1 year ago

IND vs SL, Asia Cup 2023: जारी Asia Cup 2023 में कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए सुपर-4 राउंड के मैच भारत ने श्रीलंका को आसानी से 41 रन से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया. भारत को 213 रन पर समेटने के बाद एक बार को लगा था कि मेजबान टीम चिर-परिचित हालात में आसानी से लक्ष्य हासिल कर लेगी, लेकिन उसके दोनों ओपनर पथुम निसानका (6) और करुणारत्ने (2) दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके. खराब शुरुआत के बाद कुसल मेंडिस (15) भी सस्ते में लौट गए, तो कुलदीप यादव ने मेजबानों की परेशानियां लंका के पिछले मैच के हीरो सदीरा (17) को सस्ते में आउट कर और बढ़ा दी. चरिथ असालंका (22) और धनंजय डि सिल्वा (41) ने अच्छी कोशिश की. जीत तब भी श्रीलंका के लिए संभव दिख रही थी, जब उसने 5 विकेट 73 पर गंवा दिए थे. निचले क्रम में गेंदबाजी में पांच विकेट लेने वाले दुनिथ वेललेज (42) ने छोर पर दिखाया कि क्यों उन्हें भविष्य का बड़ा सुपरस्टार कहा जा रहा है, लेकिन दूसरे छोर पर जडेजा और कुलदीप ने पुछल्लों को राहत की सांस नहीं लेने दी. और पूरी श्रीलंका टीम 41.3 ओवरो में 172 रन पर सिमट गई. पिछले मैच में पांच विकेट लेने वाले कुलदीप यादव ने चार, तो बुमराह और कुलदीप ने दो-दो, जबकि सिराज और हार्दिक के हिस्से में एक-एक विकेट आया. ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले डुलिथ वेललेज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

(SCORECARD)

पहली पाली की बात करे, तो श्रीलंकाई स्पिनरों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय बल्लेबाजों को पस्त करते हुए 213 पर सीमित कर दिया. पिछले मैच की तुलना में पिच बदली, तो धीमी और नीची रहती हुई गेंदों के सामने लगा ही नहीं कि ये वही भारतीय बल्लेबाज हैं, जो एक दिन पहले पाकिस्तानी बॉलरों के छक्के  छुड़ा रहे थे. हालांकि, पहले बल्लेबाजी चुनने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (53) और शुभमन गिल (19) ने मिलकर पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दी. लग रहा था कि इस मैच में भी टीम इंडिया तीन सौ के पार पहुंचने जा रही है, लेकिन एक बार युवा लेफ्टी स्पिनर वेलगेज ने गिल को चलता किया, तो यहां से उनका कहर बुरी तरह भारतीय बल्लेबाजों पर टूटा.नियमित अंतराल पर उनके आगे एक-एक करके बल्लेबाज लौटते रहे और वेलेगज ने पांच विकेट चटका  दिए. मिड्ल ऑर्डर में ईशान किशन (33) और केएल राहुल (39) आउट हुए, तो यहां से भारत के 200 के आंकड़े पर छूने पर ही सवाल खड़ा हो गया. ऐसे में जहां दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे, तो अक्षर पटेल (26) ने एक छोर थामकर भारत को 213 तक पहुंचाने का काम सुनिश्चित किया. भारत की पारी के सभी दस विकेट स्पिनरों ने लिए. वेलगेज ने पांच, असालंका ने चार और महेश थीक्ष्णा ने एक विकेट लिया

मैच में कुछ देर बारिश ने भी व्यवधान डाला. तब मैच रोके जाने के समय भारत ने 47 ओवरों में 9 विकेट पर 197 रन बना लिए थे. तब अक्षर पटेल 15 और मोहम्मद सिराज 2 रन बनाकर पिच पर जमे हुए थे. कुछ देर के ब्रेक के बाद मैच शुरू हुआ, लेकिन अच्छी बात रही कि ओवरों में कटौती नहीं हुई. 

