भारतीय समुद्र तटों की ओर रूख करने को कहा था.

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम की नजरें अब इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज पर लगी हुई हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है और इस सीरीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा. मोहम्मद शमी ने कहा कि वह इस सीरीज के लिए नई तकनीक अपनाने के बारे में नहीं सोच रहे हैं और वह उन्हें जो 'जिम्मेदारियों' सौंपी जाएंगी, उन्हें पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे.

Advertisement

मोहम्मद शमी ने कहा,"मैं इस दौरे के लिए कुछ भी नया नहीं सोच रहा हूं. मैंने हमेशा सोचा था कि अगर मैं फिट हूं तो मैच में मेरा प्रदर्शन अद्भुत होगा. मुझे जो जिम्मेदारियां दी गई हैं मैं उन्हें पूरा करने की पूरी कोशिश करता हूं. अच्छी बात यह है कि ये हमारी हैं घरेलू परिस्थितियां और इससे आपको मदद मिलती है. यह बहुत महत्वपूर्ण है कि आप अच्छी मानसिकता और फिटनेस के साथ मैदान पर उतरें. पहले लोग सोचते थे कि भारत बल्लेबाजी में दबदबा रखने वाली टीम है लेकिन अब 4 से 6 महीने बाद सभी को पता चल गया है भारत एक गेंदबाजी टीम भी है.

Advertisement

इंग्लैंड पुरुष चयन पैनल ने पिछले साल अगले साल, 25 जनवरी से शुरू होने वाली भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 16 खिलाड़ियों की टीम का चयन किया था, जिसमें चार स्पिनर और तीन अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल थे, जबकि भारत ने अभी तक सीरीज के लिए टीम की घोषणा नहीं की है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: India-Maldives Row: पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी के भारत के समर्थन में किया एक शब्द का ट्वीट, सोशल मीडिया पर लगाई 'आग'

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "वह टर्निंग पिचों के डॉन ब्रैडमैन हैं..." इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ने रोहित शर्मा को लेकर कही बड़ी बात

Featured Video Of The Day
Vasai Demolition: वसई में हाईकोर्ट के आदेश पर अवैध निर्माण पर कार्रवाई | Maharashtra | NDTV India
Topics mentioned in this article