ऋषभ पंत बोले, अब यह खिलाड़ी टीम इंडिया में 'फिनिशर' के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है

IND vs WI: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कहा कि आठ महीने में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले टीम ने अधिक से अधिक विकल्पों को आजमाने की योजना बनाई है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
दूसरे टी-20 में मैन ऑफ द मैच बने थे पंत

IND vs WI: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कहा कि आठ महीने में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले टीम ने अधिक से अधिक विकल्पों को आजमाने की योजना बनाई है. लोकेश राहुल (KL Rahul) की गैरमौजूदगी में वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही मौजूदा सीरीज के लिए भारतीय टीम के उप कप्तान बनाए गए पंत ने शुक्रवार रात दूसरे मुकाबले में भारत की आठ रन की जीत के दौरान तेजतर्रार अर्धशतक जड़ा. पंत से जब आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप की योजना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘‘विश्व कप में अब भी समय बचा है इसलिए हमारी योजना जितना अधिक संभव हो उतने विकल्पों को आजमाने की है. उन्होंने कहा, ‘‘हम यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि कौन सा स्थान किसके अनुकूल है और वे कैसे टीम को फायदा पहुंचा सकते हैं. हम कई विकल्पों को आजमा रहे हैं, अंत में टीम के लिए जो सही रहेगा वह अंतिम फैसला होगा. 

NZ vs SA: अजूबे से कम नहीं कीवी खिलाड़ी द्वारा लिया गया यह हैरतअंगेज कैच, बल्लेबाज भी शॉक्ड में- Video

सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की तेज गेंदबाजी जोड़ी को आराम दिया गया है, उनकी गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने अंतिम ओवर में रोवमैन पावेल के लगातार दो छक्कों के बावजूद धैर्य कायम रखते हुए भारत को जीत दिलाई. पंत ने कहा कि टीम की योजना गेंद को आफ स्टंप से बाहर रखने की थी. उन्होंने कहा, ‘‘दो छक्के लगने के बाद बात हुई कि वह गेंद को आफ साइड के बाहर रखने का प्रयास करेगा लेकिन अंत में उसने अपने मजबूत पक्ष के हिसाब से काम किया. 

Advertisement

IND vs WI: कोहली और पंत को 10 दिन का ब्रेक, तीसरे टी-20 से हुए बाहर, श्रीलंका के खिलाफ भी नहीं खेलेंगे T-20 सीरीज

Advertisement

वेंकटेश अय्यर भारत के नए फिनिशर

पंत ने कहा, ‘‘बेशक मैच में काफी दबाव था लेकिन व्यक्तिगत खिलाड़ी के रूप में हम काफी अधिक सोचने की जगह अपने कौशल पर ध्यान देते हैं. चोटों से जूझने वाले हार्दिक पंड्या के उपलब्ध नहीं होने के कारण भारत तेज गेंदबाजी आलराउंडर वेंकटेश अय्यर को फिनिशर के रूप में इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहा है.

Advertisement

उन्होंने दूसरे मैच में 18 गेंद में 33 रन की पारी खेली और पंत के साथ 35 गेंद में 76 रन जोड़कर टीम का स्कोर पांच विकेट पर 186 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने से टीम में जगह सुरक्षित होने के संदर्भ में पूछे जाने पर पंत ने कहा, ‘‘यह टीम योजना का हिस्सा है. व्यक्तिगत खिलाड़ी के रूप में मैं यह नहीं सोचता कि मुझे यह स्थान सुरक्षित करना है या दूसरा. 

Advertisement

IND vs WI: रोहित शर्मा ने बिग हिटर बल्लेबाजों के सामने हर्षल पटेल की ली 'परिक्षा', गेंदबाज ने ऐसे जीता भरोसा- Video

गुगली विशेषज्ञ 21 साल के रवि बिश्नोई के रूप में भारत के पास अब एक और स्पिन विकल्प है.  बिश्नोई ने पहले टी20 में पदार्पण करते हुए 17 रन देकर दो विकेट चटकाए थे जिसके लिए उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया था. दूसरे मुकाबले में उन्होंने 30 रन देकर एक विकेट चटकाया और पंत विकेट के पीछे से इस युवा खिलाड़ी से लगातार बात कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘‘टीम में नए खिलाड़ी के लिए सबसे महत्वपूर्ण उसे आत्मविश्वास देना होता है.  आप उसे जितना अधिक आत्मविश्वास दोगे, यह उतना अधिक महत्वपूर्ण होगा.

IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Election से पहले Lalu Yadav को लेकर Prashant Kishor का बड़ा बयान | Bihar News | Tejashwi Yadav