IND vs WI 2nd T20: दूसरा T20 मुकाबला आज, श्रृंखला पर कब्जा जमाना लक्ष्य

खेल के सभी विभागों में अब तक शानदार प्रदर्शन करने वाला भारत शुक्रवार को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे T20 अंतरराष्ट्रीय में जीत के साथ तीन मैच की श्रृंखला अपने नाम करने के इरादे से उतरेगा

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
भारतीय टीम (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

खेल के सभी विभागों में अब तक शानदार प्रदर्शन करने वाला भारत (India) शुक्रवार को यहां वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ दूसरे T20 अंतरराष्ट्रीय में जीत के साथ तीन मैच की श्रृंखला अपने नाम करने के इरादे से उतरेगा तो उसे उम्मीद होगी कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली फॉर्म हासिल करने में सफल रहेंगे. वेस्टइंडीज की टीम दौरे पर अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है और तीन वनडे तथा पहले T20 में भारत को जीत दर्ज करने के लिए अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ी. कीरोन पोलार्ड की अगुआई वाली वेस्टइंडीज की टीम से उम्मीद होगी कि वे अपने पसंदीदा T20 प्रारूप में भारत को बाकी बचे मैच में चुनौती दे पाएंगे विशेषकर यह देखते हुए कि टीम स्वदेश में इंग्लैंड को 3-2 से हराकर यहां आई है.

बुधवार को हालांकि पहले T20 में भारत ने छह विकेट की आसान जीत दर्ज की. भारत अगर मौजूदा श्रृंखला जीतता है तो टीम इंडिया का नियमित कप्तान नियुक्त होने के बाद रोहित शर्मा की अगुआई में टीम लगातार तीसरी श्रृंखला जीतेगी. टीम की एकमात्र चिंता कोहली की फॉर्म है. वह अब तक वेस्टइंडीज के खिलाफ 08, 18, 00 और 17 रन बनाए पाए हैं और टीम को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी. रोहित को पावरप्ले में आक्रामक बल्लेबाजी के महत्व के बारे में पता है और उन्होंने पहले T20 में 19 गेंद में 40 रन की पारी खेली और इस दौरान ओडियन स्मिथ के ओवर में 22 रन बटोरे. 

PSL 2022: पेशावर जाल्मी ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को दी शिकस्त, वहाब रियाज यह कारनामा करने वाले बनें पहले गेंदबाज

Advertisement

रोहित के सलामी जोड़ीदार इशान किशन लय में नहीं दिखे और उन्हें रन बनाने के लिए जूझना पड़ा. पावर प्ले में भारत के 58 रन में से अधिकांश रन रोहित के बल्ले से निकले जिससे भारत 158 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जल्दी जल्दी तीन विकेट गंवाने के बावजूद हमेशा अच्छी स्थिति में रहा. कोहली के पास बड़ी पारी खेलने का शानदार मौका था लेकिन वह 13 गेंद में 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पंद्रह करोड़ 25 लाख रुपये के साथ आईपीएल 2022 नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे इशान खुलकर नहीं खेल पाए और स्ट्राइक रोटेट करने के लिए जूझते दिखे जबकि रोहित शानदार लय में दिखे. 

Advertisement

भारत ने तेज गेंदबाजी आलराउंडर वेंकटेश अय्यर को मौका देकर छह गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला किया जिससे पहले मैच में फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को बाहर बैठना पड़ा. रोहित ने कहा कि वह श्रेयस को बता चुके हैं कि विश्व कप के लिए उन्हें आलराउंडर की जरूरत है. भारतीय कप्तान ने पहले मैच के बाद कहा, ‘‘हम श्रेयस के साथ काफी स्पष्ट हैं, हम उसे बता चुके हैं कि टीम को विश्व कप की तैयारी करते हुए यह विकल्प (आलराउंडर) चाहिए. हमें यह विकल्प चाहिए, ऐसा खिलाड़ी जो गेंदबाजी कर सके.''

Advertisement

NZ(W) vs IND(W): तीसरे वनडे मुकाबले में भी भारतीय टीम को मिली शिकस्त, न्यूजीलैंड का सीरीज पर हुआ कब्जा

Advertisement

भारत के लिए तेज गेंदबाज दीपक चाहर की चोट चिंता का विषय होगी. उन्हें क्षेत्ररक्षण करते हुए दाएं हाथ में चोट लगी थी जिसके कारण वह अपना गेंदबाजी कोटा पूरा नहीं कर पाए थे. दौरे पर पहली जीत की तलाश में जुटी पोलार्ड की टीम के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है. टीम को तेज गेंदबाजी आलराउंडर जेसन होल्डर की वापसी की उम्मीद होगी जो चोट के कारण पहले T20 में नहीं खेल पाए. बुधवार को पहले मैच में टीम के लिए एकमात्र उम्मीद की किरण निकोलस पूरन रहे जिन्होंने 38 गेंद में अर्धशतक जड़ा. सलामी बल्लेबाज काइल मायर्स हालांकि अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे. 

पूरन और कप्तान पोलार्ड ने अंतिम पांच ओवर में 61 रन जोड़कर पहले मैच में टीम का स्कोर सात विकेट पर 157 रन तक पहुंचाया लेकिन अंत में यह 15 से 20 रन कम साबित हुआ. पदार्पण कर रहे लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया. होल्डर की वापसी तथा पूरन और पोलार्ड के फॉर्म में लौटने से वेस्टइंडीज की टीम हार से क्रम को तोड़ने के इरादे से उतरेगी. 

IND vs WI 2nd T20: सीरीज फतह करने के लिए इन 11 धुरंधरों के साथ मैदान में उतरेंगे कैप्टन रोहित! पढ़ें प्लेइंग इलेवन

टीम इस प्रकार है:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल, रुतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव और हरप्रीत बरार. 

वेस्टइंडीज: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, फैबियन एलेन, डेरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉटरेल, डोमीनिक ड्रेक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, ब्रेंडन किंग, रोवमैन पावेल, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, काइल मायर्स और हेडन वॉल्श जूनियर. 

समय: मैच शाम सात बजे शुरू होगा. 

IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?

. ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: Indian Coffee House में लंतरानी, Mukhtar Abbas Naqvi के साथ कुंभ की महिमा पर चर्चा!
Topics mentioned in this article