इससे पहले भारत के कप्तान रोहित ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के 9 विकेट गिर गए हैं. और अब सवाल यह हो चला है कि क्या भारतीय टीम इस मुकाबले में दो सौ का आंकड़ा छू पाएगी? भारतीय बल्लेबाज युवा स्पिनर वेललेज के आगे पस्त दिखाई पड़े. और इनमें से  5 विकेट युवा स्पिनर वेललेज ने चटकाए. वेललेज ने अपनी फिरकी से करिश्मा कर दिया है. बता दें कि भारतीय इलेवन में बदलाव हुए हैं. शार्दुल ठाकुर की जगह अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया. मैच में खेलीं दोनों देशों की फाइनल XI इस प्रकार रहीं:

भारत (प्लेइंग XI): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

श्रीलंका (प्लेइंग XI): पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेललेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना

Here are the LIVE Updates of Asia Cup 2023 Match Between India and Sri Lanka, Straight from (R.Premadasa Stadium, Colombo ):
 

Sep 12, 2023 22:58 (IST)
India vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup 2023 Super 4:
41.3: कुलदीप ने पुछल्ले पाथिराना को बोल्ड करके अपना चौथा विकेट चटकाया..इसी के साथ ही श्रीलंका का आखिरी विकेट गिरा. और भारत ने 41 रन से मैच जीतकर फाइनल में जगह बना ली.

Sep 12, 2023 22:54 (IST)
ndia vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup 2023 Super 4:
 भारत जीत से एक विकेट दूर, कुलदीप को एक और कायमाबी
Sep 12, 2023 22:50 (IST)
ndia vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup 2023 Super 4: एक और विकेट गिर गया
भारत को मिली जीत की सुगंध, श्रीलंका का आठवां विकेट गिरा
Sep 12, 2023 22:32 (IST)
India vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup 2023 Super 4:
 37.3: जडेजा ने जम चुके धनंजय को चलता किया, श्रीलंका का सातवां विकेट गिरा...अच्छा जाल बुना जडेजा ने...लांगऑन और लांगऑफ को मिडऑन और मिडऑफ सर्किल पर बुला लिया..ललचा गए धनंजय डि सिल्वा..तीस गज के घेरे के ऊपर से मारने की कोशिश...स्पिन के विरुद्ध...सर्किल पार नहीं कर सके..मिडऑन पर गेंद शुबमन गिल के हाथों में..बनाए 66 गेंदों पर 41 रन



Sep 12, 2023 21:36 (IST)
India vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup 2023 Super 4:
25.1: जडेजा ने दिलाई छठी कामयाबी, कप्तान शनाका 9 रन बनाकर आउट, शनाका ने ऑफ स्टंप की बाहर की गेंद पर ड्राइव करने की कोशिश की..गेंद बल्ले से लगती हुई स्लिप में खड़े रोहित शर्मा के हाथों में जा समाई...13 गेंदों पर 9 रन बनाए लंकाई कप्तान ने


Sep 12, 2023 21:15 (IST)
India vs Sri Lanka Live Score:
19.2: असालंका 22 रन बनाकर आउट, श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन में. लेप्टी असालंका कुलदीप की खिंची हुई गेंद पर स्वीप करने गए...गेंद रुक कर आई..बल्ले से लगी और पैड पर भी. ऊपर की ओर  उछली..और केएल राहुल ने आगे की ओर छलांग लगाते हुए फिटनेस टेस्ट का एक और सबूत दे दिया कैच लपककर...22 रन बनाए
Advertisement
Sep 12, 2023 21:10 (IST)
India vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup 2023 Super 4: भारत को मिला विकेट
17.3: कुलदीप ने दिलाई चौथी सफलता, सदीरा 17 रन बनाकर लौटे... कुलदीप की गेंद  पर सिदारा ने किया कदमों का इस्तेमाल..चूक गए...गेंद से बल्ले का मिलन नहीं..केएल ने स्टंप कर दिया....
Sep 12, 2023 20:53 (IST)
India vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup 2023 Super 4:
सदीरा, असालंका श्रीलंका को संभालने में जुटे, भारत को चौथे विकेट की तलाश


