श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज कब्जाने के बाद अब करोड़ों भारतीय फैंस का फोकस भी मोहाली में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच पर हो चला है. पहला टेस्ट मैच मार्च 4 से खेला जाएगा. और अब इस मैच को लेकर विराट कोहली (Virat Kohli) के प्रशंसकों में बहुत ही ज्यादा गुस्सा है. और अब यह गुस्सा सोशल मीडया पर फूटना शुरू हो गया है. सोमवार को विराट कोहली अलग-अलग हैशटैग के जरिए ट्विटर पर ट्रेंड करते रहे और इसके तहत उनके चाहने वाले बीसीसीआई पर भड़ास निकालते रहे.कारण यह है कि विराट के 100वें टेस्ट मैच का बंद स्टेडियम में आयोजन.
यह भी पढ़ें: पूर्व कोच रवि शास्त्री ने बतायी वजह, क्यों पैदा हुा ऋद्धिमान साहा और पत्रकार विवाद
वैसे काफी हद तक हैरानी की बात है कि जहा मोहाली में खेले जाने वाले इस पहले टेस्ट के लिए दर्शकों का स्टेडियम में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है तो वहीं बेंगलुरू में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए दर्शकों को स्टेडियम के भीतर आने की इजाजत दी गयी है. इसके पीछे बीसीसीआई का यह कहना रहा है कि पंजाब में हो रहे चुनाव के चलते सुरक्षा व्यवस्था का पूरी तरह सुनिश्चित न होने पाना इसके पीछे वजह रही, लेकिन यह बात करोड़ों फैंस के गले नहीं उतरी और अब ये प्रशंसक बीसीसीआई को जी भर कर कोस रहे हैं. सबूत आपके सामने है.
कमेंट देखिए आप, फैंस का नजरिया है यह
फैंस बीसीसीआई को उलहाने दे रहे हैं
कोहली के चाहने वालों के मन में बहुत ही पीड़ा है
यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर ने विराट सहित "तिलंगों" को दी मात, अब नजर इस पड़े रिकॉर्ड पर
शर्म करो बीसीसीआई..ऐसा हम नहीं, बल्कि लाखों फैंस कह रहे हैं
विराट के प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर अभियान भी चला दिया है
VIDEO: रो-HITMAN ने उत्तराधिकारी भी चुन लिया!