IND vs WI, 2nd Test, Day 2 Highlights: रवींद्र जडेजा के तिहरे झटकों से भारत ड्राइविंग सीट पर, वेस्टइंडीज 140/4, 387 रन पीछे

India vs West Indies Highlights: दूसरे दिन स्टंप्स पर वेस्टइंडीज ने 43 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 140 रन बना लिए हैं. वेस्टइंडीज अभी भी 378 रन पीछे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IND vs WI 2nd Test Day 2 Highlights:
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारतीय टीम ने दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है
  • पहले दिन के खेल में भारत ने दो विकेट खोकर कुल तीन सौ अठारह रन बनाए हैं और अच्छी स्थिति में है
  • यशस्वी जायसवाल ने तीन सौ पच्चीस गेंदों में एक सौ तिहत्तर रन बनाकर पारी को मजबूती प्रदान की है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

India vs West Indies, 2nd Test, Day 2 Highlights: कप्तान शुभमन गिल के करियर के दसवें टेस्ट शतक और रविंद्र जडेजा की शानदार गेंदबाजी की मदद से भारत ने वेस्टइंडीज को बैकफुट पर भेजकर दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शनिवार को यहां एक और बड़ी जीत की उम्मीद जगा दी. भारत ने अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 518 रन पर समाप्त घोषित की. इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 140 रन बनाए हैं और वह भारत से अभी 378 रन पीछे है. (Scorecard)

भारत ने अहमदाबाद में खेला गया पहला टेस्ट मैच पारी और 140 रन से जीता था और अगर यहां उसे फॉलोऑन देने का मौका मिलता है तो वह इससे नहीं हिचकिचाएगा. गिल पारी समाप्ति की घोषणा करके पहले ही संकेत दे चुके हैं कि वह जल्द से जल्द मैच समाप्त करना चाहते हैं. भारत की पारी के आकर्षण यशस्वी जायसवाल (258 गेंदों पर 175 रन) और कप्तान शुभमन गिल (196 गेंदों पर नाबाद 129 रन) के शतक रहे. इन दोनों के अलावा साई सुदर्शन (87) ने अर्धशतक बनाया. वेस्टइंडीज की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वारिकन (98 रन देकर तीन विकेट) सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे.

वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही तथा उसने जल्द ही अपना पहला विकेट गंवा दिया. सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल (10) जडेजा की गेंद पर लगाए गए अपने ज़ोरदार स्वीप शॉट के साई सुदर्शन के हाथों में चिपक जाने से पवेलियन लौटे. सुदर्शन ने खुद को बचाने की कोशिश की. गेंद उनके दाहिने हाथ पर लगी और वहीं पर ठहर गई जिससे बल्लेबाज भी हैरान रह गया. वेस्टइंडीज ने तीसरे सत्र में कुछ समय के लिए अच्छा संघर्ष किया लेकिन इसके बाद उसने जल्द ही तीन विकेट खो दिए. 

जडेजा ने तेगनारायण चंद्रपाल (34) को केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराकर एलिस अथांजे (41) के साथ उनकी दूसरे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी को तोड़ा. जडेजा ने इसके बाद वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज को अपनी ही गेंद पर कैच करके उन्हें खाता भी नहीं खोलने दिया. इस बीच कुलदीप यादव ने एलिस अथांजे को आउट किया. जडेजा ने 37 रन देकर तीन और कुलदीप ने 45 रन देकर एक विकेट लिया है. दिन का खेल समाप्त होने के समय शाई होप 31 और टेविन इमलाच 14 रन पर खेल रहे थे.

India vs West Indies Highlights, 2nd Test Match Day 2, Straight from Delhi Arun Jaitley Stadium



Featured Video Of The Day
Mokama Murder Case Update: Bihar Elections से पहले फंसे Anant Singh? | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article