(श्रीलंका 52/3 (14 ओवर) 
Advertisement
Sep 12, 2023 20:16 (IST)
India vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup 2023 Super 4:
7.1: सिराज अटैक पर आए, विकेट लाए, श्रीलंका का तीसरा विकेट गिरा, दो स्लिप रखकर ऑफ साइड द ऑफ स्टंप पर गेंद रखी सिराज ने....पहली ही गेंद थी..और स्लैश हार्ड करने गए करुणारत्ने...लेकिन गेंद बल्ले के बीचो-बीच नहीं आई..बाहरी किनारा..और सीधी दूसरी स्लिप में गिल के हाथ में..18  गेंदों पर 2 रन..



Sep 12, 2023 20:11 (IST)
India vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup 2023 Super 4:
6.4: बुमराह ने दिया श्रीलंका को दूसरा झटका, मेंडिस 15 रन बनाकर आउट. बुमराने गच्चा दिया धीमी गेंद से..और विकेट मिल गया कुसल मेंडिस का


Advertisement
Sep 12, 2023 19:48 (IST)
India vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup 2023 Super 4:
 2.1: बुमराह ने जल्द दिला दी भारत को पहली सफलता, निसानका 6 रन ही बना सके. बुमराह की एक बेहतरीन आउट स्विंगर...गेंद ने निसानका के बल्ले के बाहरी किनारे को चूमा...और केएल राहुल ने दाईं ओर झुकते हुए उम्दा कैच पकड़कर फिटनेस टेस्ट पूरी तरह से पास कर लिया !!
Sep 12, 2023 19:38 (IST)
India vs Sri Lanka Live Score:
श्रीलंका ने शुरू किया 214 रनों का पीछा, निसानका और करुणारत्ने क्रीज पर
Advertisement
Sep 12, 2023 19:28 (IST)
India vs Sri Lanka Live Score:
 श्रीलंका ने भारत को 213 पर सीमित किया, वेलगेज ने चटकाए 5 विकेट
Sep 12, 2023 19:16 (IST)
India vs Sri Lanka: मैच शुरू हुआ
ब्रेक के बाद शुरू हुआ मैच, अक्षर और सिराज क्रीज पर
Sep 12, 2023 19:10 (IST)
India vs Sri Lanka: मैच जल्द ही शुरू होने जा रहा..तैयार हो जाइए
ब्रेक के बाद 7:15 बजे फिर शुरू होगा मैच, ओवरों में कोई कटौती नहीं
Sep 12, 2023 18:25 (IST)
India vs Sri Lanka:
बारिश से मैच रुका, भारत 197/9 (47ओवर)..भारत के नियमित अंतराल पर गिरते विकेटों के बीच बारिश ने एक बार फिर से अड़ंगा डाला है...अक्षर पटेल 15 और मोहम्मद सिराज 2 रन बनाकर पिच पर मौजूद हैं. जैसे ही ब्रेक के बाद दोबारा से खेल शुरू होगा, हम तुरंत हाजिर होंगे
Sep 12, 2023 18:04 (IST)
India vs Sri Lanka:
टीम रोहित को पड़े 200 का आंकड़ा छूने के लाले, 9 बल्लेबाज पवेलियन लौटे. 42वें ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर असालंका ने लगातार दो विकेट लिए...हैट्रिक से चूक गए..! लंकाई ऑफी ने पहले बुमराह को बोल्ड किया, दूसरी गेंद पर कुलदीप यादव को स्लिप में लपकवा दिया....अब सवाल है कि क्या भारत 200 का आंकड़ा छू पाएगा ?
Sep 12, 2023 18:02 (IST)
India vs Sri Lanka:
लंकाई स्पिनरों के आगे पस्त पड़ा भारत, आठवां विकेट गिर गया
Sep 12, 2023 17:50 (IST)
India vs Sri Lanka:
 38.5: जडेजा भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके, भारत का सातवां विकेट गिरा. कुछ भी समझ नहीं आया जडेजा को असालंका की इस गेंद के खिलाफ...गेंद लेग साइड की ओर हवा में ड्रिफ्ट हुई...लेकिन टप्पा पड़ने के बाद बाहर निकल गई..और जडेजा टहलते रह गए. विकेट के पीछे कुसल मेंडिस ने तेज कैच लपका...खोल कर रख दिया जडेजा को असालंका ने....सिर्फ 4 ही रन बना सके.


