IND vs WI 2nd Test: बारिश की वजह से मैच हुआ ड्रा, टीम इंडिया ने 1-0 से जीती सीरीज

IND vs WI 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच बारिश से प्रभावित दूसरा और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच ड्रा. भारत ने 1-0 से जीती श्रृंखला.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
IND vs WI Live, 2nd Test Day 5

IND vs WI 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच बारिश से प्रभावित दूसरा और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच ड्रा. भारत ने 1-0 से जीती श्रृंखला. दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पांचवें दिन का खेल सोमवार को यहां मूसलाधार बारिश के कारण समय पर शुरू नहीं हो पाया और अंतिम दिन के पहले सत्र का खेल बारिश से धुल गया. मैच के चौथे दिन का खेल भी बारिश से प्रभावित रहा था जिसमें वेस्टइंडीज ने 365 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए दो विकेट पर 76 रन बनाए थे.

वेस्टइंडीज इस तरह से लक्ष्य से अभी 289 रन पीछे है. भारत की निगाहें दो मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप करके विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के तीसरे चक्र के लिए महत्वपूर्ण अंक जुटाने पर लगी हैं. चौथे दिन का खेल समाप्त होने के समय जर्मेन ब्लैकवुड 20 और सलामी बल्लेबाज तेगनारायण चंद्रपाल 24 रन पर खेल रहे थे. अब विंडीज को आखिरी दिन जीत के लिए 289 रन बनाने हैं, उसके पास 8 विकेट शेष हैं.

WI vs IND 2nd Test, 5th Day स्कोर

मैच में खेल रहीं दोनों देशों की फाइनल XI इस प्रकार हैं:

भारत: 1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. यशस्वी जायसवाल 3. शुभमन गिल 4. विराट कोहली 5. अजिंक्य रहाणे 6. रवींद्र जडेजा 7. इशान किशन 8. आर. अश्विन 9. मुकेश कुमार 10. जयदेवन उनाडकट 11. मोहम्मद सिराज

विंडीज: 1. क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान) 2. तेजनारायण चंद्रपॉल 3.किर्क मैकेंजी, 4. एलिक अथांजे 5. जरमैनी ब्लैकवुड 6. जोशुआ डा सिल्वा 7. जेसन होल्डर 8. जोवेन वारिकन 9. अल्जारी जोसेफ 10. केमार रोच 11. शेनन गैब्रियल

West Indies vs India, 2nd Test Live Cricket Score, Commentary



Featured Video Of The Day
Supreme Court की बड़ी टिप्पणी: Diwali पर पटाखों पर पूर्ण बैन संभव नहीं | Diwali 2025