बलूचिस्तान के तुरबत में पाकिस्तान सेना समर्थित डेथ स्क्वॉड ने एक नागरिक के घर पर ग्रेनेड हमला किया. बलूच मानवाधिकार संगठनों ने इस हमले को आवाज दबाने और आतंक फैलाने की संगठित नीति का हिस्सा बताया. बलूच यकजती कमेटी ने इस हमले को नागरिक घरों पर लक्षित व्यापक सैन्य कार्रवाई और सामूहिक सजा करार दिया है.