Ind vs Us: "आपकी फॉर्म को क्या हो गया", सोशल मीडिया कोहली से हुआ खफा, उठने लगी नई मांग

United States vs India: बहुत ही विडंबना की बात है कि पिछले तीन मैचों में कोहली दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Virat kohli: अब जब हाल ऐसा होगा, तो सवाल उठेंगे ही उठेंगे
नई दिल्ली:

किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है कि यह वही विराट कोहली (Virat Kohli) हैं, जो पखवाडे़ भर पहले ही आईपीएल (IPL 2024) में बल्ले से आग उगल रहे थे. टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, लेकिन टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) क्या आया, कोहली के बल्ले पर चढ़ी रनों की खुमारी उतर गई. शायद ऐसा इसलिए है क्योंकि कोहली आईपीएल जैसी पिचों जैसी ही एप्रोच दिखा रहे हैं. बहरहाल, क्या गलत जा रहा है, यह तो अलग बात है, लेकिन अब करोड़ों भारतीय प्रशंसकों ने लगातार तीन मैचों में नाकामी के बाद कोहली को निशाने पर ले लिया है. तीनों ही मैचों में कोहली दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके. फैंस का गुस्सा अब इन कमेंटों के जरिए समझ सकते हैं.

फैंस का सवाल एकदम जायज है

फैंस की मांग और सलाह दोनों आने शुरू हो गए हैं

मीम्स आगे एक से बढ़कर ए

क देखने को मिलेगा

Advertisement

समझ रहे हैं ना आप...सौरभ नेत्रवलकर की जॉब ओरेकल कंपनी में है

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chhagan Bhujbal NDTV EXCLUSIVE: महाराष्ट कैबिनेट में पद, Devendra Fadnavis पर क्या बोले छगन भुजबल