सेंचुरियन में जीत के बावजूद भारतीय टीम से हुई यह चूक, ऑस्ट्रेलिया को 2020 में यह गलती पड़ गई थी भारी

ऑस्ट्रेलिया को भारत के ख़िलाफ़ 2020 के मेलबर्न टेस्ट के दौरान धीमी ओवर गति के कारण चार अंक गंवाने पड़े थे. इसके चलते वह भारत के ख़िलाफ़ फ़ाइनल में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाई थी.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
भारतीय टीम अभी WTC प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर है
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
WTC प्वाइंट टेबल में भारतीय टीम चौथे स्थान पर
सेंचुरियन टेस्ट में भारतीय टीम का एक अंक कटा
हर एक ओवर देर करने के लिए एक अंक काटा जाता है
नई दिल्ली:

सेंचुरियन (Centurion) में अफ्रीका दौरे (IND vs SA) के पहले ही मैच में भारतीय टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है लेकिन जीत के बावजूद पहले टेस्ट मैच में धीमी ओवररेट के कारण विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में एक अंक गंवा दिया है.  मैच रेफरी एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट ने विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया. आईसीसी (ICC) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के अभी आठ मैचों के बाद चार में जीत के साथ 53 अंक हैं. 

यह पढ़ें- SA vs IND: पूर्व सेलेक्टर ने दूसरे टेस्ट से पहले चेतेश्वर पुजारा के लिए जारी की वॉर्निंग

आईसीसी (ICC) के आधिकारिक बयान में ये कहा गया है कि "खिलाड़ियों और खिलाड़ी समर्थन कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, खिलाड़ियों पर उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है,  अगर उनकी टीम आवंटित समय में गेंदबाजी करने में विफल रहती है, और अनुच्छेद 16.11 के अनुसार आईसीसी मैंस वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनयशिप में निर्धारित समय में जितने भी ओवर कम किए जाएंगे सजा के तौर पर उतने ही अंक काट लिए जाएंगे. इसके बाद अंपायर मरैस इरास्मस, एड्रियन होल्डस्टॉक, अल्लाहुद्दीन पालेकर और बोंगानी ने भी इस आरोपों को सही माना है. 

यह पढ़ें- हाशिम अमला ने लगाई साउथ अफ्रीका की टीम की 'क्लास', बोले-मैच का नतीजा एकदम सही

आपको बता दें कि नॉटिंघम टेस्ट में धीमे ओवर रेट के कारण भारत (IND) ने अगस्त 2021 में भी दो डब्ल्यूटीसी अंक गंवाए थे. बताते चलें कि 2023 में होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल की दौड़ में ओवर रेट के कारण अंक गंवाना महंगा साबित हो सकता है. 2019-21 के पहले डब्ल्यूटीसी साइकिल में ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी इस जुर्माने का सामना करना पड़ा था. भारत के ख़िलाफ़ 2020 के मेलबर्न टेस्ट के दौरान धीमी ओवर गति के कारण उन्हें चार अंक गंवाने पड़े थे. इसके चलते वह भारत के ख़िलाफ़ फ़ाइनल में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाई थी. भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में जीत हासिल कर ली है. अब अगला मैच जोहान्सबर्ग में 3 जनवरी 2022 से खेला जाएगा. 

Advertisement

'विराट विवाद': चेतन शर्मा के बयान के बाद और पकड़ सकता है तूल, जानिए क्‍या है पूरा सच

. ​

Featured Video Of The Day
Balochistan Liberation Army: बलूच लोगों के साथ PAK के बर्बर सलूक की दर्दनाक कहानी | NDTV Explainer