ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप 'ए' चरण का आखिरी मुकाबला दो मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जहां टीम इंडिया 44 रनों से बाजी मारने में कामयाब रही. इस जीत के साथ ही रोहित एंड कंपनी ने ग्रुप 'ए' में टॉप पर रहते हुए लीग चरण का समापन किया है. वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया है.
अब जब ग्रुप चरण के सभी मुकाबले समाप्त हो गए हैं तो सबको यह जानने की उत्सुकता है कि सेमीफाइनल में टीम इंडिया की किस टीम के साथ किस तारीख को भिड़ंत होगी. अगर आपका भी यही सवाल है तो उसका जवाब हम लेकर आए हैं. भारतीय टीम ग्रुप 'बी' की दूसरी टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ चार मार्च को दुबई में आमने सामने होगी.
वहीं सेमीफाइनल का दूसरा मुकाबला पांच मार्च को ग्रुप 'ए' की दूसरी टीम न्यूजीलैंड और ग्रुप 'बी' की टॉपर दक्षिण अफ्रीका के बीच लाहौर स्थित गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा.
सेमीफाइनल में जीतने वाली दोनों टीमें नौ मार्च को आमने सामने होंगी. फाइनल में अगर टीम इंडिया पहुंचता है तो फाइनल मुकाबला दुबई में खेला जाएगा. अगर टीम इंडिया को सेमीफाइनल में शिकस्त मिलती है तो फाइनल मुकाबले का आयोजन लाहौर में किया जाएगा.
नॉक आउट के मुकाबलों का शेड्यूल
4 मार्च (मंगलवार) - सेमीफाइनल 1 - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - दोपहर 2:30 बजे - दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम - दुबई
5 मार्च (बुधवार) - सेमीफाइनल 2 - दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड - दोपहर 2:30 बजे - गद्दाफी स्टेडियम - लाहौर
9 मार्च (रविवार) - फाइनल - दोपहर 2:30 बजे - गद्दाफी स्टेडियम - लाहौर (गद्दाफी स्टेडियम)/(दुबई) दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
लीग चरण के समाप्त होने के बाद ग्रुप 'ए' की स्थिति
भारत - 3 मैच - 3 जीत - 6 अंक (+0.715)
न्यूजीलैंड - 3 मैच - 2 जीत - 1 हार - 4 अंक (+0.267)
बांग्लादेश - 3 मैच - 2 हार - 1 रद्द - 1 अंक (-0.443)
पाकिस्तान - 3 मैच - 2 हार - 1 रद्द - 1 अंक (-1.087)
लीग चरण के बाद ग्रुप 'बी' की स्थिति
दक्षिण अफ्रीका - 3 मैच - 2 जीत - 1 रद्द - 5 अंक (+2.395)
ऑस्ट्रेलिया - 3 मैच - 1 जीत - 2 रद्द - 4 अंक (+0.475)
अफगानिस्तान - 3 मैच - 1 जीत - 1 हार - 1 रद्द - 3 अंक (-0.990)
इंग्लैंड - 3 मैच - 3 हार - 0 अंक (-1.159)
यह भी पढ़ें- Kane Williamson: रॉस टेलर नहीं, अब केन विलियमसन को रखिए याद, भारत के खिलाफ बनाया गजब का रिकॉर्ड