IND vs WI, 2nd Test: भारत की वेस्टइंडीज पर 7 विकेट से धमाकेदार जीत, सीरीज में किया 2-0 से धमाकेदार क्लीन स्वीप

India vs West Indies: भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया. वेस्टइंडीज ने भारत को 121 रन का टारगेट दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IND vs WI 2nd Test Day 5 LIVE Cricket Scorecard:
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाई
  • भारत ने वेस्टइंडीज के दिए गए 121 रन के लक्ष्य को तीन विकेट खोकर पूरा किया
  • भारत की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने 175 और कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 129 रन बनाए
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

IND vs WI 2nd Test Day 5: भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया. वेस्टइंडीज ने भारत को 121 रन का टारगेट दिया था. भारत ने तीन विकेट खोकर 124 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. भारत की ओर से केएल राहुल 58 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं, जुरेल ने 6 रन की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा साई सुदर्शन 39 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, जायसवाल ने 8 और कप्तान गिल ने 13 रन की पारी खेली. वेस्टइंडीज की ओर से दूसरी पारी में रोस्टन चेज़ को दो विकेट और जोमेल वारिकन को एक विकेट मिला.  (SCORECARD)

भारत ने जीता था टॉस, वेस्टइंडीज का 2-0 से सफाया

मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 518/5 के स्कोर पर घोषित की. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 175 रन, जबकि कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 129 रन टीम के खाते में जोड़े। वेस्टइंडीज की ओर से जोमेल वारिकन ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए. 

इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में महज 248 रन पर सिमट गई। इस पारी में एलिक एथनाज ने 41 रन बनाए, जबकि शाई होप ने 36 रन की पारी खेली. भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 5 विकेट हासिल किए। रवींद्र जडेजा को 3 विकेट हाथ लगे.

भारत के पास पहली पारी के आधार पर 270 रन की बढ़त शेष थी. वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 390 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत के लिए 121 रन का टारगेट दिया.

वेस्टइंडीज की दूसरी पारी एक बार फिर शुरुआत में लड़खड़ा गई थी, लेकिन सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल ने शाई होप के साथ तीसरे विकेट के लिए 177 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभाला. कैंपबेल 115 रन बनाकर आउट हुए, जबकि शाई होप ने 103 रन की पारी खेली. इनके अलावा, जस्टिन ग्रीव्स ने 50 रन बनाए. कप्तान रोस्टन चेज ने टीम के खाते में 40 रन का योगदान दिया.

भारत की ओर से इस पारी में कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह के हाथ 3-3 विकेट लगे, जबकि मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट निकाले.  रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने 1-1 सफलताएं हासिल कीं.

Advertisement


Featured Video Of The Day
IPS Pooran Singh Case में नए अपडेट, Haryana DGP को छुट्टी पर भेजा गया- सूत्र | Rahul Gandhi
Topics mentioned in this article