Sep 12, 2023 17:41 (IST)
India vs Sri Lanka: वेललेज का पंजा !
35.6: हार्दिक पांड्या बना सके सिर्फ 5 रन, वेललेज ने चटकाया पांचवां विकेट. लेफ्टी स्पिनर की बहुत अच्छी गेंद..टप्पे पर..गुडलेंथ...पांड्या डिफेंसिव शॉट खेलने गए..गेंद ने बल्ले को चूमा..विकेटकीपर के हाथों में...अपील..आउट नहीं दिया....रिव्यू..और पकड़े गए पांड्या..छोटी पारी खत्म...सिर्फ 5 रन बनाए.


Sep 12, 2023 17:34 (IST)
India vs Sl Live: भारत का पांचवां विकेट गिरा
34.2: यह पहला विकेट है, जो वेलगेज से अलग किसी बॉलर को मिला है. असालंका की गेंद पर ईशान आउट हो गए. यह ऑफ स्टंप के बाहर गेंद थी, जिस पर ईशान कवर के ऊपर से मारने गए, लेकिन गेंद सीधे वेलगेज के हाथों में..मतलब यहां भी वेलगेज...बनाए 61 गेंदों पर 33 रन

Sep 12, 2023 17:15 (IST)
Ind vs SL Live: भारत को चौथा झटका
29.6: केएल राहुल ही हुए वेलालेज के शिकार..शॉट खेलने गए और उन्हीं के हाथों लपके गए..लेफ्टी स्पिनर को चौथा विकेट...केएल ने बनाए 44 गेंदों पर 39 रन

भारत 154/4 (30.0 ओवर)


Sep 12, 2023 16:55 (IST)
Ind vs Sl Live: जम गए केएल और ईशान
भारत को नियमित अंतराल पर लगे झटकों के बाद ईशान किशन और केएल राहुल टीम को उबारने में जुटे हैं...

भारत 128/3 (25.0 ओवर)
Sep 12, 2023 16:52 (IST)
India vs Sri Lanka Live: राहुल और किशन क्रीज पर
India vs Sri Lanka Live: केएल राहुल और इशान किशन अब भारतीय पारी को संभालने की कोशिश कर रहे हैं. दोनों के बीच अबतक चौथे विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी हो गई है. 

भारत 130/3 (25.2 ओवर)
Sep 12, 2023 16:32 (IST)
India vs Sri Lanka, मुश्किल में टीम इंडिया
स्पिनर डुनिथ वेललेज ने अपनी करिश्माई गेंदों से बवाल मचा दिया है. कोहली, गिल और रोहित को आउट कर 20 साल के स्पिनर ने भारतीय टीम को मुश्किल में लाकर खड़ा कर दिया है. 

भारत 108/3 (20.0 ओवर)
Sep 12, 2023 16:19 (IST)
India vs Sri Lanka Live: रोहित शर्मा आउट
स्पिनर डुनिथ वेललेज ने अब रोहित को आउट कर भारत को तीसरा झटका दिया है. रोहित 48 गेंद पर 53 रन बनाकर आउट हुए. डुनिथ ने अबतक 3 विकेट भारत के चटका लिए हैं. अब राहुल और इशान क्रीज पर मौजूद हैं. 

