IND vs WI ODI: विंडीज के पूर्व कप्तान ने रोहित को धोनी के बराबर कप्तान करार दिया

IND vs WI ODI: अड़तीस साल के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘ये सभी खिलाड़ी अपनी टीम के साथियों से अच्छा प्रदर्शन करा सकते हैं. ये कप्तान नतीजे के साथ ट्राफियां भी जीतते हैं. मैं भारतीय क्रिकेट के बारे में चिंतित नहीं हूं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को पांच खिताब दिलाए हैं
मस्कट (ओमान):

IND vs WI ODI: वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डारेन सैमी को लगता है कि रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में है और उन्होंने टीम के साथी खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ निकालने की काबिलियत के मामले में भारत के इस सीनियर बल्लेबाज को महान क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के बराबर ही रखा. पांच बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का खिताब जीतने वाली टीम के कप्तान रोहित अब फिट हो चुके हैं और छह फरवरी से अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही आगामी तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला में भारत की सीमित ओवरों की टीम की जिम्मेदारी उठाएंगे. बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने विराट कोहली को वनडे कप्तानी से हटा दिया था जिसके बाद रोहित को कप्तान बनाया गया.

यह भी पढ़ें: 'मुझे समझ नहीं आते रवि शास्त्री 2.O, मैं किसी का अपमान नहीं करना चाहता'

सैमी ने यहां ‘लीजेंड्स लीग क्रिकेट' के मौके पर कहा, ‘कोहली मैदान पर अपने प्रदर्शन में शानदार रहा है. मुझे नहीं लगता कि इससे टीम प्रभावित होगी.'उन्होंने कहा, ‘रोहित मुंबई इंडियंस के साथ शानदार कप्तान रहा है, जो काफी प्रेरणादायी कप्तान है. मैंने आईपीएल में उसे मुंबई की कप्तानी करते हुए देखा है. वह जीत दर्ज करने वाले कप्तानों जैसे एमएस धोनी, (गौतम) गंभीर के साथ शामिल हैं.'

अड़तीस साल के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘ये सभी खिलाड़ी अपनी टीम के साथियों से अच्छा प्रदर्शन करा सकते हैं. ये कप्तान नतीजे के साथ ट्राफियां भी जीतते हैं. मैं भारतीय क्रिकेट के बारे में चिंतित नहीं हूं. यह सुरक्षित हाथों में है.' सैमी ने 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स को चौथा आईपीएल खिताब जीतने वाले कप्तान धोनी का उदाहरण देते हुए कहा, ‘धोनी जैसे खिलाड़ी को देखिये. उसने पूरे सत्र में ज्यादा अच्छा नहीं किया लेकिन टीम को जब प्लेऑफ में उसकी जरूरत थी तो उसने धमाल कर दिया.'

Advertisement

धोनी ने पिछले सत्र के सेमीफाइनल में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अंतिम ओवर में तीन चौके लगाकर छह गेंद में नाबाद 18 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलायी. आगामी श्रृंखला के बारे में बात करते हुए सैमी ने कहा कि भारत के लिये कीरोन पोलार्ड की अगुआई वाली टीम के खिलाफ चीजें आसान नहीं होंगी. उन्होंने कहा कि पोलार्ड की टीम को इसका फायदा उठाना चाहिए.  वेस्टइंडीज ने आयरलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला में 1-2 से मिली हार के बाद वापसी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय घरेलू श्रृंखला में 2-1 से बढ़त बना ली है.

Advertisement

यह भी पढ़ें:  खुशखबरी! अगले महीने से शुरू हो रहे हैं रणजी मुकाबले, कुछ इस तरह होगा आयोजन

उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि पोलार्ड निश्चित रूप से भारत के खिलाफ मौकों का फायदा उठायेगा. वह इतने लंबे समय से भारत में खेल रहा है और वह परिस्थितियों को बखूबी जानता है.' सैमी ने कहा, ‘इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला में हमें कुछ नयी प्रतिभायें देखने को मिली. मुझे लगता है कि वेस्टइंडीज भारत में अच्छा कर सकता है.'भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका से पिछली वनडे श्रृंखला में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा जिससे पहले टेस्ट श्रृंखला में भी टीम 1-2 से हार गयी थी. यह पूछने पर कि वेस्टइंडीज के लिये क्या यह चीज फायदेमंद रहेगी तो सैमी ने कहा, ‘भारत हमेशा अपनी सरजमीं पर मजबूत रहा है और कुछ बेहतरीन वनडे खिलाड़ियों की बदौलत टीम मजबूत होगी.'

Advertisement

VIDEO: क्या क्रिकेट में कोच का काम नहीं? क्या सचमुच काम बिगाड़ रहे हैं कोच?

Advertisement
Featured Video Of The Day
Cash for Votes: BJP नेता Vinod Tawde पर पैसे बांटने का आरोप कितना सच? | City Centre