श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले एक्शन में दिखे रोहित तो बीवी ने बुरी तरह से ऐसे किया ट्रोल

भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच पहला टी-20 मैच 24 फरवरी को खेला जाएगा. टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
रोहित शर्मा की बीवी ने हिट मैन को किया ट्रोल

भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच पहला टी-20 मैच 24 फरवरी को खेला जाएगा. टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. सबसे खास बात ये है कि सर रविंद्र जडेजा वापस टीम के साथ जुड़ गए हैं. अभ्यास सत्र के दौरान जडेजा जमकर अभ्यास करते हुए नजर आए हैं. बीसीसीआई ने इसकी तस्वीर भी शेयर की है, वहीं, कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी जमकर अभ्यास किया है. हिट मैन ने अभ्यास सत्र के दौरान की एक तस्वीर शेयर की है जिसपर उनकी बीवी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) ने रिएक्ट करते हुए मजेदार कमेंट किया है. जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. दरअसल रोहित ने तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा है कि अब श्रीलंका की बारी है. जिसपर उनकी वाइफ ने कमेंट किया और लिखा, 'हाँ, यह सब बहुत अच्छा है, लेकिन क्या आप कृपया मुझे वापस कॉल कर सकते हैं.'

भारतीय मूल के 19 साल के क्रिकेटर का तूफान, 171 गेंद पर ठोके 267 रन, 25 चौके और 11 छक्के लगाकर मचाया धमाल

Advertisement
Advertisement

क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी20 क्रिकेट में अबतक दोनों टीमों की 19 मुकाबलों में भिड़ंत हुई है. टीम इंडिया का पलड़ा यहां भी श्रीलंकाई टीम के खिलाफ भारी रहा है. टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ अबतक जहां 13 टी20 मुकाबले जीते हैं. वहीं श्रीलंकाई टीम को पांच मुकाबलों में विजयश्री हासिल हुई है. इसके अलावा एक मैच ड्रा हुआ है.  बता दें कि टी20 सीरीज से पहले भारत के लिए बुरी खबर आई है. तेज गेंदबाज दीपक चाहर चोट की वजह से टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं.  PAK गेंदबाज ने जोश में खो दिया आपा, साथी खिलाड़ी को जड़ा थप्पड़, फिर करना पड़ा ऐसा- Video

Advertisement

टी-20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आवेश खान

Advertisement

श्रीलंका का भारत दौरा 

24 फरवरी- पहला टी-20, लखनऊ 

26 फरवरी- दूसरा टी-20, धर्मशाला

 27 फरवरी- तीसरा टी-20,  धर्मशाला

4-8 मार्च- पहला टेस्ट, मोहाली 

12-16 मार्च- दूसरा टेस्ट, बेंगलुरु (डे-नाइट)

रो-HITMAN ने उत्तराधिकारी भी चुन लिया!

Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: BJP Head Quarters पहुंचे Prime Minister Narendra Modi, करेंगे संबोधन