Ind vs Sl 1st T20I: "अब इस बार हम श्रीलंका को इस बात का अहसास कराएंगे", नए टी20 कप्तान हार्दिक ने दिया मेहमानों को चैलेंज

Ind vs Sri Lanka 1st T20I: नए साल की शुरुआत करते हुए टीम हार्दिक मुंबई में मंगलवार को पहले टी20 मुकाबले में श्रीलंका से भिड़ेगी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Ind vs Sl 1st T20I: हार्दिक पांड्या पहली बार बड़ी जिम्मेदारी संभालेंगे
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
टी20 सीरीज का आगाज मंगलवार से
श्रीलंका से पहले टी20 में होगी टक्कर
तीन मैचों की सीरीज के लिए हार्दिक एकदम जोश में
नई दिल्ली:

अब जबकि नया साल हार्दिक पांड्या (Hadrik Pandya) के लिए टी20 में कप्तानी लेकर आया है, तो उन्होंने अपने लक्ष्य भी बड़े कर दिए हैं और इशारों ही इशारों में सेलेक्टरों और साथियों को भी बता दिया है. हार्दिक का इस साल किसी भी फौरमेट में विश्व खिताब जीतना है. यह बात टी20 के नए भारतीय कप्तान ने श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को होने जा रहे पहले टी20 (1st T20I) मुकाबले की पूर्व संध्या पर कही. भारत इस सीरीज में स्टार बल्लेबाज रोहित और विराट कोहली के बिना मैदान पर उतरेगा. ये दोनों ही वनडे सीरीज में वापस लौटेंगे, जिसके साथ ही भारत की विश्व की तैयारियां शुरू हो जाएंगी. 

"आपने कैसी बेंच स्ट्रेंथ तैयार की है, जबकि भारत...", पूर्व कप्तान सलमान बट्ट पीसीबी पर बरसे

"मैं धोनी को टीम का मेंटर चाहती हूं," कुछ ऐसे रिएक्ट किया सोशल मीडिया ने  20 खिलाड़ियों के चयन पर

उन्होंने कहा कि हम सीरीज में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे और मुझे लगता है कि चीजें सही दिख रही हैं. पिछले साल गुजरात को आईपीएल का खिताब दिलाने वाले पांड्या ने कहा कि उनके कई सपने हैं, जो अभी भी पूरे होने बाकी हैं. गुजरा साल मेरे लिए एक जादुई साल रहा है. लेकिन आगे बढ़ने की दिशा में अभी बहुत कुछ हासिल करना अभी बाकी है. मैंने कुछ भी हासिल नहीं किया है. आने वाले सालों में कई विश्व कप आयोजित होने हैं. ऐसे में मेरा लक्ष्य विश्व कप जीतना रहेगा. 

Advertisement

पिछले साल एशिया कप में श्रीलंका के हाथों भारत यूएई में हार गया था, के सवाल पर हार्दिक बोले कि भारत में मेहमानों की राह आसान होने नहीं जा रही. यहां यहां चीजें दुरुस्त करने की ओर नहीं देख रहे हैं. हम इस बार अच्छी क्रिकेट खेलना चाहते है. और निश्चित तौर पर हम उन्हें यह एहसास कराएंगे कि वे इस बार भारत में हैं. नए टी-20 कप्तान ने दुर्घटना में घायल हुए विकेटकीपर ऋषभ पंत को तेजी से उबरने की शुभकामनाएं भी दीं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें:

जानिए साल 2022 की भारतीय क्रिकेट जगत की 12 बड़ी घटनाओं के बारे में, विराट रहे सबसे ज्यादा हिट

Advertisement

मुस्कुरा रहे हैं ऋषभ पंत, डीडीसीए के डायरेक्टर ने दी भारतीय क्रिकेटर को लेकर बड़ी अपडेट

VIDEO: पंत की कार के एक्सीडेंट की वजह सामने आ गई है. चैनल सब्सक्राइब करें

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire: भारत-PAK सीजफायर को राजी क्यों हुए? Donald Trump का खुलासा