चैंपियन बनने से 2 कदम दूर 'युवराज' सेना, जीत की राह में 'ली' के धुंरधर आज लेंगे अग्नि परीक्षा

World Championship of Legends 2024: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के दूसरे 'सेमी फाइनल' मुकाबले में इंडिया चैंपियंस की टीम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के सामने आज चुनौती पेश करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Yuvraj Singh

India Champions vs Australia Champions, World Championship of Legends 2024: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 का पहला सेमी फाइनल मुकाबला आज (12 जुलाई) पाकिस्तान चैंपियंस और वेस्टइंडीज चैंपियंस के बीच नॉर्थम्प्टन में खेला जाएगा. इस मुकाबले के बाद ही दूसरे सेमी फाइनल मुकाबले में इंडिया चैंपियंस की टीम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के सामने अपनी चुनौती पेश करेगी. यहां जिस टीम को जीत मिलेगी वह फाइनल में प्रवेश करेगी. 

ऐसे में कह सकते हैं कि सेमी फाइनल में पहुंची चारो टीमों के पास अपने हाथ में खिताब उठाने का सुनहरा मौका है. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट में टीम इंडिया की अगुवाई दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह कर रहे हैं. वहीं विपक्षी टीम की कमान पूर्व कंगारू तेज गेंदबाज ब्रेट ली के हाथों में है. 

भारत में कब देख सकते हैं भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमी फाइनल मुकाबला?

इंडिया चैंपियंस और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के बीच खेले जाने वाले इस रोमांचक मुकाबले को देश में क्रिकेट प्रेमी रात 9 बजे से अपने टीवी पर देख सकते हैं. दोनों टीमों के बीच यह नॉक आउट मुकाबला नॉर्थम्प्टन स्थित काउंटी ग्राउंड में खेला जाएगा. 

अगर इन खिलाड़ियों का चला बल्ला तो टीम इंडिया की पक्की

वैसे तो इंडिया चैंपियंस की टीम में एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं, लेकिन सेमी फाइनल मुकाबले में रॉबिन उथप्पा, कप्तान युवराज सिंह, यूसुफ पठान और इरफान पठान जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का बल्ला चला तो टीम इंडिया यह मुकाबला आसानी से अपने नाम कर सकती है. वहीं गेंदबाजी के दौरान टीम को आरपी सिंह, धवल कुलकर्णी, हरभजन सिंह जैसे गेंदबाजों से विकेट चटकाने की उम्मीद रहेगी. 

यह भी पढ़ें- गैरी कर्स्टन के शिकायत का असर? शाहीन अफरीदी का टीम से पत्ता कटना हुआ तय!

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: AAP और उसके नेताओं पर 5 Case दर्ज | Schools Bomb Threat पर भी BJP vs AAP
Topics mentioned in this article