IND vs SL 1st T20I: "यह तो टैलेंट की बर्बादी करने जैसा है", फैंस ने गंभीर के इस फैसले पर उठाई उंगली

Gautam Gamhir's mistake, SL vs IND 1st T20I: श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में आलोचक गंभीर के फैसलों को अलग-अलग नजर से देख रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Gautam Gambhir: गंभीर के हर बड़े फैसले पर आलोचकों की पैनी नजर रहेगी
नई दिल्ली:

श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को पल्लेकेले में तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हुआ, तो आम से लेकर खास तक के आकर्षण का केंद्र डगआउट में बैठे हुए नए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बने हुए थे. आलोचकों की तीखी नजरें गौतम के फैसलों पर थी. टॉस के समय वॉशिंगटन को बाहर बैठाने से गौतम की 'गंभीर' रणनीति सामने आई. बल्लेबाजों ने मिले पहले बल्लेबाजी के न्योते को दोनों हाथों से भुनाते हुए 213 का अच्छा स्कोर बनाया, लेकिन इसी दौरान गंभीर का एक ऐसे फैसला सामने आया, जो समीक्षकों सहित किसी को भी पसंद नहीं आया, तो वहीं फैंस ने तो इस फैसले पर उंगली उठा दी. 

और यह फैसला था लेफ्टी बल्लेबाज रिंकू सिंह से पहले रियान पराग को बैटिंग के लिए भेजना. रिंकू नंबर सात पर बैटिंग के लिए उतरे. निश्चित रूप से इस नंबर पर उन्हें खिलाना या न खिलाना एक जैसी बात है. नतीजा यह रहा कि असर उनकी बैटिंग पर भी पड़ा क्योंकि उनके हिस्से में न के बराबर ही गेंद आईं. जब वह बैटिंग के लिए उतरे, तो टीम इंडिया के हिस्से की 11 गेंद बाकी तीं. रिंकू सिर्फ दो ही गेंद खेलकर आउट हो गए. बहरहाल, कुल मिलाकर फैंस को यह फैसला बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. 

यह एक गंभीर प्रशंसक लगता है, जिसने बात बड़ी कही है. इस बात में बहुत ही ज्यादा दम है

खेलना तो चाहिए था...समर्थन पूरा मिल रहा है रिंकू को

इस फैन ने तो सवालों की झड़ी सी लगा दी है मानो

आप देखिए कि गंभीर का यह पहला ही मैच है, लेकिन फैंस बिल्कुल भी रियायत देने के लिए राजी नहीं हैं

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nitish Kumar ने 11 बागियों को दिखाया JDU से बाहर का रास्ता! RJD की बंपर लॉटरी? Bihar Election 2025