भारत 91/3 (15.1ओवर)
Sep 12, 2023 16:11 (IST)
IND vs SL Live: युवा श्रीलंकाई स्पिनर डुनिथ वेललेज ने विराट कोहली को अपनी फिरकी से चकमा देकर दासुन शनाका के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखा दी है. कोहली आज केवल 3 रन ही बना सके. क्रीज पर अब रोहित का साथ देने के लिए इशान किशन आए हैं. 

भारत 90/2 (14 ओवर)
Sep 12, 2023 16:07 (IST)
India vs Sri Lanka- कोहली आउट, भारत को तीसरा झटका
भारत 90/2 (13.5 ओवर)
Sep 12, 2023 16:04 (IST)
India vs Sri Lanka Live Score- रोहित शर्मा ने 44 गेंद पर जमाया अर्धशतक
रोहित ने अपने वनडे करियर का 51वां अर्धशतक ठोक दिया है. रोहित ने केवल 44 गेंद पर पचासा जमाया है. बता दें कि इस समय रोहित के साथ विराट कोहली क्रीज पर मौजूद हैं. 

भारत 90/1 (13.0 ओवर)
Sep 12, 2023 15:58 (IST)
India vs Sri Lanka Live Score- गिल आउट
श्रीलंकाई स्पिनर डुनिथ वेललेज ने अपनी करिश्माई गेंद पर शुभमन गिल को बोल्ड कर भारत को पहला झटका दिया है. गिल 19 रन बनाकर आउट हुए. अब क्रीज पर कोहली और रोहित मौजूद हैं. 

भारत 80/1 (11.1 ओवर)
Sep 12, 2023 15:47 (IST)
India vs Sri Lanka Live Score: रोहित और गिल की तूफानी बल्लेबाजी
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अपना गियर बदल लिया है. खासकर रोहित तेज अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. रोहित  वनडे में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. 

भारत 65/0 (10 ओवर)
Sep 12, 2023 15:21 (IST)
India vs Sri Lanka Live: भारत की सधी हुई शुरुआत
रोहित और गिल संभल कर पारी की शुरुआत कर रहे हैं. बता दें कि भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. 

भारत 17/0 (4 ओवर)
Sep 12, 2023 15:02 (IST)
India Vs Sri Lanka Live: भारत की बल्लेबाजी शुरू
ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं. बता दें कि भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. 
Sep 12, 2023 14:40 (IST)
India vs Sri Lanka Live: भारतीय इलेवन में बदलाव
भारत (प्लेइंग XI): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

श्रीलंका (प्लेइंग XI): पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेललेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना

Sep 12, 2023 14:32 (IST)
India vs Sri Lanka Live- भारत ने जीता टॉस
श्रीलंका के खिलाफ भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. 
Sep 12, 2023 14:25 (IST)
India vs Sri Lanka Live- दोनों टीम इस प्रकार हैं
भारत टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, एक्सर पटेल , श्रेयस अय्यर, प्रिसिध कृष्णा, तिलक वर्मा

श्रीलंका टीम: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना, कुसल परेरा, बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन, दुशान हेमंथा

Sep 12, 2023 14:23 (IST)
India vs Sri Lanka Live: भारत-श्रीलंका के बीच सुपरहिट मुकाबला
India vs Sri Lanka Live: भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. भारत ने पिछले मैच में पाकिस्तान को हरा दिया था. ऐसे में इस मैच में भारत का आत्मविश्वास चरम पर होगा. वहीं, दूसरी ओर भारत लगातार दूसरे दिन मैच खेलने वाला है. ऐसे में देखना होगा कि क्या भारतीय टीम आज श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान के खिलाफ किए गए अपने पऱफॉर्मेंस को दोहरा पाएगा.. मैच तय समय पर शुरू हो सकता है. 
Featured Video Of The Day
Wayanad By-Election: पहले ही चुनाव में Priyanka Gandhi ने Rahul Gandhi को जीत के अंतर में छोड़ा पीछे
Topics mentioned in this article