प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लक्षद्वीप दौरे के बाद के बाद मालदीव की मोहम्मद मुइज्जू सरकार के तीन मंत्रियों और कुछ अन्य नेताओं द्वारा पीएम पर की गई 'अपमानजनक टिप्पणियों' को लेकर देश की कई प्रमुख हस्तियां खुलकर इसके विरोध में आई थीं. वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, आकाश चोपड़ा, इरफान पठान जैसे पूर्व भारतीय खिलाड़ियों के अलावा कई अन्य प्रमुख हस्तियों ने भी मालदीप सरकार की निंदा की और देशवासियों से भारतीय पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने की अपील की. वहीं इस मामले में पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने सिर्फ एक शब्द का ट्वीट करके सोशल मीडिया पर भूचाल सा ला दिया है.
पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने एक तरह से भारत के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर लक्षद्वीप लिखा और एक फायर वाला इमोजी ट्वीट किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में लक्षद्वीप का दौरा किया था. उन्होंने लक्षद्वीप की खूबसूरती की तारीफ करते हुए कहा,"हाल ही में मुझे लक्षद्वीप के लोगों के बीच रहने का मौका मिला. मैं अभी भी इसके द्वीपों की अद्भुत सुंदरता और यहां के लोगों की अविश्वसनीय गर्मजोशी से आश्चर्यचकित हूं. मुझे अगत्ती, बंगाराम और कावारत्ती में लोगों से बातचीत करने का अवसर मिला. मैं द्वीप के लोगों को उनके आतिथ्य के लिए धन्यवाद देता हूं. यहां कुछ झलकियां दी गई हैं, जिनमें लक्षद्वीप की हवाई झलकियां भी शामिल हैं." प्रधानमंत्री मोदी ने इसके साथ ही कहा था कि जो लोग अपने अंदर के रोमांच को अपनाना चाहते हैं, उनके लिए लक्षद्वीप आपकी सूची में होना चाहिए.
पीएम के इस ट्वीट के बाद मालदीप सरकार के मंत्रियों द्वारा अपमानजनक टिप्पणियों के बाद पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने एक्स पर लिखा,"एक उपमंत्री हमारे देश के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रही हैं. मालदीव काफी हद तक एक गरीब देश है, जो महंगे पर्यटन पर निर्भर है और यहां 15 प्रतिशत से अधिक पर्यटक भारत से आते हैं." उन्होंने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "भारत में बहुत सारे खूबसूरत तटीय शहर हैं और उनमें से कई को पर्यटन स्थलों के रूप में विकसित करने का यह एक शानदार अवसर है."
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि उन्होंने अपना 50वां जन्मदिन सिंधुदुर्ग में मनाया और महाराष्ट्र के तटीय शहर से वह सब कुछ मिला, जो हम चाहते थे. वहीं हार्दिक पांड्या के पोस्ट किया,"यह देखकर बेहद दुख हुआ कि भारत के बारे में क्या कहा जा रहा है. अपने भव्य समुद्री जीवन, सुंदर समुद्र तटों के साथ, लक्षद्वीप एक आर्दश छुट्टी की जगह है और निश्चित रूप से मैं अगली छुट्टियों के लिए वहां जरुर जाऊंगा." मोदी कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए दो और तीन जनवरी को लक्षद्वीप में थे.
वहीं सोशल मीडिया पर उठे तूफान के बाद मालदीव सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ 'अपमानजनक टिप्पणी' पोस्ट करने वाले तीन मंत्रियों को रविवार को निलंबित कर दिया था. मालदीव सरकार ने उनकी टिप्पणियों से किनारा करते हुए कहा कि था कि ये उनकी व्यक्तिगत राय है और वे सरकार के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करतीं हैं.
यह भी पढ़ें: "लिखित में दे सकता हूं, नहीं होगा..." टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर कमेंटेटर ने की भविष्यवाणी
यह भी पढ़ें: "देश के लिए अच्छा करता रहूं.." अर्जुन अवॉर्ड को लेकर भावुक हुए मोहम्मद शमी, आज राष्ट्रपति से मिलेगा सम्मान