IND vs SL, 1st T20I: उमरान ने तूफानी स्पीड से किया लंकाई कप्तान को हैरान, सोशल मीडिया पर छाई मलिक की गति

India vs Sri Lanka 1st T20I: उमरान मलिक (Umran Malik) ने पहले टी20 में कोटे के 4 ओवरों में 27 रन देकर 2 विकेट चटकाए.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Ind vs Sl 1st T20I: पहले टी20 में उमरान मलिक की निकाली स्पीड के चर्चे खूब हो रहे हैं
नई दिल्ली:

श्रीलंका के खिलाफ वानखेड़े में मंगलवार को पहले टी20 में भारत ने दो रन से शानदार जीत दर्ज की, तो कई खिलाड़ियों ने प्रदर्शन से चर्चा बटोरी. बैटिंग में नाबाद तेज 41 रन बनाकर दीपक हूडा प्लेयर ऑफ द मैच बन गए, तो करियर का पहला मैच खेले शिवम मावी ने भी चार विकेट चटकाए, वहीं पारी का आखिरी ओवर फेंककर अक्षर पटेल की भी जमकर प्रशंसा हो रही है, लेकिन इन सबके बीच जम्मू एक्सप्रेस उमरान मलिक (Umran Malik's speed) ने भी वह असर छोड़ ही दिया, जिसके लिए वह जाने जाते हैं. और वह रही उनकी स्पीड. अपना दूसरा विकेट लेने से पहले तक उमरान (Umran Malik) का प्रदर्शन मिश्रित रहा था. जब वह आखिरी ओवरों में बॉलिंग के लिए आए, तो लंकाई कप्तान शनाका ने उमरान की एक स्लोअर-वन पर छक्का जड़ा, तो भारतीय फैंस चिंतित हो गए. लेकिन इसी ओवर की चौथी गेंद पर मलिक ने शनाका को चौंका दिया. दरअसल 17वें ओवर की जिस चौथी गेंद पर शनाका आउट हुए, वह मैच की सबसे तेज गेंद रही. जी हां, इस गेंद के साथ शनाका ने 155 किमी की रफ्तार का छुआ. मलिक ने यह कारनामा किया, तो यह देखते ही देखते सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया.

जयदेव उनादकट का रणजी ट्रॉफी में नया रिकॉर्ड, 89 साल के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने

“अगर आपको लगता है कि विराट या रोहित वर्ल्ड कप जिताएंगे तो ऐसा नहीं होने वाला”, कपिल देव का बड़ा बयान

दुनिया के बल्लेबाजों के लिए यह स्पीड चिंता का विषय है

मैच के हीरो वास्तव में उमरान भी रहे

Advertisement

उनके राज्य से जुड़े पत्रकार भी गौरव महसूस कर रहे हैं..और करें भी क्यों न

Advertisement

उनकी फ्रेंचाइजी भी गदगद है

Advertisement

अब तो करोड़ों भारतीयों की आंखों में यही सपना तैर रहा है

Advertisement

यह भी पढ़ें: 

“भारत के खिलाफ WTC Final जीतना न्यूजीलैंड के किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि”, इस स्टार गेंदबाज ने कहा

ऋषभ पंत के लिए टीम इंडिया का स्पेशल #GetWellSoon मैसेज, देखिए BCCI का ये इमोशनल Video

“अगर मैं फेल हुआ तो..”, फिर Yo-Yo टेस्ट अनिवार्य होने पर विराट कोहली का ये Video इंटरनेट पर छाया

IND vs Srilanka 1st T20I : प्लेइंग इलेवन को लेकर कंफ्यूजन, कौन लेगा रोहित -राहुल और विराट की जगह?

Featured Video Of The Day
Gaza में Israel के ताजा हमले में 23 की मौत, खाने-पीने को भी तरस रहे लोग | War